नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका टेक्नो लखेरा में आज हम सीखेंगे कि Computer /Laptop में Window 10, 8, 7 Install कैसे करें – Window Kaise Dale
दोस्तों अगर आपको लगता है कि विंडो इंस्टॉल करना कोई बड़ा काम है या बहुत मुश्किल काम है तो आप गलत है। बल्कि यह बहुत ही आसान काम है और इस आसान काम का सर्विस सेंटर वाला 150 से ₹200 चार्ज कर लेता है।
पहले सभी सेटअप इंस्टॉल करने के लिए सभी CPU में DVD Writer लगे होते थे लेकिन अब वह जमाना गया जब सीडी के जरिए सेटअप इंस्टॉल किया जाता था। आज का जमाना Pendrive USB का है जो बाजार में आसानी से मिल जाती है और रही बात के सेटअप कि वह आपको इंटरनेट से मिल जाता है।
दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि how to install windows 10 from usb तो आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि Computer, Laptop, Desktop, Pc में ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कैसे करते है।
Laptop में 10 , 11 Window Install कैसे करें
दोस्तों अगर आपके कंप्यूटर में डीवीडी राइटर लगा हुआ है और आपके पास सीडी है तो आपको कुछ नहीं करना है। आप इस पोस्ट को कंटिन्यू पढ़ सकते है।
अगर आप पेन ड्राइव से इंस्टॉल करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि पेन ड्राइव से कैसे डालें तो इसके लिए सबसे पहले पेनड्राइव बूटेबल बनाना होगा। पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके और आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Pen drive Bootable कैसे बनाएं (how to make bootable pen drive In Hindi)
अगर आपके पास बूटेबल पेनड्राइव है या सीडी है तो आप आसानी इसे इंस्टॉल कर सकते हैं तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं Laptop Se Window Install Kaise Karen in Hindi
Phone से Laptop /Computer कैसे Conntect करें (Laptop Connect To Phone)
USB से Window 10, 8, 7 कैसे डालें ?
दोस्तों अगर आपके पास DVD Writer है तो CD लगायें। अगर LAPTOP को usb से boot करना चाहते है तो USB PENDRIVE लगायें। इसके बाद नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें।
अलग
- सबसे पहले सबसे पहले Bootable CD से या Pen drive को अपने Laptop या PC में लगायें और PC restart करे .
- जब pc restart होना शुरू हो जाये तो motherboard के हिसाब से boot key F12, या F2 को बार बार दबाना है। इससे से एक boot menu open होगा।
Note. आपको निचे पोपुलर कंपनी के boot key दिए है इनमे से जिस कंपनी का आपका मदर बोर्ड है उसे हिसाब से boot key press करें
Acer – F12
ASUS – F8
HP – ESC
Dell – F12
Toshiba – F12
Gigabyte – F12
Sony – F2
- अब आपके सामने एक बॉक्स open होगा उसमे 2 option मिलेंगे।
CD/DVD | |
USB/Pendrive |
- अगर आप CD से install कर रहे हो DVD पर click करें। अगर pendrive से कर रहे है तो USB Pend drive पर click करें।
- Pen Drive पर क्लिक करते ही Setup इनस्टॉल होना चालू हो जायेगा।
- अब आपको यहाँ आपको कुछ नहीं करना है बस Next पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको Install पर क्लिक कर देना है।
- अब आपसे Product key मागंगे। अगर है तो डालें वर्ना नीचे I don’t have Product Key पर क्लिक करें।
- इसके बाद ☑ i accept the license terms पर चेक मार्क करना है। और फिर Next पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Custom Install Window only (advance) पर क्लिक कर देना है।
Hard Disk Partition
- अगर आपकी हार्ड डिक्स नयी है तो आपको दो पार्टीशन बनाने होंगे ताकि एक पार्टीशन में आप इसे इंस्टॉल कर सकें और दूसरे पार्टीशन का उपयोग document, video, photo डालने की लिए कर सकें।
- New पर क्लिक करें 5 gb के लिए 500000 डालें और Apply पर क्लिक करें
- 100 GB रखना के लिए 100000 MB और 60 GB के लिए 60000 MB डालें।
- अगर आपके हार्ड डिक्स में पार्टीशन बने हुए हैं। तब इसमें आपको देखना होगा की आपकी विंडो पहले किस Partition में install थी। उसे फॉर्मेट करना होगा ताकि स्पेस बनाया जा सकें।
- अगर आपको नहीं पता है तो किसी भी खाली पार्टीशन पर click करें या किसी पार्टीशन को format करें। फिर उसे Select करें। इसके बाद Next पर click करें।
- इसके बाद आपकी Installation होना चालू हो जाएगी और फिर एक बार pc restart होगा।
- Restart होने के बाद Express setting पर click करे।
- इसके बाद आपके सामने Create an account for this pc का option आएगा।
- यहाँ pc के लिए username enter करे।
- अगर आप Computer पर password लगाना चाहते है तो पासवर्ड डालने नहीं तो इस option को छोड़ दीजिये।
- अब Next के button पर click करें।
- Congratulation आपकी विंडो इनस्टॉल Install हो चुकी है।
तो दोस्तों इस तरीके से आप pen drive से अपने कंप्यूटर या laptop में विंडो 7, 10 और 8 को इंस्टॉल कर सकते हैं। अब आपको भी पता चला गया हो window kaise dale। अगर आपको इसमें करने में कोई प्रोबेल्म आती है तो कमेंट जरुर करें ताकि आपकी प्रोबेल्म को सोल्वे करने में मदद कर सकें।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Computer /Laptop में Window 10, 8, 7 Install कैसे करें – Window Kaise Dale जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें धन्यवाद
ये भी पढ़े
PC में Folder /File कैसे Lock करें (how to lock folder in pc)
Very good
Nahi honrhi hai is trah