Whatsapp Ka Online Last Seen Status Hide Kaise Karen

Whatsapp Ka Last Seen Hide Kaise Karen- How To Hide Online Status In Hindi

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Whatsapp में Last Seen कैसे Hide करते हैं (Hide Online Status In Hindi)

दोस्तों Whatsapp Application दुनिया का सबसे बड़ा Social network है आज इसका इस्तेमाल सधाहरण व्यक्ति से लेकर बड़ी बड़ी कम्पनी भी करने लगी है पहले जो जानकारी Mail से भेजी जाती थी आज Whatsapp के द्वारा भेजी जाने लगी है जो बेहद कम समय में किसी भी व्यक्ति तक पहुंचाई जा सकती है

whatsapp लोगो के लिए हर बार नए नए Feature लाता रहता है जिसमे एक फीचर है Status hide करने का है जो हमारे बेहद काम आता है दोस्तों Whatsapp का उपयोग हम किसी ना किसी कार्य में करते है जब हम किसी की whatsapp चैट Open करते है तो प्रोफाईल के नीचे “लिखा हुआ दिखाई देता है 

अपने इस बारे में कभी ध्यान नहीं दिया होगा लेकिन आपके मन में कभी न कभी ये सवाल जरुर आया होगा कि आखिर लास्ट सीन और Online Status का मतलब क्या होता हैं? 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको WhatsApp Last Seen Hide कैसे करें, Last Seen Kaise Chupayen और Online Status के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे 


WhatsApp Last Seen Mean in Hindi


दोस्तों इसका अर्थ आखरी या अंतिम बार “मतलब की यूजर ने WhatsApp का आखरी बार इस्तेमाल कब किया था यहाँ आपको नामे के नीचे लिखा दिखाई देता हैं कि फल व्यक्ति ने whatsapp आखरी बार इतने बजे चलाया था

दोस्तों यदि अपने इसे Hide कर रखा है तो आप आखरी बार कब आये थे नही देख पायेंग़े इसलिए अगर आपको किसी चैट में यहाँ दिखाई नही दे रहा है तो Whatsapp की Setting में इसे Enable करें लीजिये

  • इसे भी पढ़े 

Pictures /Photo को Video कैसे बनाये (How To Make Video With Photos)


WhatsApp में Last Seen Hide/Unhide कैसे करें 


दोस्तों काई बार है व्हाट्सएप केवल जरुरी जानकारी के लिए ओपन करना होता है ऐसे में हमे ऑनलाइन देख कर कई लोग Message करने लगते है

मगर हमारे पास टाइम नहीं होता है लेकिन हम इसे हाईड कर देते हैं तो हम bina online aaye whatsapp चला सकते है

दोस्तों अगर आपको नहीं पता है की bina online aaye whatsapp kaise chalaye तो हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पता चल जाए की Whatsapp Last Seen Hide कैसे करें 


Whatsapp में Online Last Seen Status Hide कैसे करें


Step: #1


दोस्तों सबसे पहले अपने WhatsApp Application को Open करें

open whatsapp


Step: #2


अब तीन बिन्दुओ से बने Menu ⋮ पर Click करके Settings पर Click कीजिए

whatsapp setting

Step: #3


Setting में आने के बाद  Account पर Click कीजिए

account setting

Step: #4


इसके बाद Account Privacy पर Click कीजिए


privacy setting.


Step: #5


अब आपके सामने WhatsApp Account की Privacy Settings Open हो जायेगी यहाँ पर आपको  Last seen पर Click करना है


last seen


Step: #6


अब आपके सामने Last seen से संबंधित 3 विकल्प मिलेंगे


nobody

  • Everyone – अगर आप अपना स्टेटस सभी लोगों को दिखाना चाहते है तो इस Everyone को सेलेक्ट करें
  • My contacts – अगर आप केवल अपने Contacts को दिखाना चाहते है तो contacts को सेलेक्ट करें
  • Nobody – यदि आप Last Seen Status को Hide करना चाहते है तो Nobody को सेलेक्ट कीजिए

तो दोस्तों अब आपके Whatsapp का लास्ट सीन trun off हो चूका है अब आपकी चैट बॉक्स को कोई भी viewed करेगा तो उसे ना तो Online Status showing होगा और ना ही typing.. दिखाई देगी  अब आप आसानी से अपना बिना Whatsapp Online दिखाए Open कर सकते है चलिए अब हम जानते है की Online Status Unhide कैसे करें


WhatsApp Online Status का क्या मतलब है 


Online Status का मतलब होता है की व्यक्ति अभी WhatsApp का use कर रहा है अभी उससे चैट की जा सकती हैं और मैसेज सेंड कर सकते हैंकई बार Online Status दिखने के बावजूद हमे reply नहीं मिलता है

इसका मतलब है की अगले व्यक्ति ने Whatsapp Open तो किया हुआ मगर इस्तेमाल नहीं कर रहा है क्योंकि कुछ लोग Whatsapp केवल message देखने के लिए Open करके छोड़ देते है इसलिए ये जरुरी नहीं की Online Status दिखाई दे रहा है तो आपको reply भी जरुर मिलेगा

अगर कोई व्यक्ति आपको reply करता है तो Online की जगह आपको Typing… में दिखाई देगी मतलब व्यक्ति आपके Message का reply देने के लिए typing कर रहा है और आपको जल्दी है message प्राप्त हो जायेगा


Last Seen Unhide कैसे करें


दोस्तों जिस तरह से आपने hide किया था ठीक उसी तरह आपको unhide करना है बस आपको करना ये की Nobody की जगह आपको My Contact को select कर लेना है इसके बाद आपका online Status फिर से सभी लोगो को दिखाई देने लगेगा


WhatsApp Last Seen कैसे छुपायें– Short Guide


  • Go To WhatsApp Open कीजिए.
  • Click 3 dot Menu Button and Click Settings पर टैप कीजिए.
  • Go to Account Settings
  • Click  Account Privacy
  • Click Last seen and Select Nobody Then Done

इसे Tutorial से अपने क्या सीखा


इस Tutorial में हमने आपको बताया की Online Status और WhatsApp में Last Seen क्या होता है इसे Hide Band ya Change kaise kare है दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि Whatsapp का Online Last Seen Status Hide K Karen उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते है अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद


ये भी पढ़े 

Leave a Comment