नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे instagram app lock कैसे करें – instagram par Password kaise lagayen
दोस्तों इससे पहले वाली पोस्ट में हमने जाना था कि Instagram App Hide Kaise Karen और इस पोस्ट में हम जानेंगे एंड्राइड या आईफोन में इंस्टाग्राम एप लॉक कैसे करें
कभी कभी हमारे दोस्त इंटरनेट चलाने या फोन देखने के लिए मांग लेते हैं तो वह कई बार इंस्टाग्राम को ओपन कर लेते हैं, जिसमे पर्सनल चैट, फोटो या वीडियो देखने लग जाते हैं जो हम बिल्कुल नहीं चाहते हैं।
यदि आप भी अपने इंस्टाग्राम की पर्सनल फोटो, वीडियो और चैट को देखने से बचाना चाहते हैं तो आप इसे को लॉक कर सकते हैं। जिसके बाद भी बिना पासवर्ड लगाए आपका एप को नहीं खोल पायेगा पाएगा।
अगर आपको Instagram par Lock lagane ka tarika नहीं मालूम हैं तो इस इस पोस्ट में Android और iphone में Instagram app ko kaise Lock karen को स्टेप by स्टेप बताया हैं।
Instagram app को कैसे Lock करें
रेड्मी में इंस्टाग्राम कैसे लॉक करते हैं
- सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएँ।
- सेटिंग में Apps के आप्शन में जाए और App lock पर क्लिक करें या उपर दिए सर्च में App Lock टाइप करें।
- इसके बाद App Lock Feature को Turn On करें और Pattern lock create करें। फिर Next पर क्लिक करें।
- अगले पेज में Add पर क्लिक करें। यहाँ Instagram पर लॉक लगा हुआ मिल जाएगा। अगर नहीं मिले तो Use App Lock पर क्लिक करें।
- अगली विंडो में आपको सभी एप की दिखाई देगी, इसमें Instagram एप पर जाए और सामने बने हुए बटन को पर क्लिक करें। Instagram app lock हो जाएगा।
- अगर आप चाहे तो यहाँ Fingerprint Protection भी activate कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपनी Instagram application Protect लगा सकते हैं चलिए अब जानते हैं Vivo में इंस्टाग्राम कैसे Protect करें।
Background Running Apps को Stop कैसे करें (how to stop app running in background)
विवो में लॉक कैसे लगायें
- सबसे पहले अपने विवो मोबाइल की सेटिंग में जाएँ।
- सेटिंग में Fingerprint, face and password के आप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहाँ आपको privacy and app encryption पर क्लिक करना हैं। अगर ये आप्शन यहाँ नहीं मिलता हैं तो आप main Setting में जाएँ और Search में privacy and app encryption टाइप करें।
- privacy and app encryption में जाने के बाद आपको 6 डिजिट का नया Password Set कर लेना हैं। आप चाहे तो Password Option पर क्लिक करके 4 डिजिट या pattern लॉक भी लगा सकते हैं।
- पासवर्ड सेट करने के बाद आपको Security Question और Answer set कर लेना हैं और finish पर टैप कर देना हैं।
- अगली विंडो में App encryption पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको यह सभी एप दिखाई देगी, इसमें आपको Instagram पर जाना हैं और सामने बने बटन को ऑन कर देना हैं। आपका इंस्टाग्राम लॉक हो जाएगा।
- unlock करने के लिए यही पर आना हैं और App encryption के उपर दिए Disable Privacy Password पर क्लिक कर देना हैं। एप अनलॉक हो जायेगी।
रियलमी में इंस्टाग्राम पर प्रोटेक्शन कैसे लगायें ?
- मोबाइल की Settings में जाएँ।
- सेटिंग में Search करें “App lock”
- इसके बाद सर्च रिजल्ट में App lock पर क्लिक करें।
- अब privacy password set करें।
- यहाँ अपना ऐप लॉक करें।
सैमसंग में इंस्टाग्राम पर पासवर्ड लगायें
- सबसे पहले सेटिंग में जाएँ।
- इसके बाद सेटिंग में आपको Advance Feature का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- Advance Feature में आपको Lock and Mask App का आप्शन मिलेगा। अगर ये आप्शन नहीं मिलता हैं तो आपको मोबाइल में सैमसंग स्टोर से S Secure का App इनस्टॉल करना हैं और ये samsung का ऑफिसियल एप।
- फोन में S Secure इनस्टॉल करने के बाद Lock and Mask App का आ जाएगा। उसे ओपन करें।
- S Secure फीचर off मिलेगा, इसे आपको on कर देना हैं।
- इसके बाद आपको Pattern, pin या Password का आप्शन मिलेगा। इसमें आपको जो पसंद हैं उस लॉक को चुने।
- Password चुनने के बाद नया पैटर्न या पासवर्ड सेट करें और Continue करें।
- अब यहाँ Lock Apps पर क्लिक करें और फिर उपर दिए Add पर क्लिक करें।
- अब आपको सभी एप दिखाई देगी, इसमें आपको इंस्टाग्राम पर आना हैं और पास बने गोल बटन पर क्लिक कर देना हैं और done करना हैं।
- इसके बाद इंस्टाग्राम एप लॉक हो जायेगी। जिसे बिना पासवर्ड लगायें कोई नहीं खोल पायेगा।
iphone Me Instagram Par password Kaise Lagayen
दोस्तों ये तरीका काफी आसान हैं बस आपको नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो करना हैं।
- अपने आईफोन की Setting खोलें।
- सेटिंग में Screen Time पर टैप करें।
- इसके बाद Screen time password create करके set करें।
- अब Content & Privacy Restrictions पर टैप करें।
- इसके बाद Content & Privacy Restrictions के सामने बने बटन को ऑन करें।
- अब content Restrictions पर क्लिक करें।
- इसके बाद सभी ऐप दिखाई देगी, जिसमे आपको इंस्टाग्राम पर जाना हैं और उसके सामने बने बटन ऑन कर दें।
- टॉगल बटन को चालू करने के बाद इंस्टाग्राम ऐप लॉक हो जायेगी।
Windows 10 पर Apps को कैसे Uninstall करें ? (how to uninstall Software on windows 10 in Hindi)
Best App Locker For Android
- LEO Privacy Guard:
- CM Security AppLock AntiVirus:
- Hotspot Shield Privacy App Lock:
- AppLock FingerPrint:
दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने वीवो, सैमसंग, आईफोन, ओप्पो और रियल मी फोन में इंस्टाग्राम ऐप पर लॉक कैसे लगाएं को विस्तार से समझा
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट instagram app lock कैसे करें – instagram par Password kaise lagayen जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो उसे अपने दोस्तों के साथ जो शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत
ये भी पढ़ें