Android पर Delete हुए Whatsapp Messages को कैसे Recover करें

Delete Whatsapp Messages Recover कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज कि इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि Android पर Delete हुए Whatsapp Messages को वापस कैसे Recover करें

दोस्तों यदि आपसे भी गलती से android में whatsapp message remove हो गए तो आप without backup के Delete Kiye Hue Messages Restore कर सकते हैं।  ये जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

हम सभी व्हाट्सएप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। जिसमे हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैटिंग करते हैं। कई बार में चैट हटाते  समय ध्यान नहीं देते हैं और गलती से जरुरी चैट भी हट जाती हैं।

ऐसे में हम परेशान हो जाते हैं और सोचने लगते हैं कि व्हाट्सएप से डिलीट मेसेज या चैट को वापस कैसे लायें। क्योंकि गूगल ड्राइव से चैट रिस्टोर करना आसान हैं लेकिन बिना गूगल ड्राइव के हटाई हुई चैट वापस कैसे निकले तो इसी के बारें में आज हम आपको जानकारी देंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Android पर Delete hue Whatsapp Messages wapas Kaise Recover kare


Android पर Delete हुए Whatsapp Messages को कैसे Recover करें


व्हात्सप्प यूजर को गलती से remove कि हुई चैट को वापस लाने के लिए नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करना हैं। जिसके बाद उन्हें व्हात्सप्प के सभी sms वापस प्राप्त हो जायेंगे।

पहला तरीका 

ये तरीका उन लोगो के लिए हैं जिनके पास मेसेज करने के बाद लोग Delete for everyone  कर देते हैं यहाँ बताये तरीके को अपनाकर आप रिमूव किये हुए sms को वापस देख सकते हैं।

आपको बस प्ले स्टोर पर जाना हैं और App Notisave को इनस्टॉल कर लेना हैं। ये एप डिलीट किये हुए sms को सेव कर लेता हैं जिसे बाद बाद में देख सकते हैं।

  • Notisave App को ओपन करने के बाद एरो (>) पर क्लिक करते जाना है।
  • इसके बाद वह app मोबाइल के Notification का एक्सेस मांगेगा उसे Allow कर देना है।
  • जैसे ही आप Allow पर क्लिक करेंगे वैसे ही मोबाइल की Settings में पहुच जायेंगे।
  • यहाँ पर Notisave को Enable/On कर देना है और Allow पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद इसके बाद फिर से Storege[Photos,Media,Content] का परमिशन मांगेगा उसे भी Allow कर देना है।
  • इसके बाद कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आपके सामने होगा।
  • यहाँ Block Notifications पर जितने भी Apps हैं उन सभी को Enable करना है Whatsapp को छोड़ कर।
  • इसके बाद उस App को Auto Start करने का आप्शन आएगा वहाँ Notisave को Enable के देना है ताकि वह App बैकग्राउंड में भी आपके रिमूव किये जा रहे Message को सेव करता रहे।
सारा सेटअप हो जाने के बाद अब व्हात्सप्प पर मेसेज करने के बाद Delete for everyone करेगा तो वो Message इस एप में सेव हो जायेगा, जिसे आप देख पायेंगे।
दूसरा तरीका 

अगर अपने व्हात्सप्प से बेकार चैट को हटाते समय जरुरी चैट भी डिलीट हो जाती हैं। यहाँ बताये तरीके का इस्तेमाल करे हटाये गए मेसेज को आप पुन प्राप्त कर सकते हैं।  मगर यह Trick सिर्फ Android यूजर के लिए हैं Ios के लिए नहीं।

  • सबसे पहले अपने Mobile के File Manager को ओपन करें।
  • इसके बाद Whatsapp फोल्डर में जा कर Database में क्लिक करें।
  • इस Folder में Backup फाइलें स्टोर्ड रहती हैं।
  • वहाँ आपको msgstore.db.crypt14 नाम की एक फाइल मिलेगी।
  • उसको Rename कर के msgstore_backup.db.crypt14 लिख दें।
  • ऐसा इसलिए किया गया ताकि यह नए File के साथ Replace न हो पाए।
  • अब उस फोल्डर में जो Backup फाइल है उसका नाम msgstore.db.crypt14 रख दें।
  • अब Google Drive में जाएँ और व्हात्सप्प के Backup को Delete कर दें।
  • इसके बाद व्हात्सप्प को Uninstall करें और फिर से install करें।
  • इस बार Verify करने के बाद लोकल स्टोरेज से Backup लेने का आप्शन आएगा।
  • Backup फाइल को सेलेक्ट करने के आप्शन में msgstore.db.crypt14 को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Restore पर क्लिक करें।

Google Drive में Whatsapp का Backup कैसे पता करें 

तीसरा तरीका 

इस तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन उपर बताया तरीका आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा बाकि आप इसे भी use करके देख सकते हैं

  • चैट रिस्टोर करने के लिए सबसे पहले WhatsApp को Uninstall कर फिर से install करें।
  • व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद रजिस्टर्ड वॉट्सऐप नंबर से साइन इन करें।
  • इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी मिलेगा उसे इंटर करें।
  • अब आपको Backup रेस्टोरेंट के आप्शन पर टैप करना हैं।
  • ऐसा करने के बाद आपका डाटा बैकअप होने लगेगा।
  • इसके बाद व्हात्सप्प का पूरा सेटअप करने के बाद आपके डिलीटेड मैसेज आपको दिखाई देंगे।

Google Drive से Whatsapp Backup कैसे Download करें 


how to retrieve deleted whatsapp messages on android


व्हात्सप्प चैट को कैसे करें बैकअप:

  • सबसे पहले आपको WhatsApp पर जाना होगा। इसके बाद सर्च बॉक्स के पास तीन बिंदियों पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपको Settings पर क्लिक करना होगा और फिर Chats पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद Chat back up पर जाकर Back up to Google Drive पर टैप करना होगा।
  • फिर आपको एक नए पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • यहां आपको गूगल अकाउंट सेलेक्ट करना होगा जिसमें आपका बैकअप सेव है।
  • अगर आपका अकाउंट फोन में सेव नहीं है तो आपको Add account पर टैप करना होगा और अपनी डिटेल्स डालकर लॉगइन करना होगा।
  • बस इसके बाद आपकी  चैट बैकअप हो जाएगी।

आज क्या सीखा


दोस्तों आज कि इस पोस्ट में हमने सीखा कि एंड्रॉइड पर डिलीट हुए व्हाट्सएप मैसेज कैसे देखें, whatsapp se remove message kaise dekhe,

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Android पर Delete हुए Whatsapp Messages को कैसे Recover करें  (how to recover/see deleted whatsapp messages on android) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment