नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में और आज कि इस पोस्ट में हम जानेंगे Railway Station पर जाने के लिए Platform Ticket Online कैसे Book करें?
इंडियन रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे सेवा हैं, जिससे हर लाखों रोज सफ़र करते है। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी टिकट खरीदने में होती है क्योंकि भीड़ अधिक होने से या समय के आभाव के कारण हम कई बार प्लेटफार्म टिकेट नहीं खरीद पाते है। ऐसे में रिश्तेदारों के साथ जाकर उनको ट्रेन में बिठा नहीं पाते है और हमे मजबूरन स्टेशन के बहार से ही विदा करना पड़ता है।
यात्री को स्टेशन के टिकेट के कारण होने वाली परेशानी को देखते हुए। इंडियन रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन खरीदने की भी सुविधा दी है। इससे आपका काफी समय बचने वाला है।
दोस्तों क्या आप जानते हैं। जिस तरह से IRCTC इंडियन रेलवे की वेबसाइट से सीट टिकट बुक कर सकते हैं। ठीक उसी तरह से आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं।
पहले हम ये कागज का टिकट खिड़की से खरीद सकते थे। अब Online भी purchase कर सकते है। मगर कई लोगो को इसकी जानकारी नहीं होती है लेकिन इस पोस्ट को पढने के बाद आपको पता चल जायेगा।
अब आप ऑनलाइन भी प्लेटफार्म टिकेट खरीद सकते है इसलिए आपको टिकट काउंटर या टिकट घर पर जाने की जरूरत नहीं है तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे Online Platform Ticket Book kaise kare।
Online Platform Ticket Book कैसे करें
कृपया ध्यान दे
दोस्तों अगर आप टिकेट ऑनलाइन खरीदने जा रहे है तो रुकिए आप अपने घर से ये काम नहीं कर पायेंगे। इसके लिए आपका स्टेशन के एरिया में होना जरुरी है।
इसके साथ ही location के लिए GPS का ऑन होना जरुरी है। अगर आप इन सभी शर्तो को पूरा करते है तो नीचे दिए चरणों का पालन करें।
अपने लिए UTS Account Register करें
- इसके लिए आपके Android मोबाइल में UTS Mobile App होना चाहिए। ये आपको play store पर मिल जाएगा।
- इससे आप local train ticket भी book कर सके है।
- Play Store से Install करने के बाद इस app को ओपन करें।
- आपसे कुछ परमिशन मांगेगा। जिसे आपको allow करना है।
- अब आपको Register पर क्लिक कर देना है।
- अब इसमें कुछ बेसिक्स डिटेल्स भरनी है जैसे फोन नंबर, नाम, पासवर्ड, जेंडर और जन्म दिनांक आदि।
- इसके बाद I Accept the UTS पर क्लिक करके Register पर क्लिक करें।
- अब अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए मोबाइल पर आये OTP कोड भरें।
- आपका अकाउंट सफलतापूर्वक रजिस्टर हो चूका है।
IRCTC Boarding Station कैसे बदलें (Change Boarding Station in irctc)
अपना UTS Account Login करें
UTS अकाउंट लॉग इन करने के बाद नीचे दिए चरणों का पालन करें।
- अकाउंट रजिस्टर होने के बाद आप लॉगइन पेज आ जायेंगे।
- अब अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर अकाउंट लॉगइन करें।
- यहाँ आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। यहाँ Platform Ticket पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Book & Travel Paperless पर क्लिक करें।
- अब Station का नाम या कोड डालें।
- इसके बाद जितने लोग है उतने ticket सेलेक्ट करें।
- अब अपना payment type चुने
- इसके बाद Book Ticket पर क्लिक करें।
- आपका प्लाफोर्म टिकेट बुक हो गया है।
इस तरह से आप स्टेशन में जाने के लिए Without counter के mobile से platform टिकट कैसे खरीद सकते है।
Train की Live Location कैसे देखे ( Check Train Live Running Status In Hindi)