अपना Facebook Password कैसे Change करें ? Fb Ka Password Kaise Badle

अपना Facebook Password कैसे Change करें ? Fb Ka Password Kaise Badle

दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे अपना Facebook Password कैसे Change करें ? Fb Ka Password Kaise Badle

दोस्तों अगर आप भी अपने फेसबुक खाते के Password Change करना चाहते तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Facebook Passoword कैसे बदले की पूरी जानकारी देंगे।

दोस्तों पासवर्ड बदलने के कई कारण होते हैं। जैसे कई बार हम इसे बहुत ही बड़ा रख लेते हैं जो याद रखने या डालने में दिक्कत होती है तब हम इन्हें बदलने की सोचते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि कोई हमारे पासवर्ड देख लेता है, जिससे हम ये डर होता हैं कि कही वो हमारा अकाउंट हैक ना कर ले। शक के दायरे में होने पर भी हमें चेंज करना पड़ता हैं ।

एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जाता है कि समय समय पर इनमे बदलाव करते रहना चाहिए ताकि जो है हैकर होते वो आपके अकाउंट के हैक नहीं कर पते है। जिससे आपका खाता सुरक्षित होता है इसलिए लंबे समय तक एक ही पासवर्ड नहीं रखना चाहिए।

अगर आपको इस बारें में ज्यादा जानकारी नहीं जानते हैं तो आज इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आसानी से पता चल जाएगा कि अपना Facebook Password कैसे बदले

Phone में Font Style कैसे Change करें ? Mobile Ke Text Kaise Badle


Facebook  Password कैसे Change करें


दोस्तों यदि आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो इन्हें चेंज करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

facebook ke password kaise change karen

  • सबसे पहले अपने अकाउंट को लॉगिन करें।
  • इसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
  • अब एक बॉक्स ओपन होगा, इसमें आपको setting Setting and Privacy पर क्लिक करना है।
  • अब आपको फोटो के साथ कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें आपको How to keep your account secure पर क्लिक करना है।
  • अब एक बॉक्स खुलेगा, इसमें आपको Continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Change Password पर क्लिक करना है।
  • अब इस पेज में आप पासवर्ड बदल सकते है। सबसे पहले पुराने और फिर दो बार नए पासवर्ड डालें।
  • इसके बाद Save Changes पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना अकाउंट लॉग इन करके चेक करें।

तो दोस्तों इस तरह से आप कंप्यूटर लैपटॉप या पीसी पर फेसबुक के पासवर्ड बदल सकते हैं। चलिए अब जानते हैं एंड्राइड से कैसे बदले इसके बारें में जानकारी लेते हैं।

gmail का Password reset, Recover कैसे करे in Hindi


Mobile में Android Fb के Password कैसे बदलें


एंडॉयड मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर नीचे दे चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • अब ऊपर कोने में दी हुई 3 लाइन की छोटी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Privacy Shortcuts पर क्लिक करें।
  • अब Account Security पर जाए और Change Your Password क्लिक करें।
  • अब यहां पर अपने Old Passowrd डालें उसके बाद बाद New Password डालें।
  • अब Save Changes पर क्लिक करें।
  • अब आप फेसबुक लॉगिन करके देख सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह तब एंड्रॉयड फोन से अपनी फेसबुक आईडी के पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।


conclusion


तो दोस्तों इस तरीके से आप कंप्यूटर और मोबाइल का इस्तेमाल करके बड़े ही आसान तरीके सेअपनी FB id आईडी Update कर सकते हैं।

आशा करता हूं आपको यहां पर जितने भी स्टेप बतायें उसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई होगी। अगर परेशानी आये तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट अपना Facebook Password कैसे Change करें ? Fb Ka Password Kaise Badle जरूर पसंद आई होगी पसंद है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें तो मिलते हैं अगले पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment