macbook pro computer को reset या format कैसे करें ?

Macbook Reset कैसे करें computer format kaise kare

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर आज कि इस पोस्ट में हम जानेंगे कि macbook Pro को reset कैसे करें ? mac pc की Setting कैसे Restore करते हैं 

अगर काफी एप्लीकेशन इंस्टॉल करने की वजह से या वायरस की वजह से यह आपका computer सही तरीके से कम नहीं कर रहा है या धीरे चल रहा हैं तो आप इसे रिसेट कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप अपने सिस्टम को किसी दूसरे को बेच रहे हैं, तब जरूरी है कि आप अपने सिस्टम को रिस्टोर कर दे ताकि उसमें मौजूद सभी डाटा डिलीट हो जाए और अगले व्यक्ति को  पहले से नया साफ-सुथरा मैकबुक मिल जाए।

किसी भी कारण से आप अपने सिस्टम को फॉर्मेट कर रहे हैं तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि सिस्टम का पूरा बैकअप किसी दूसरी ड्राइव में या कंप्यूटर में सेव कर लिया गया हैं।

अगर आप अपने सिस्टम को फॉर्मेट करना चाहते हैं लेकिन नहीं पता है कि Setting से Format कैसे करें तो इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही आसान तरीके से बताएंगे कि Mac book ko Reset Kaise karen


macbook Pro को reset कैसे करें ?


 मैक सिस्टम को रिस्टोर करने के कई तरीके इसमें आपके लिए जो सबसे आसान हैं, उसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि कई बार रिसेट करने में भी दिक्कत आती हैं तो दूसरा तरीका अपनाया जा सकता हैं। नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।


macOS Ventura को Factory Setting पर कैसे Reset करें


  • अपने सिस्टम की स्क्रीन में सबसे उपर Finder के पास Apple icon पर क्लिक करें, इसके बाद System Setting पर टैप करें।
  • अब एक साइड बार ओपन होगा, इसमें General पर क्लिक करें, इसके बाद General के सेक्शन में Transfer or Reset पर क्लिक करें।
  • अब इस सेक्शन में Erase All Content and Setting पर क्लिक करें और फिर कंप्यूटर के लॉग इन पासवर्ड डालें और Unlock पर क्लिक करें।
  • Erase All Content and Setting की अगली विंडो में Continue पर क्लिक करें, इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
  • अब Sign Out के सेक्शन में apple id के पासवर्ड डालें और Continue करें, और फिर Erase All Content and Setting पर क्लिक करें।
  • अब आपका pc बंद हो जाएगा और फिर आटोमेटिक चालू हो जाएगा, एक स्क्रीन ओपन होगी, जिसमें Restart और Reset के दो आप्शन मिलेंगे।
  • इसके लिए पहले अपने कंप्यूटर को wifi या किसी भी इन्टरनेट डिवाइस से जोड़े जिसके कुछ समय बाद reset का आप्शन चालू  हो जाये तो उसे पर क्लिक करें।
  •  ऐसा करते ही आपका सिस्टम restore/format और Factory reset हो जाएगा।

Android Phone Ka format Kaise Kare – Mobile Reboot, Factory Restore Kaise Kare


Disk Utility macOS Monterey Factory Format  कैसे करें ?


  • सबसे पहले अपने सिस्टम को shut download करें।
  • अब कीबोर्ड के Command + R + पॉवर बटन को 4 सेकंड तक दबाएँ, जिसके बाद Apple स्क्रीन चालू होगी।
  • इसके बाद एक बॉक्स ओपन होगा, इसमें Disk Utility को  सेलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन में डिस्क के पार्टीशन दिखाई देंगे, इसमें पहले System partition को सेलेक्ट करें, जिसमें सिस्टम सॉफ्टवेर install हैं।
  • अब उपर दिए कुछ आप्शन में Earse पर क्लिक करें।
  • अब Erase APFS Volume Group का बार खुलेगा, इसमें Erase पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका system format हो जाएगा, अब विंडो के लाल बटन पर क्लिक करके बंद करें और Reinstall macOS Monterey को सेलेक्ट करें और Continue करें।

अब आपको दो डिस्क दिखाई देगी, इसमें पहले नंबर की डिस्क पर क्लिक करें और फिर Continue करें और इसे वैसे ही फिर से सेटअप करें जैसा आपने पहली बार सेटअप किया था।

MAC पर Apps को कैसे uninstall करें (how to uninstall apps on computer)


macOS Monterey Restore कैसे करें ?


  • अपने सिस्टम की स्क्रीन में सबसे उपर Finder के पास Apple icon पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मेनू में System preference को चुने।
  • अब  Apple के पास बने System preference पर क्लिक करें।
  • इसके बाद System preference में Erase All Content and Setting पर क्लिक करें।
  • अब अपने सिस्टम के लॉग इन पासवर्ड डालें और ok करें।
  • अब Time Machine Backup में Continue पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ apple id को सेलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद apple id के पासवर्ड password डालें और Continue करें।
  • अगली screen में Erase All Content and Setting पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सिस्टम बंद होने बाद चालू हो जाए तो Wifi कनेक्ट करें और कुछ समय इंतजार करें।
  • अब Restart और Reset के आप्शन दिखाई देगा, इसमें Reset पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपका कंप्यूटर completly format हो जाएगा।

दोस्तों इन तीन तरीकों से आप अपने मैक बुक कंप्यूटर को पूरी तरह से फॉर्मेट कर सकते हैं। यहाँ बताये गये दोनों वर्शन में तरीका थोडा अलग हैं इसलिए जो सिस्टम आपके पास हैं उस सिस्टम के हिसाब से बताई गयी स्टेप को फॉलो करें।


निष्कर्ष


आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके सीखा की अपने Mac Ventura और Monterey pc को तीन अलग अलग तरीके से कैसे फॉर्मेट करें बाकि इसमें ज्यादा फर्क आपको देखने को नहीं मिलता हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट macbook Pro को reset कैसे करें ? mac pc की Setting कैसे Restore करते हैं  जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment