नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे मेरे मोबाइल में क्या खराबी हैं – mere mobile me kya kharabi hai kaise pata kare
अगर आपका मोबाइल काफी पुराना हो गया हैं या सेकंड हैण्ड ख़रीदा हैं और उसमें कोई दिक्कत दिखाई देती हैं तो इस पोस्ट में फोन के किस हार्डवेयर में क्या दिक्कत हैं कैसे पता लगायें इसकी जानकारी देंगे।
हम एक ही फोन को काफी लम्बे समय तक करते हैं तो उनमे प्रोबलम आने लगती हैं लेकिन हमे पता नहीं चलता है कि आखिर दिक्कत क्या हैं इसलिए हम फोन को दुकान वाले के पास ले जाते हैं। मगर हम खुद भी फोन में होने वाली प्रोबलम पता लगा सकते हैं।
अगर आपको इस बारें में नहीं पता हैं तो इस पोस्ट में आपको मेरे मोबाइल में क्या खराबी कैसे पता करें की पूरी जानकारी देंगे तो चलिए बिना समय गंवाएं शुरू करते हैं
मोबाइल में क्या खराबी हैं कैसे पता करें
mobile की problem fix करने के लिए आपको third पर app इनस्टॉल करना होगा हालाँकि ये आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा, क्योंकि ये हमारे देश के लिए अभी उपलब्ध नहीं हैं।
मगर आप इसे इन्टरनेट से download कर सकते हैं इसके लिए आपको google में dr capsul virus clear app सर्च करना हैं इसे आप प्ले स्टोर को छोड़ कर किसी भी साईट से इनस्टॉल कर लेना हैं इसके बाद नीचे बताई स्टेप को फॉलो करना हैं।
- सबसे पहले dr capsul virus clear app को ओपन करें।
- इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे आपको Allow कर देना हैं।
- इसके बाद एप का डैशबोर्ड खुल जाएगा, यहाँ आपको सबसे उपर दिए बटन को on कर देना हैं।
- इसके बार सर्च आइकॉन पर क्लिक कर देना हैं। आपकी फोन में क्या प्रोबलम हैं उसका पता लगाया जायेगा।
- स्कैन कम्पलीट हो जाने के बाद आपको प्रोबलम दिखाई देगी ठीक करने के लिए Allow permission पर क्लिक करके स्टेप को पूरा करें
- इसके बाद scan पर क्लिक करें स्कैनिंग होने के बाद back आ आये और उपर battery पर क्लिक करें और Optimize करे।
- अब तीन लाइन menu पर क्लिक करें यहाँ आपको अलग अलग आप्शन मिलते हैं। जहाँ से आप अलग अलग फोन की प्रोबलम को ठीक कर सकते हैं।
दूसरा तरीका
अब हम दूसरा तरीका जानेंगे इसमें हम TestM Hardware App का इस्तेमाल करेंगे। इसकी मदद से भी आप फोन की खराबी का पता लगा सकते हैं इसे आप प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा की फोन की प्रॉब्लम को कैसे ठीक करें, android phone thik karne wala kounsa app download kare
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट मेरे मोबाइल में क्या खराबी हैं – mere mobile me kya kharabi hai kaise pata kare जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
ये भी पढ़ें