IRCTC Boarding Station कैसे बदलें ? Train Ka Boarding Station Kaise Change Kare

IRCTC Boarding Station कैसे बदलें (Change Boarding Station in irctc)

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा में आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा IRCTC Boarding Station कैसे बदलें ? दोस्त अगर आपने  ट्रेन की ticket book कर दी है मगर अचानक किसी वजह से आपको अपने प्लान में कुछ बदलाव करना पड़ रहा है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है।

आप अपने booked ticket से train को दूसरे station से भी पकड सकते है। ये जानकारी आपके लिए बहुत जरुरी है इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें। दोस्तों इंडियन रेलवे से हर दिन लाखों की संख्या में (Train passengers) रेल यात्रियों को अपने (Destination Address) गंतव्य पर पहुंचाती हैं। इसीलिए रेलवे यात्रा का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है।

इंडियन रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई नियम बना रखे हैं। जिसकी जानकारी अधिकतर लोगों को होती ही नहीं है क्या आप जानते है। ट्रेन टिकट बुकिंग करने क बाद भी आप Boarding Statinon Change कर सकते हैं। अगर आपको नहीं पता है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है।


ट्रेन बोर्डिंग स्टेशन क्या है ?


दोस्तों जब आपको टिकट बुक करते हैं तो जिस स्टेशन के लिए अपने टिकट बुक की है आपको उसी स्टेशन से ट्रेन पकड़नी पड़ती है। लेकिन इंडियन रेल की नई सुविधाओं में आप बोर्डिंग स्टेशन को बदल सकते हैं।

यदि किसी काम की वजह से train को निर्धारित station से पकड़ने में असर्मथ होते है तो अपनी ट्रेन किसी दूसरे स्टेशन से भी पकड़ सकते हैं। इसी सुविधाओं को बोर्डिंग स्टेशन चेंज कहते हैं यानी अपने मूल स्टेशन से बदलकर किसी नए स्टेशन से ट्रेन पकड़ना।

आईआरसीटीसी में ट्रेन टिकट कैसे कैंसिल करें (How To Cancel Train Ticket IRCTC in Hindi)


indian Railway boarding Rule In Hindi


किस स्थिति में बदला जा सकता है और इसके नियम क्या है जरुर पढ़े 

  • इस सुविधा को लाभ वही यात्री उठा सकते है। जिन्होंने अपना रेल टिकट ऑनलाइन बुक किया है।
  • ट्रैवेल एजेंट के माध्यम से टिकट बुक करवाने पर इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।
  • यात्री अपना बोर्डिंग स्टेशन यात्रा शुरू करने के 24 घंटे पहले बदल सकते हैं।
  • इसके केवल एक बार बदल सकते है दोबारा नहीं बदल सकते हैं।
  • यदि स्टेशन बिना बदले दूसरे स्टेशन से यात्रा करते हैं तो आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

Train का Boarding Station कैसे Change करें ?


दोस्तों आप ऑनलाइन, ऑफलाइन और टिकट काउंटर तीनों तरीकों से कर सकते हैं। इसकी जानकारी आईआरसीटीसी इंडियन रेलवे ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हेंडल पर भी दी है। जिसे आप नीचे देख सकते है।

irctc twitter handel


इस तरीके से Online Station Change करें ?


दोस्तों बुक किए हुए टिकट के स्टेशन के पॉइंट को बदलने के लिए नीचे बताए गए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले IRCTC की Website https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाएँ।
  • अब अपनी User  id और password डालकर account login करें।
  • इसके बाद My Account >> My Transactions >> Booked Ticket History पर जाएँ।
  • book की हुई ticket पर जाने के लिए Upcoming पर जाएँ।
  • अब जिस ticket का station change करना चाहते है। उस पर क्लिक करें।
  • अब एक नया window खुलेगा। यहाँ आपको सबसे नीचे जाना है।
  • यहाँ आपको कई आप्शन मिलेंगे। इसमें आपको Change Boarding Point पर क्लिक करना है।
  • अब आपको सभी station की list दिखाई देगी।
  • जिस नए station से train पकड़ना चाहते। उस station पर क्लिक करें।
  • अब एक Popup आएगा। इसमें आपको ok कर देना है।
  • इसके बाद आपके mobile पर स्टेशन सफलतापूर्वक बदलने का मेसेज प्राप्त मिलेगा।

आईआरसीटीसी ऐप में बोर्डिंग स्टेशन कैसे बदलें

  • सबसे पहले IRCTC App Install करें और Open करें।
  • इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • अब आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। इसमें आपको My Booking पर क्लिक करना है।
  • अब आपको फिर से My Booking पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Upcoming में booked सभी ticket दिखाई देंगे।
  • जिस ticket का station बदलना चाहते है, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके ticket की डिटेल खुल जायेगी।
  • अब आपको उपर कोने में … तीन बिंदु menu पर क्लिक करना है।
  • अब Change Boarding Point पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने सभी Station की list आ जाएगी।
  • जिस station से train पकड़ना चाहते है। उसे station को select करें।
  • अब Update Boarding Station पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक Popup box खुलेगा। इसमें आपको Confirm पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपका boarding station बदल जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप IRCTC Application से Station change कर सकते है लेकिन अगर अपना ticket, ticket counter से लिया है तो इसका अलग तरीका है जिसे हम आगे जानेंगे।

Train की Live Location कैसे देखे (How To Check Train Live Running Status In Hindi)


offline tickets Counter से Station कैसे बदले ?


ऑफलाइन टिकट से बोर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए नीचे दिए चरणों का पालने करें।

  • सबसे पहले irctc.in की website पर जाए। यहाँ more पर click करें फिर  counter ticket boarding station change पर क्लिक करें।
  •  यह फिर आप इस लिंक boarding station पर क्लिक करें आप सीधा station बदलने वाले page पर पहुँच जायेंगे।

change boarding station

  • पहले विकल्प में आपको Boarding Point change को चुनना है।
  • दूसरे विकल्प में ticket में PNR number डालना है।
  • तीसरे में train का number डालना है।
  • यहाँ आपको बड़े बड़े अक्षरों में दिए कैप्त्चा कोड डालना है।
  • इसके बाद Submit पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके mobile पर एक OTP आएगा। उसे अगले page में दिए enter otp में डाल देना है।
  • इसके बाद submit पर click कर देना है।
  • अब एक नया page खुलेगा यहाँ आपको boarding point के सामने station change का option मिल जाएगा। उस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने सभी station की list आ जायेगी।
  • अब आपको अपना New boarding station का चुनाव करना हैं। और फिर submit पर क्लिक कर देना है।
  • बधाई हो आपका station बदल चुका है।

तो दोस्तों इस तरह से आप काउंटर खिड़की से भी इसे बदल सकते है। मगर ये सब करने से पहले हमे इसके नियमो की जानकारी होनी चाहिए जो की आपको मैंने आपको उपर दी है।

Train का PNR Status Check कैसे करें (How to Check PNR Status of Train Ticket In Hindi)


conclusion


तो दोस्तों आज हमने सीखा ट्रेन का बोर्डिंग प्वाइंट कैसे चेंज करते हैं, बुकिंग करने के बाद अपना Station Kaise badle आशा करता हूं। यह सभी जानकारी आपको पता चल गई होगी।

अगर आपको इसमें किसी तरह की कोई परेशानी आती तो कमेंट करके जरूर बताएं। मुझे आपकी सहायता करने में बेहद खुशी होगी।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट IRCTC Boarding Station कैसे बदलें जरूर पसंद आई होगी। पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें ताकि लोगों को भी बोर्डिंग प्वाइंट कैसे चेंज करते हैं की जानकारी मिल सकें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें

Leave a Comment