Oppo में Apps Hide कैसे करें – oppo me app kaise chupayen

Oppo में Apps Hide कैसे करें - app kaise chupayen

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा में और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Oppo में Apps Hide कैसे करें – oppo me app kaise chupayen

दोस्तों एंड्राइड में एप हाइड करने से संबंधित कई पोस्ट हम लिख चुके हैं। जिनमें रियल मी, रेडमी, आईफोन और सैमसंग फ़ोन शामिल है। लेकिन यदि आपका मोबाइल ओप्पो का है तो आज की यह पोस्ट ओप्पो मोबाइल यूजर के लिए लिखी गई है।

दोस्तों यह बात तो हम सभी जानते हैं कि एप क्यों छुपाते हैं। सीधी सी बात है। हमारी पर्सनल एप्लीकेशन जैसे; व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक में प्राइवेट चैट और फोटो होती है।

जिसे हम किसी को दिखाने नहीं चाहते हैं। इसके अलावा कई एप्लीकेशन में महत्वपूर्ण दस्तवेज होते हैं जिसे गोपनीय रखना जरूरी होता है।

अगर आपके ओप्पो मोबाइल में भी है कई महत्वपूर्ण एप्लीकेशन है। जिसे आप हाइड करने का तरीका सोच रहे तो इस पोस्ट में हम एप्लीकेशन से और Without App Hide Kaise Karen के बारे में जानकारी लेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।


Oppo में Apps Hide कैसे करें ?


फ्रेंड्स ओप्पो मोबाइल में ऐप छुपाने या हाइड करने के लिए नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें

  • सबसे पहले ओप्पो मोबाइल की setting सेटिंग में जाएँ
  • इसके बाद Privacy के आप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद प्राइवेसी प्रोटेक्शन सेक्शन में App Lock और App Hide का आप्शन मिलेगा अगर ये आप्शन नहीं मिलता हैं तो App Lock में जाएँ बाकि आपको App Hide पर क्लिक करना हैं
  • अब आपके सामने सभी एप की लिस्ट आ जायेगी, इसमें जिस एप को हाईड करना चाहते हैं, उसे एप के सामने बने बटन पर क्लिक करके ऑन करें
  • पहली बार जब किसी एप को हाईड करेंगे तो आपको Set a Privacy Password Fist का बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको Setting पर क्लिक करना हैं
  • इसके बाद अगले पेज में 6 अंको का Password डालें और Use पर क्लिक करें इसके बाद Confirm करने के लिए 6 अंको का वही पासवर्ड डालें और right राईट पर क्लिक करें
  • इसके बाद Set Access Code करना हैं ताकि आप छुपायें हुए ऐप को देख सकें Access Code आपको #1245# इस तरह से बनाना हैं और फिर  right राईट पर क्लिक करें और Done करें
  • दोस्तों इसके बाद आपके ओप्पो मोबाइल की होम स्क्रीन से एप छुप जाएगी

Redmi में Apps कैसे Hide करें ? mi ke phone me application kaise chupayen


दूसरा तरीका


अगर उपर बताये गए तरीके के हिसाब से आप्शन नहीं मिल रहा हैं तो आप इन आप्शन को चेक करें

  • सबसे पहले Settings में जाएँ
  • इसके बाद Security में App Lock पर क्लिक करें
  • अब अपना पासवर्ड सेट करें
  • इसके उस एप को चुने जिसे home Screen से छुपाना चाहते हैं
  • अब यहाँ आपको enable password Verification के सामने दिए बटन को चालू कर देना हैं
  • अब Hide Home Screen Icons के समाने दिए बटन को ऑन करें और फिर Set Access Number क्लिक करें ताकि आप अपने हाईड किये हुए एप को वापस देख सकें
  • इसके लिए संख्या ‘#’ से शुरू और समाप्त होनी चाहिए इस तरह #12545# इसमें एक से लेकर सोलह तक सेट कर सकते हैं
  • एक्सेस नंबर सेट करने के बाद, ‘Done‘ पर टैप करें। इसके बाद आपके स्मार्टफोन से ऐप्स हाइड हो जाएंगे।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Oppo me App Chupayen चलिए अब जान लेते हैं छुपायें हुए एप्लीकेशन को वापस unhide कैसे करें

Realme में Apps को कैसे छुपायें करें 


Apps Unhide कैसे करें


  • सबसे पहले अपने मोबाइल के कॉल डायलर में जाएँ
  • अब यहाँ #12545# डालें और कॉल की दबाएँ आपकी एप दिखाई देंगे लगेगी

निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने Without third party की सहायता से Oppo Phone me App Hide Karne Ka Tarika सीखा जो आपको जरुर पसंद आया होगा

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Oppo में Apps Hide कैसे करें – oppo me app kaise chupayen जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंदी जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment