नमस्ते दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Pdf Page अलग अलग कैसे करें (How to Separate, Split Pdf File In Hindi)
दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि पीडीऍफ़ क्या है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े ताकि आपको इसकी पूरी जानकारी मिल सकें इसके लिए यहाँ क्लिक करें
दोस्तों पीडीऍफ़ फाइल का उपयोग निजी और सरकारी कार्यो में करते रहते है। प्राइवेट जॉब में इसी फॉर्मेट ने आपसे डॉक्यूमेंट और इनफार्मेशन मांगी या भेजी जाती है।
आज सभी जगह जरुरी जानकारी के लिए इस फाइल का इस्तेमाल किया जाता है। मगर कई बार हमारे पास ऐसी फाइल आ जाती है, जिसमे काफी सारे पेज होते है मगर उनमे से कुछ पेज ही हमारे काम के होते है जिसे हम काम में ले सकते है बाकि के पेज हमारे काम के नहीं होते है।
तो हमारे दिमाग में एक ही सवाल अत: है कि अब page alag kaise kare या Page Kaise Nikalete Hain क्योंकि हमे इस बारे में जानकारी नहीं होती है। इसलिए आप अपनी दिक्कत दूर नहीं कर पाते है।
Pdf Page कैसे separate करें
इन्टरनेट पर आपको काफी तरीके मिल जाते है। जिससे आप फाइल में जुड़े पेज को अलग कर सकते है और Software भी मिल जाते है मगर इनके लिए ये पैसे मांगते है जो हमारे पास नहीं है। हम यहाँ हमे केवल फ्री वाला तरीका अपनाएंगे।
मोबाइल पर भी आपको APP मिल जायेंगे। जिनमे अधिकतर काम नहीं करते है या फिर कई फॉर्मेट को ही Invalid बता देते है क्योंकि मेने एक एप का इस्तेमाल किया था जिसमे इस format को इनवैलिड बता दिया था इसलिए हमे अपना समय नहीं ख़राब करना है।
यहाँ केवल इन्टरनेट से पीडीऍफ़ के पेज को अलग करेंगे। ये तरीका बहुत ही आसान है जो आपको एक ही बारी में समझ आ जायेगा तो चलिए स्टेप by स्टेप जानते है पीडीऍफ़ से पेज कैसे निकालें।
PDF File का Password Remove कैसे करें (Unlock file Without Passwprd)
Mobile से Pdf के Page कैसे extract करें
दोस्तों आप चाहे Mobile इस्तेमाल कर रहे हो चाहे computer दोनों में एक ही तरीके से पेज को अलग अलग होंगे। आप निचे दी गई स्टेप को फॉलो करें।
- Google Open करें और टाइप करें Pdf Page split और सर्च करें।
- अब आपके सामने कई वेबसाइट आ जायेगी। जिनमे दो वेबसाइट सबसे अच्छी है। जिन पर मैंने लाल बॉर्डर बनाई है।
- इसमें से किस एक पर क्लिक करें, यहाँ में फर्स्ट वेबसाइट पर क्लिक कर देता हूँ।
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा। यहाँ आपको Select PDF File पर क्लिक करना है।
- अब जिस पीडीऍफ़ के पेज separate करना चाहते है,उसे सेलेक्ट करें।
- multiple pdf page की फाइल attached करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा। यहाँ आपको Extract Pages पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Split PDF पर क्लिक कर देना है।
- अगले पेज में Automatic Zip file डाउनलोड हो जायेगी। नहीं तो डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें।
- अब अपनी zip file को Extract करें।
- इसमें आपको पीडीऍफ़ के सभी पेज अलग अलग किये हुए मिल जायेंगे।
Short Process
- Search Pdf Split
- Open Website
- Click Select file
- Attached file
- Click Extract Page
- Click Split Pdf Page
- Extract Zip File
- See you Split Page
तो दोस्तों इस तरह से फाइल के पेज अलग कर सकते है। इसमें से आपको जिस पेज की जरूरत है, उसे रख ले और बाकी को आप डिलीट कर दीजिये।
Pdf File Ki Size Reduce /Compress Kaise Karen – Size Kam Kaise Kare
conclusion
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा की फाइल से पेज कैसे निकाले आप pc या android Phone में भी आपको यही प्रोसेस फॉलो करना हैं ।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Pdf से page कैसे निकले, पेज कैसे अलग करें (How to Split, Extract, Separate PDF Page in Mobile) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सकें तो मिलते है अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत।
ये भी पढ़े
- PDF File Par Password Lock Kaise Lagaye
- Android Phone से Delete Photo /Video को कैसे Recover करें – File और Document Restore करने के तरीके
- Mobile Se Ads Kaise Hatayen (How To Remove Ads From Phone On Screen)
- Laptop, Computer की Ram कितनी है कैसे Check करें (Computer Ram Check )
- Ek Mobile Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye (Two Whatsapp Install in One Phone)