नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा बहुत ही इस पोस्ट में हम जानेंगे Facebook Friend List कैसे Hide करें – friend kaise chupayen
दोस्तों अगर आप भी फेसबुक फ्रेंड छुपाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको FB friend list कैसे छुपायें के बारें में विस्तार से बताएँगे। ताकि आपकी fb id के दोस्तों किसी को दिखाई नहीं दें।
दोस्तों कोई भी फेसबुक यूजर किसी भी दूसरे fb यूजर के Account में फ्रेंड लिस्ट में ये पता लगा सकते हैं कि फला व्यक्ति कितने दोस्त बनाये हैं और कौन-कौन उसके फ्रेंड बने हुए हैं।
कई लोग दूसरे के अकाउंट में जाकर फ्रेंड लिस्ट चेक करते हैं और उन्हें रिक्वेस्ट भेज देते हैं जो कई लोगों को पसंद नहीं हैं क्योंकि हमारी फ्रेंड लिस्ट में हमारे रिश्तेदार भी होते हैं।
कुछ लोग अकाउंट या उस यूजर के बारे में पता करने के लिए भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं ताकि रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाने के बाद उस यूजर या अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। इसलिए कुछ लोग Friend List Private रखते हैं।
facebook profile को Lock कैसे करें (how to lock fb profile)
Facebook पर Friend को कैसे Hide करें
दोस्तों फेसबुक फ्रेंड लिस्ट हाइड करने के फीचर का इस्तेमाल सभी लोग नहीं करते हैं। केवल वही लोग करते हैं जो नहीं चाहते हैं कि किसी को पता लगे कि उनके कौन कौन से दोस्त बने हुए हैं।
दोस्तों अगर आप भी अपनी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट प्राइवेट रखना चाहते हैं और उन्हें किसी को दिखाना नहीं चाहते तो आज कि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे fb me Friend List Kaise chupayen
FB पर Friend List कैसे Hide करते है
यहाँ हम Android Facebook App, Desktop /Laptop /Pc और Basic दोनों के माध्यम से friend list hidden करने के तरीके जानेंगे। चलिए शुरू करते हैं। सबसे पहले Android Iphone और Ipad लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करते हैं।
Android /Iphone /Ipad
- सबसे पहले Fb App को खोलें।
- अब राईट साइड में बनी तीन लाइन पर क्लिक करें।
- अब थोडा नीचे जाएँ और Settings and privacy पर क्लिक करें फिर Setting पर जाएँ।
- पेज को Scroll down करेंगे तो आपको Audience and visibility का सेक्शन दिखाई देगा, इसमें आपको How people find and contact you पर क्लिक करना हैं।
- अब Who can see your friends list पर क्लिक करें।
- इसके बाद ∇ पर क्लिक करें और Only Me सेलेक्ट करें।
- fb friend list hide हो चुकी हैं।
Instagram को Facebook से कैसे Link करें
Desktop /Laptop /Pc
- सबसे पहले फेसबुक आईडी को खोलें।
- अब राईट साइड में बनी फेसबुक की प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
- इसके बाद Settings and privacy पर जाएँ और फिर Settings पर क्लिक करें।
- अब Privacy पर क्लिक करें।
- यहाँ थोडा नीचे जाने पर How people can find and contact you मिलेगा।
-
यहाँ आपको Who can see your friends list? के सामने बने Edit पर क्लिक करना हैं।
- आपको नीचे ∇ आइकॉन पर क्लिक करना हैं, इसमें आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगा। इनका मतलब क्या है वो जान लेते हैं।
Public :- सभी को दिखाई दे।
Friends :- केवल आपके दोस्तों को दिखाई दे।
Friends except :– जिन दोस्तों को चुना हैं उन्हें दिखाई नहीं दे।
Specific Friends :- जिन्हें चुना है केवल उन्हें ही दिखाई दे।
Only me :- केवल आप ही देख सकें।
- इसमें आपको :- Only Me करना हैं।
- बधाई हो आपकी Friend List Hidden हो चुकी हैं।
अब आपकी Fb के दोस्तों को कोई नहीं देख पायेगा। यदि आप फिर से Unhide करना चाहते हैं तो बताये गए विकल्प के अनुसार चुने आपके सभी दोस्त फिर से दिखाई देने लगेंगे।
Facebook Password कैसे Reset करें
Facebook Lite और Classic Mobile Browser
- राईट साइड में दी गई तीन लाइन पर क्लिक करें।
- Settings पर जाएँ।
- पेज को स्क्रॉल करें Audience and visibility में How people find and contact you सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Who can see your friends list? पर टैप करें।
- आपकी फ्रेंड लिस्ट छुपाने के लिए दिए गए अलग अलग विकल्प में से Only Me को चुनें।
Mutual Friend हाईड कैसे करें
दोस्तों Mutual friend हाईड करने की लिए आपको कुछ नहीं करना होता हैं क्योंकि जब आप Only Me विकल्प का चुनाव करते हैं तो उसमे आपके Mutual फ्रेंड भी छुप जाते हैं। जिन्हें आपके अलावा कोई नहीं देख पाता हैं ।
conclusion
दोस्तों आज की इस पोस्ट के मध्यम से हमने बहुत ही आसान और सरल भाषा में जाना कि Fb से friend List कैसे छुपायें, Facebook me Friend List Hide Karne Tarika क्या हैं।
आशा है की आपको बताई गई सभी स्टेप्स आसानी से समझ आ गई होगी। अगर फिर इसमें आपको कोई दिक्कत आती हैं तो इसका विडियो भी आपको जल्दी उपलब्ध करवा देंगे। ताकि आपकी बेहतर सहायता कर सकें।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Facebook पर Friend को कैसे Hide करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें