Instagram Account को Facebook id से कैसे Link करें आसानी से

Instagram को Facebook से Link कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज हम इस पोस्ट में पता करेंगे कि Instagram Account को Facebook id से कैसे Link करें आसानी से 

वर्तमान में इंस्टाग्राम और फेसबुक बेहद चर्चित सोशल मीडिया network बन चुके हैं। जिसके माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैआजकल के नौजवान युवक युवतीओं को सोशल मीडिया पर फोटो और पोस्ट को पब्लिश करने के साथ अपने रील बनाने का बहुत शौक है।

अधिकतर लोगो के अकाउंट इन्स्ताग्राम पर है पर वे अब फेसबुक से जुड़ना चाहते है। लेकिन उनको उस बारे में पता नहीं होता है लेकिन  इस पोस्ट को पढने के बाद आपको इस बारे में जानकारी हो जायेगी।

दोस्तों आप बिना किसी इनफार्मेशन डालें fb में लॉग इन कर सकते है क्योंकि इंस्टाग्राम से आपका fb account जुड़ जाता है और इसके लिए आपको बस एक मिनट का समय लगता है तो चलिए शुरू करते है और जानते है facebook ko instagram Se Kaise link Karen


Instagram को Facebook से कैसे Link करें


दोस्तों इंस्टाग्राम को फेसबुक से कनेक्ट करने के लिए नीचे दिए गये चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • इसके बाद नीचे अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • अब ऊपर राइट साइड में दी हुई ☰ तीन लाइन के मेनू पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Setting के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब थोड़ा पेज को इस स्क्रॉल करें और नीचे Account Center पर क्लिक करें।
  • अब यहां आपको Add Facebook Account का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Continue पर टैप करें
  • अब यहाँ Yes, Finish Setup पर क्लिक करें
  • इन्स्ताग्राम फेसबुक से लिंक हो चूका है

तो दोस्तों इस तरह से आप फेसबुक खाते को लिंक कर सकते है अब जानते है ब्राउज़र के माध्यम से अपने फेसबुक को इन्स्ताग्राम खाते से कैसे जोड़ते हैं

Private Insta Account Ki Profile, Photo View Karne Ke Best Tarike


Browser Instagram Link To Facebook


दोस्तों यदि आप ब्राउज़र से इन्स्ताग्राम का इस्तेमाल करते है तो आपको नीचे दिए चरणों का पालन करना है

  • सबसे पहले मोबाइल ब्राउज़र में insta account login करें
  • अब अपने खाते में नीचे प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें
  • इसके बाद उपर लेफ्ट साइड में उपर कोने में बनी Setting की चकरी पर क्लिक करें
  • अब कुछ विकल्प छोड़कर नीचे दिए Accounts Center पर क्लिक करें

अब यहाँ आपको वही सब स्टेप फॉलो करनी है जो उपर बताई है ये शायद आपको बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये आप पहले ही जान चुके है तो इस तरह fb को लिंक किया जाता हैं

Short step

  • Login Account
  • click Profile Photo
  • Go to Setting
  • click Account Center
  • Add Fb Account
  • Continue
  • Yes, Finish Setup
  • Linking Sucessful

Instagram का Password Change कैसे करें 


Computer, Laptop से Instagram को Facebook से कैसे Connect करें 


दोस्तों यदि आप Pc या  Desktop का इस्तेमाल करते है तो बड़ी आसानी से फेसबुक से जुड़ सकते है बस इसके लिए आपको नीचे दी गई छोटी से स्टेप को फॉलो करना है

  • सबसे पहले अपने Chrome Browser में इन्स्ताग्राम खाते को खोलें
  • अब खाते के डैशबोर्ड में लेफ्ट साइड में प्रोफाइल फोटो को नीचे  ☰ तीन लाइन मेनू पर क्लिक करें
  • अब एक बॉक्स ओपन होगा, इसमें आपको Setting पर क्लिक करना हैं
  • इसके बाद आप Edit Profile के सेक्शन में आ जायेंगे, यहाँ आपको सबसे नीचें Accounts Center नाम के विकल्प पर क्लिक करना हैं
  • अब Add Account पर जाएँ और फिर Add Facebook Account पर क्लिक करें। 
  • अब Contiune as पर क्लिक करें और फिर से Contiune पर क्लिक करें
  • अब Yes, Finish Setup पर क्लिक करके स्टेप कम्पलीट करें
  • आपका account facebook से connect हो गया हैं

Fb Business page को Instagram से कैसे जोड़े

fb Business page को connect करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स का अनुसरण करें

  • Go to your Instagram profile.
  • Select Edit profile.
  • Under Public business information, Select Page.
  • Tap Create Facebook Page or Connect an existing Page.
  • Choose a Page from your Pages that you’d like to connect to or select Create a new Facebook Page.
  • Tap Done after you’ve selected a Page or created a new Page.

तो इस तरह से आप fb business page को जोड़ सकते हैं

Instagram से Facebook Account Remove कैसे करें ?

दोस्तों यदि आप जानना चाहते है कि अपना facebook account कैसे हटायें तो इसके लिए नीचे दिए चरणों का पालन करें

  • आपको उपर बताई गई स्टेप को फॉलो करते हुए  Accounts Center तक आना हैं
  • इसके बाद Accounts Center पर क्लिक करना है, यहाँ Account के विकल्प पर क्लिक करना हैं
  • अब आपको अपने Fb Account पर Remove का आप्शन मिल जाएगा
  • इसमें आपको remove पर क्लिक कर देना है आपका खता facebook से Disconnect हो जाएगा

Account remove करने का तरीका App, Computer, Laptop और Browser सभी में एक जैसा रहेगा तो आपको परेशान होने की जरुर नहीं है ये बहुत आसान है

 


conclusion


आज की इस पोस्ट में हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा कि इंस्टाग्राम को फेसबुक अकाउंट से कैसे लिंक करते हैं, कैसे जोड़ते हैं या कैसे कनेक्ट करते हैं

दोस्तों यहां पर मैंने आपको जो भी स्टेप बताइ वो आपको बिना किसी परेशानी के समझ आ गई होगी हमें किसी तरह की कोई समस्या आती है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं आपकी सहायता करने के लिए तत्पर है

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Instagram को Facebook से कैसे Link करें कैसे जोड़े (How To Link Instagram to Facebook In Hindi) जरूर पसंद आई होगी पसंद आए तो उसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले तो मिलते हैं अगले पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment