नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका फिर से हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Instagram Post Story में Music Song कैसे Add करें
इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर्स का भंडार है। यहाँ हर रोज करोडो की संख्या में रील, स्टोरी और पोस्ट शेयर की जाती है। लोग Instagram पर पोस्ट को आकर्षक बनाने के लिए Filter, Stylish Text, Stecker लगाकर Editing करते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग देखे और उन्हें follower करें।
यदि आप इंस्टाग्राम के नए यूजर है या आपको नहीं पता है की पोस्ट और स्टोरी में गाना कैसे डालें तो आज इस पोस्ट में हम तीन जानकारी देंगे Instagram Story में Music कैसे Add करें।
Instagram Post में Music Add कैसे करें
Instagram App से Reel बनाने के लिए किसी भी Photo, Picture, Video, Story में गाना सकते हैं। अपने instagram Account की पोस्ट की Image में गाना डालने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले इंस्टाग्राम एप को खोलें।
- इसके बाद निचे आइकॉन पर क्लिक करें और Post विकल्प पर जाएँ।
- गाना लगाने के लिए आपको केवल एक ही फोटो लेना होगा। अगर multiple picture लेते है तो गाना नहीं जोड़ पायेंगे, इसलिए Gallery से एक Photo चुने और फिर → ऊपर तीर के आइकॉन पर क्लिक करके नेक्स्ट करें।
- Filter और Edit से फोटो एडिट करें और फिर → तीर पर क्लिक करके नेक्स्ट करें।
- अगली विंडो में आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Add Music पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद Instagram Music /song store open हो जायेंगा।
- अब अपने अपने पसंदीदा गाने को सर्च करें और उस पर क्लिक करें।
- आपका म्यूजिक photo post में जुड़ जाएगा साथ ही आप गाने के जिस बोल को फोटो पर सेट करना चाहते है, उसे सेट करें।
- इसके बाद उपर √ राईट के आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद फिर से राईट के टिक √ पर क्लिक करें।
- बधाई हो आपकी पोस्ट Publish हो गई हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप इंस्टाग्राम की पोस्ट में म्यूजिक जोड़ सकते हैं। अब हम जानेंगे की अपने instagram story me gana lagayen
Instagram Live कैसे करें (How To Go On Live In Hindi)
Instagram Story में Song कैसे Add करें
Insta story में Song डालने के लिए निचे बताई गई आसान सी स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपना इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करें।
- एप में नीचे प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब नीचें स्वाईप करके या क्लिक करके Story को चुनें।
- अब आपका कैमरा ओपन हो जाएगा। पहले एनिमेटेड इफ़ेक्ट सेट करें।
- इसके बाद गैलरी से फोटो चुने या विडियो बनाने के लिए बड़े बटन पर अपनी ऊँगली को दबाएँ रखें और विडियो बनायें।
- गाना लगाने के लिए उपर स्टीकर पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको music के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
- For You से Instagram music store से गाना ले सकते है। Browse से अपने मोबाइल की गैलरी से Song चुन सकते हैं।
- अगली विंडो में आप अपने गाने के पसंदीदा बोल या हिस्से को चुने और Done करें।
- अगले पेज में आपको कुछ नहीं करना हैं बस एरो > पर क्लिक करें।
- यदि आप सभी को विडियो स्टोरी दिखाना चाहते हैं तो Your Story चुनें। यदि Close Friend को दिखाना चाहते है तो विशेष दोस्तों को चुने और Sharen पर क्लिक करें।
- बधाई हो आपकी Instagram post story पब्लिश हो गई हैं।
Instagram को Facebook से कैसे Link करें (How To Link to Facebook)
how to add link to instagram story
- इंस्टाग्राम एप खोलें।
- कोई भी फोटो या विडियो सेलेक्ट करें।
- स्टीकर पर क्लिक करें।
- लिंक स्टीकर पर क्लिक करें।
- अपने blog या Website का Link डालें।
तो दोस्तों इस तरह से Instagram post story में link add किया जाता हैं।
Private Instagram Account Ki Profile, Photo View Karne Ke Best Tarike
conclusion
दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हमे 3 चीजों का पता किया how to add Mp3 Song in Instagram reel and Video , How to add Website, Blog link in Instagram
आशा है की आपको मेरे द्वारा बताई गई सभी स्टेप्स आसानी से समझ आ गई होगी। अगर इसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो आपको विडियो जल्दी ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Instagram Post Story में Music Song कैसे Add करें जरुर पसंद आयी होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें