PDF File से Password Remove कैसे करें, Kaise Delete Karen, Kaise Hatayen, नमस्ते दोस्तों आज हम सीखेंगे की pdf file को unlock कैसे करें।
दोस्तों पीडीऍफ़ file को secure करने के लिए हम उसमे lock लगते है मगर हर बार जब भी उसे ओपन करते है तो पासवर्ड डालना पड़ता है। ऐसे में परेशान हो जाते हैं।
अगर आप नहीं चाहते है की बार बार password डालना पड़े तो आज हम Online internet से Mobile से पीडीऍफ़ फाइल के password को permanently remove करना सीखेंगे।
ये भी पढ़े
Pdf file को Unsecure कैसे करें in Hindi
दोस्तों पीडीऍफ़ फाइल लॉक किसी भी साईट से की जा सकटी हैं लेकिन अगर आपको password पता है तो आप उसे unlock किसी भी website से कर सकते है। जिसके बाद आपको बार-बार इस समस्या का सामान करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आपको इस बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है तो आप चिंता नहीं करें यहाँ पर मैं आपको बहुत ही छोटी से step में pdf password remove कैसे करें की जानकारी दूंगा तो चलिए शुरू करते है।
Bina Passoword Pdf Se Password /Lock kaise Hataye
फाइल से पासवर्ड हटाने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पासवर्ड निकाल सकते हैं ।
- सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र को ओपन करें और गूगल में टाइप करें अनलॉक पीडीएफ पहले या दूसरे नंबर की किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करें।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद choose file पर क्लिक करें। जिस फाइल का लॉक हटाना चाहते हैं उस फाइल को Select करें।
- दोस्तों फाइल अपलोड करने के बाद आपको Unlock Pdf पर क्लिक कर देना है।
- अगले Page में आपसे पीडीऍफ़ के पासवर्ड पूछेगा वो यहाँ इंटर करना हैं।
अगले में आपको Download Unlock PDFs पर क्लिक कर देना हैं। आपकी फाइल डाउनलोड हो जाएगी। इसके बाद आप बिना पासवर्ड लगाए ओपन कर सकते हैं।
conclusion
तो दोस्तों ये थी जानकारी pdf file unlock kaise kare अगर आप जानना चाहते है कि पीडीऍफ़ में पासवर्ड कैसे लगायें तो इसके बारे में पोस्ट आपको हमारे ब्लॉग पर मिल जायेगी।
दोस्तों अगर आपको इसमें किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम होती है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे
उमीद करता हूँ अब आपके सवाल pdf file se lock kaise nikale, file without password kaise unlock karen, file ka password kaise tode, File से Password Remove कैसे करें का समाधान आपको मिल गया होगा। अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके जरुर बताये और इसे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते है अगली पोस्ट में धन्यवाद।
ये भी पढ़े