बिना नंबर सेव किये व्हात्सप्प पर मेसेज कैसे करें, Whatsapp पर Number Saving किये बिना Message Send कैसे करें नमस्ते दोस्तों फिर से स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज मैं आपके लिए बड़ी ही मजेदार जानकारी लेकर आया की आप बिना नंबर डालें Whatsapp Message कैसे करें। जी हां बिल्कुल सही सुना है।
दोस्तों कई बार आपके पास ऐसे नंबर आते है जिनको Save करने की जरूरत नहीं होती है। वे No केवल Whatsapp पर जरुरी जानकारी, फोटो, डॉक्यूमेंट या कोई फाइल भेजने के लिए दिए जाते है। जिन्हें हम सेव कर लेते है।
मगर अब आपको किसी भी भी Whatsapp Number को मोबाइल के कांटेक्ट लिस्ट में सेव करने की जरूरत नहीं है।
आप डायरेक्ट बिना unsaved मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप से Text Message भेज सकते हैं क्योंकि दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमें तुरंत Message भेजना होता है
मगर में No डाले बिना व्यक्ति whatsapp में show नहीं होता और इस वजह से हम चैट नहीं कर पाते है। दूसरा ये की पहले Contact को Add करो Save करो फिर उसके बाद Message को भेजो तो ये बहुत सारे लफड़े होते हैं।
इन्हें भी पढ़े
Phone में Gmail से Contact कैसे Import करें
बिना Number save किये Whatsapp पर Message कैसे करें
दोस्तों आज की इस पोस्ट को पढने के बाद आपकी सभी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी क्योंकि यहाँ पर मैं आपको बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा। जिसके बाद आपको व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले किसी भी Message के लिए Contact Add करने की जरुर नहीं पड़ेगी।
यह पोस्ट बहुत ही छोटी सी है इसीलिए आपको इसको समझने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी और इसमें कोई लम्बा प्रोसेस भी नहीं है तो चलिए बिना समय गवाएं जानते हैं। Without Number Save Whatsapp Message Kaise Bheje
बिना Contact Add किये Whatsapp पर Message कैसे भेजे
- दोस्तों सबसे पहले अपने फोन पर ब्राउजर को ओपन करें
- अब browser में ये लिंक http://wa.me/91xxxxxxxxxx पेस्ट कर दें।
- अब आपको xxxxxxxxxx की जगह उस व्यक्ति का नंबर डालना है जिसे मेसेज भेजना चाहते है ।
- एक बात आपको बता दूँ http://wa.me/91 यहाँ तक आपको बदलाव नहीं करना है आपको 91 के बाद अगले व्यक्ति का Number डालना है और सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद आप whatsapp की website पर पहुँच जायेंगे।
- यहाँ आपको स्क्रीन पर Continue Chat लिखा हुआ आएगा। आपको Continue Chat पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने उस व्यक्ति का चैट बॉक्स ओपन हो जाएगा जिसे आप मेसेज भेजना चाहते है।
दोस्तों इस तरीके में भेजे गये मेसेज पूरी तरह से सुरक्षित होते है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप बिना किसी चिंता के इस तरीके का उपयोग कर सकते है क्योंकि व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म के द्वारा भेजे गए Message पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड होते हैं तो कैसा लगी आपको यहाँ पोस्ट, उम्मीद करता हूँ आपको जरुर पसंद आई होगी।
इस पोस्ट से हमने क्या सीखा
दोस्तों इस पोस्ट से हमने सीखा कि किसी भी नए कांटेक्ट को Add करने की जरूरत नहीं है। हम बिना ऐड के भी Message भेज सकते हैं। आशा करता हूं आपको मेरी पोस्ट बिना Number डाले Whatsapp पर Message कैसे करें) जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी ये जानकारी पता चले।
ये भी पढ़े