Android App Update कैसे करें – Phone update kaise kare

App Update कैसे करें phone update kaise kare

app update kaise kiya jata hai नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Android App Update कैसे करें – Phone update kaise kare

अगर आप भी अपने आईफोन, एंड्राइड फोन या विंडो की ऐप अपडेट करना चाहते तो आज की इस पोस्ट में हम आपको इन तीनों में एप अपडेट करने के तरीके बताएंगे।

प्ले स्टोर से जब हम किसी भी एप को इनस्टॉल करते हैं तो कुछ समय के अन्तराल में एप का नया  वर्शन आता हैं जिसमे नए फीचर होते हैं जिन्हें जोड़ने के लिए हमे अपडेट करना होता हैं

आप फेसबुक या व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो उसमे भी software update  करने के लिए बोलता हैं और जब आप इन्हें अपडेट नहीं कर लेते हैं, तब तक नोटिफिकेशन दिखता रहता हैं।

अगर आपके पास भी इससे नोटिफिकेशन आ रहा हैं लेकिन आपको पता नहीं हैं कि एप अपडेट कैसे करें तो आज इस पोस्ट में आपको Android, iphone और Laptop में App Update Kaise Karen करें की पूरी जानकारी देंगे।


App Update क्या हैं


एप्लीकेशन में नए नए फीचर जोड़ना ही अपडेट कहलता हैं जो हमे मोबाइल के माध्यम से मिलते रहते हैं। जैसा की अपने देखा होगा कि पुराने व्हाट्सएप और आज वाले व्हात्सप्प में कितना अंतर आ गया हैं। तो चलिए अब जान लेते हैं एंड्राइड आईफोन और कंप्यूटर की विंडो में ऐप अपडेट कैसे करें।


Android App Update कैसे करें ?


यदि आप एंड्राइड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो अपने फोन के सॉफ्टवेर को अपडेट करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

click profile photo in playstore

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में दिए Play Store App को Open करें।
  • इसके बाद अपनी प्रोफाइल की फोटो पर क्लिक करें।

click manage and apps device

  • अब एक बॉक्स खुलेगा इसमें आपको Manage Apps and Device पर क्लिक करना हैं।
  • यहाँ आपको Updates Available पर क्लिक करना हैं।

click manage and apps device

  • अब आपके सामने pending एप की लिस्ट आ जायेगी।
  • इसमें जिस को अपडेट करना चाहते हैं, उस एप के सामने बने update के आप्शन पर क्लिक कर दीजिये आपकी ऐप डाउनलोड होना चालू हो जायेगी।
  • बाकि एप में भी आपको यही तरीका अपनाना हैं। यदि सभी को एक साथ करना चाहते हैं तो Update All पर  क्लिक करें। मगर इसमें काफी डाटा की आवश्यकता होती हैं। इसलिए आपके पास कितना डाटा हैं ये भी जरुर चेक कर लें।

तो दोस्तों ये थी जानकारी एंड्राइड फोन के लिए चलिए अब हम जाने लेते हैं कि आईफोन में एप्लीकेशन कैसे अपडेट करते हैं। 


Mac /iPad /iphone का App Update करने का तरीका 


आई फोन या iphone और iPad में एप अपडेट करने के सबसे पहले अपनी एप्पल आईडी बनाए और एप स्टोर को लॉग इन करें। इसके बाद नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले एप्पल के iphone store एप स्टोर में जाएँ।
  • इसके बाद अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • अब थोडा स्क्रॉल करेंगे तो आपको सभी एप दिखाई देगी।
  • जो भी एप पेंडिंग हैं, उसके सामने अपडेट का विकल्प दिखाई देगा, बस उस पर आपको क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपकी ऐप्स अपडेट होना चालू हो जायेगी।

Mac पर ऐप्स को manually कैसे अपडेट करें

  • ऐप स्टोर खोलें।
  • साइडबार में, अपडेट पर क्लिक करें।
  • ऐप के आगे अपडेट पर क्लिक करें या सभी के लिए All Update पर क्लिक करें।

Computer /Laptop की एप अपडेट कैसे करें


Windows 8. 8.1 

  • कंप्यूटर या लैपटॉप में एप स्टोर खोलने के लिए Start बटन पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको माइक्रोसॉफ्ट एप स्टोर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। अगर नहीं दिखाई देता हैं तो निचे दिए तीर  more के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको all apps दिखाई देगी, इमसे आपको एप स्टोर मिल जायेगा या फिर आप उपर सर्च बॉक्स में store टाइप करे।
  •  इसके बाद store को ओपन करें और राईट साइड में तीन बिन्दुओं पर क्लिक करें।
  • अब इसमें आपको Setting पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद Updates App automatically के बटन को On कर देना हैं।

Windows 10 /

  • अपने कंप्यूटर के स्क्रीन में दिए Start Window icon बटन पर क्लीक करें और Microsoft Store को खोलें।
  • इसके बाद Microsoft Store में ऊपर दाईं ओर, तीन बिंदु वाले मेनू पर क्लिक करें और सेटिंग्स को चुनें।
  • अब यहाँ आप Automatically update my apps की सेटिंग को सेट कर सकते हैं।

Window 11 

  • सबसे पहले Start पर क्लिक करें और Microsoft Store पर जाएँ।
  • इसके बाद Microsoft Store में Account में जाएँ और App settings पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ App updates के बटन को on कर दीजिये।

आज क्या सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही सरल भाषा में  एंड्राइड मोबाइल, आईफोन, आईपेड और मेक की एप्स कैसे अपडेट करें को विस्तार से जाना।

आशा करते हैं कि आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। हमारी पूरी कोशिश रहती हैं कि आपको बेहतर जानकारी मिलें ताकि आपको जानकारी आसानी से समझ आयें।

वेबसाइट के साथ साथ हमने अपना Youtube चैनल भी शुरू किया हैं, जिसके माध्यम से आप विडियो देख कर भी अपनी प्रोबेल्म सोल्व कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी Android, Apple Iphone, MAC App Update कैसे करें ?  पोस्ट जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment