Google Drive से Whatsapp Backup कैसे Download करें

Google Drive से Whatsapp Backup कैसे Download करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग techno Lakhera में आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Google Drive से Whatsapp Backup कैसे Download करें (how to)

दोस्तों अगर आप भी व्हाट्सएप को किसी दूसरे एंड्राइड मोबाइल में भेजना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको Google Drive Se Whatsapp Backup kaise le के बारे में बताएंगे।

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि व्हाट्सएप में हमारी Photo, Chat और जरूरी डॉक्यूमेंट होते हैं जो हमारे बहुत काम के होते हैं। ऐसे में कई बार दूसरे मोबाइल में बैकअप लेने की जरूरत पड़ जाती है।

हालांकि दोस्तों ड्राइव में व्हाट्सएप का फोल्डर सेव रहता है जो एप के डिलीट होना बाद भी वापस प्राप्त किया जा सकता हैं। बस आपको व्हात्सप्प इनस्टॉल करने के बाद उस मोबाइल में वही जीमेल आईडी से लॉगइन करना होता हैं।

लेकिन अगर हमें बैकअप को कॉपी करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डालना हो तो डाउनलोड करने की जरूरत पड़ती है, जिसे हम Google drive से Download नहीं कर सकते हैं

क्योंकि ड्राइव में डाउनलोड करने का विकल्प मौजूद नहीं हैं। मगर आपको दो तरीका बताएँगे, जिससे आप backp download कर सकते हैं। अगर इसमें एक तरीका काम नहीं करें तो दूसरा जरुर करेगा।

अगर आपको नहीं पता है कि गूगल ड्राइव में बैकअप कहां पर से होता है या कहां पर मिलेगा तो इस पोस्ट में हम आपको Google Drive Se Whatsapp Backup Download Kaise Karen के बारें में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएँगे।


Android में Whatsapp backup कैसे Download करें 


व्हात्सप्प का बैकअप डाउनलोड करने के लिए गूगल ड्राइव की जरूरत नहीं हैं क्योंकि जब आप व्हासप्प इनस्टॉल करते हैं तो इसका फोल्डर आपके मोबाइल में बन जाता हैं। जिसमें व्हात्सप्प चैट, फोटो और डॉक्यूमेंट होते हैं इसे कंप्यूटर या किसी दूसरे फ़ोन में भेज सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के File Manager में जाएँ।
  • इसके बाद आपको यहाँ अलग अलग फोल्डर दिखाई देंगे।
  • इसमें आपको whatsapp का फोल्डर मिलेगा, उसे कॉपी करें और किसी पेन ड्राइव में या कंप्डायूटर में डालकर सेव करें।
  • इस किसी एंड्राइड मोबाइल के पेस्ट करें और फिर व्हात्सप्प इनस्टॉल कर लें।  सभी चैट और डाटा आपको मिल जाएगा।

गूगल ड्राइव में व्हाट्सएप बैकअप कैसे देखें


सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल ड्राइव एप को खोलें।  अगर ये एप आपके मोबाइल में नहीं हैं तो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और इसे जीमेल से लॉग इन करें।

  • सबसे पहले Google Drive App ओपन करें।
  • इसके बाद उपर तीन लाइन मेनू पर क्लिक करें।
  • इसके साइड बार मेनू में Backups पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहाँ व्हात्सप्प फोल्डर दिखाई देगा।

Google Drive से Whatsapp Backup कैसे Download करें


दोस्तों यदि आप Computer/ Laptop में ड्राइव से डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन्टरनेट से एक सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होगा जिसका नाम हैं iTransor for WhatsApp अगर ये काम नहीं करें तो उपर बताये तरीके को अपनाएं। इसे आप किसी भी साईट से डाउनलोड करें और फिर नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।  

  • सबसे पहले iTransor को Setup इंस्टाल करें। 
  • इसके बाद ये एक्सटर्नल फाइल के साथ पूरा डाउनलोड होगा, जिसमें कुछ समय लगेगा।  जब यह पूरा डाउनलोड हो जाए तो इसके बाद बाद  Start Now पर क्लिक करें।  
  • अब इस एप्लीकेशन को क्लोज कर दीजिये।
  • इसके बाद डेस्कटॉप पर बने Imytrans Software को ओपन करें।
  • अब यहाँ आपको  अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म दिखाई देंगे जैसे  Whatsapp, WA Business, Line
  • इसमें आपको Whatsapp पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आप Imytrans app का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।  यहाँ आपको Restore/Export क्लिक करना हैं।
  • Restore/Export पर क्लिक करने पर आपको Import Google Drive Backups का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • जब आप Import Google Drive Backups पर क्लिक करेंगे तो आपको जीमेल आईडी लॉग इन करने को बोलेगा जिसमें आपको वो गूगल अकाउंट लॉग इन करना हैं, जिस गूगल ड्राइव में आपके व्हात्सप्प का बैकअप हैं।
  • जीमेल अकाउंट लॉग इन करने के बाद अगली विंडो में आपको व्हात्सप्प का फोल्डर और उसकी साइज़ दिखाई देगी।
  • डाउनलोड करने के लिए आखरी में बने डाउनलोड  download icon आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद बैकअप डाउनलोड होना चालू हो जाएगा।
  • डाउनलोड होने के बाद आपको नीचे Export का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।  इसके बाद Continue पर टैप करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करें और सभी स्टेप को पूरा करें।
  • इसके बाद आपका बैकअप कंप्यूटर में एक्सपोर्ट हो जाएगा।

आज क्या सीखा


दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने गूगल ड्राइव और मोबाइल से व्हात्सप्प डाटा डाउनलोड कैसे करें। के बारें में जाना जो आपको जरुर पसंद आया होगा।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Google Drive से Whatsapp Backup कैसे Download करें  जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment