iPhone पर Photo कैसे Hide करें – Apple Me Image Kaise Chuapyen

iphone Photo Hide कैसे करें Apple Me Image Kaise Chuapyen

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि iPhone पर Photo कैसे Hide करें – Apple Me Image Kaise Chuapyen

दोस्तों आईफोन के फीचर से तो हर कोई वाकिफ हैं। ये बात भी सभी लोग जानते हैं कि एप्पल कम्पनी ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी का आईफोन बनाती हैं इसलिए ये फ़ोन महंगे होने बावजूद लोगों में पोपुलर हैं। आईफोन में एंड्राइड की तरह सभी फीचर तो नहीं मिलते मगर कुछ फीचर जो हर यूजर को चाहिए होते हैं वो आपको इसमें जरुर मिलते हैं।

अगर आप अपने आईफोन में पर्सनल फोटो रखते हैं, जिसे आप सभी से छुपाकर रखना चाहते हैं तो आप उन्हें हाईड कर सकते हैं। मगर जिन लोगों ने फोन नया लिया हैं उनको पता नहीं होता हैं कि iphone me Photo kaise hide karen

iphone Reset कैसे करें  (How To Reset iphone in Hindi)


iphone पर Photos कैसे Hide करें


आईफोन में जब आप कोई फोटो छिपाते हैं तो वह Image Hidden Album में चली जाती हैं। जिसे हमे unhide करना पड़ता हैं इसलिए छुपाने के साथ वापस कैसे देखें ये भी जानना जरुरी हैं।

दोस्तों अगर आप भी पता करना चाहते हैं कि iphone में Image कैसे छुपायें तो इसे पोस्ट के आखरी तक बने रहिये तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं iphone photo hide कैसे करते हैं

आईफोन पर फोटो कैसे छिपाएं: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

  • सबसे पहले अपने आईफोन होम स्क्रीन में Photo App को ओपन करें।
  • इसके बाद फोटो एल्बम को खोलें।
  • अब यहाँ उन सभी फोटो या वीडियो को चुनें जिसे आप छिपाना चाहते हैं।
  • More share_button बटन पर टैप करें, फिर Hide पर टैप करें।
  • कन्फर्म करें कि आप पिक्चर या वीडियो को छिपाना चाहते हैं।

आईफोन पर इमेज को कैसे अनहाइड करें-


  • इमेज को अनहाइड करने के लिए इमेज  को ओपन करें और एल्बम टैब पर टैप करें।
  • अब नीचे स्क्रॉल करें और यूटिलिटीज के तहत Hidden पर टैप करें।
  • अपने छिपे हुए एल्बम को अनलॉक करने के लिए फेस आईडी या टच आईडी का उपयोग करें।
  • जिस इमेज और वीडियो को अनहाइड करना चाहते हैं उसपर टैप करें।
  • More बटन पर टैप करें और फिर Unhide पर टैप करें।

छिपे हुए एल्बम को ढूंढने के लिए


  • फोटो ऐप खोलें।
  • एल्बम टैब पर टैप करें।
  • नीचे स्क्रॉल करें और यूटिलिटीज के तहत हिडन एल्बम देखें।

Android से iphone में Image  कैसे transfer करें (how to transfer picture from android to iphone)


थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग करके फोटो कैसे हाइड करें


ऐप स्टोर पर कई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन उपलब्ध हैं जिनका उपयोग iPhone पर फोटो और वीडियो को छिपाने के लिए किया जा सकता है, जैसे ” Private Photo Vault” और ” KeepSafe Photo Vault” छिपी हुई फोटो और वीडियो तक पहुंचने के लिए इन ऐप्स को आमतौर पर पासकोड या टच आईडी की आवश्यकता होती है।


आज क्या सीखा


दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान और सरल भाषा में जाना कि अपने Iphone me picture kaise chupaeyn, Iphone se Picture Kaise Unhide karen

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट iphone पर Photo कैसे Hide करें (how to hide Image on iphone) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment