नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक पर आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं Facebook Password Reset कैसे करें
दोस्तों यदि आप Facebook Password recovery करने की सोच रहे है तो रुकिए हो सकता है ये आपको क्रोम ब्राउज़र में में मिल जाएँ।
क्योंकि जब भी आप ब्राउज़र में fb id Login करते है तो उसमे save हो जाते हैं। जिन्हें आप कभी भी देख सकते हैं जिससे Reset या change करने की जरूरत नहीं होती है।
Google Chrome Browser में Save Password को कैसे देखें
दोस्तों पासवर्ड भूलने का एक ही कारण है कि हम बार-बार लॉगिन नहीं करते या फिर पासवर्ड ऐसे रख लेते हैं जो काफी लंबी और कठिन होते हैं।
अगर आपका पासवर्ड ज्यादा ही लम्बा और कठिन है तो उसे इस तरह से बनाएं जो आपको याद रहे या फिर उसे किसी नोटपैड में लिख कर रखिए ताकि भूल जाए तो उसमें देख सकें।
आज के टाइम में पासवर्ड भूलना आम हो गया है। इसका सबसे बड़ा एक ही कारण है कि आजकल के मोबाइल और सोशल मीडिया एडवांस हो गया है।
जिसमे एक बार पासवर्ड डालने के दूबारा लॉग इन करने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि वे सेव हो जाते है इसलिए आपकी fb automatic login हो जाती है।
दोस्तों अगर आप भी पासवर्ड भूल गए हैं और Reset करना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Facebook Password /Recover /Forgot Kaise Kare तो चलिए शुरू करते हैं।
Facebook Language कैसे Change करें
Facebook Password Reset कैसे करें
- सबसे पहले fb account के login पेज पर जाएँ।
- इसके बाद Login के नीचे Forgotten account पर क्लिक करें।
Enter Your Email Id और Phone Number
- अब Find Your Account का बॉक्स खुलेगा।
- इसमें अपनी Gmail id या Mobile Number डालें और Search पर क्लिक करें।
Send and Enter Code Verification Code
- अब यहाँ आपको Fb में Register फोन नंबर के आखरी के 2 अंक दिखाई देगा जो आपके facebook में Register नंबर होता हैं।
- अब आपको Continue पर क्लिक करना है।
- अब आपके मोबाइल में confirmation reset code आएगा। उसे अगले पेज में डाले और Contiune पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको नया पासवर्ड डालना है और Continue पर क्लिक करना है।
- बधाई हो आपका facebook account Recover हो चूका है।
तो दोस्तों इस तरह से password Forgot करके अपना account recovery कर सकते हैं।
Facebook Password कैसे Change करें In Hindi)
Without confirmation reset code के Account कैसे Recovery करें
दोस्तों वैसे तो फेसबुक ने अधिकारिक तौर पर कह दिया है की यदि आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का पता नहीं है तो फेसबुक आपको ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड नहीं भेज सकता है। इसके लिए आपके पास मोबाइल नंबर ईमेल आईडी होना बहुत जरूरी है।
दोस्तों चिंता नहीं करें यदि फेसबुक अकाउंट रिकवर करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी नहीं है तो नीचे दिए कुछ तरीको को अपनाने से आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पता लगाने में मदद मिलेगी।
Whatsapp Account में अपना Number Change कैसे करें, बिना Chat Delete कियें
दोस्तों की Facebook से अपनी प्रोफाइल खोजे
दोस्तों सभी की फेसबुक आईडी में अपने दोस्त जरूर जुड़े होते हैं। ऐसे में आप अपने दोस्तों की फेसबुक से अपनी प्रोफाइल को ढूंढने सकते है या ढूंढने के लिए बोल सकते है।
- जब आपकी प्रोफाइल में पहुंच जाएंगे तो ऊपर यूआरएल में आपकी मेल आईडी दिखाई देगी उसको कॉपी कर लेना है
- अब लॉगइन पैनल में यूजरनेम में पेस्ट कर देना है। इसके बाद Forgot पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपके मोबाइल के आखिरी के 2 अंक दिखाई देंगे। जिससे आप नंबर पहचान कर ये अंदाजा लगा सकते है कि कौनसा नंबर फेसबुक अकाउंट में जुड़ा हुआ है।
- जब आपको नंबर का पता चल जाएँ तो ऊपर बताए गए तरीके से आसानी से फेसबुक अकाउंट रिकवर करके पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
gmail का Password change /reset /Recover कैसे करे in Hindi
Chrome में Save Email id और Password देखें
दोस्तों यदि पहले आपने कभी क्रोम ब्राउज़र में फेसबुक आईडी लॉगइन करते समय पासवर्ड सेव किये है तो सेटिंग में जाकर आप ईमेल आईडी और पासवर्ड दोनों देख सकते हैं। इसके लिए नीचे दी आर्टिकल को पढ़ें। Google Chrome Browser में Save Password को कैसे देखें
पुराने फ़ोन में Facebook App खोलें
पहले जिस मोबाइल में आपने फेसबुक लॉगिन की थी। उसमें दोबारा से क्रोम ब्राउज़र फेसबुक पर जाए और अपना फेसबुक एप्लीकेशन install करके लॉग इन करके देखें।
यदि पासवर्ड और ईमेल आईडी आपकी जीमेल आईडी में सेव है तो ऑटोमेटिक email id और Password Facebook Web या फेसबुक ऐप के अंदर सेट हो जाएगी। जिससे आप अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड को देख सकते हैं।
बंद Phone से Facebook recovery कैसे करें
दोस्तों मोबाइल नंबर बंद होने पर कंपनी पुराने नंबर को नए नंबर से जारी कर देती है। ऐसे में उसे खरीदने वाला व्यक्ति ही उस सिम का मालिक होता।
अगर आपका नंबर बंद हो चुका है. लेकिन नंबर आपको मालूम है तो फेसबुक लॉगिन में अपना नंबर डालकर फ़ॉरगोट करें।
ऐसे में आपको ओटीपी उस व्यक्ति के मोबाइल पर जाएगा। जहां आप उससे रिक्वेस्ट करके ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद आपका अकाउंट आसानी से Reset या reocover हो जाएगा। इससे आप पासवर्ड चेंज कर सकते हैं
conclusion
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने फेसबुक अकाउंट को रिकवर करके उसका पासवर्ड चेंज कर सकता है।
जहां तक मुझे उम्मीद है। यहां बताए गए तरीकों से आपके फेसबुक अकाउंट recover होने के चांस बहुत ज्यादा है क्योंकि फेसबुक अकाउंट recover करने के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी होना बहुत जरूरी है।
जिसका तरीका मैंने आपको बता दिया है। इसमें ईमेल आईडी पता करने का जो तरीका बताया था। वह सबसे आसान है, उसमें लगभग आपका काम हो जाएगा।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Facebook Password Reset कैसे करें जरुर पसंद आई होगी। पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरूर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत