नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Facebook, Gmail, Instagram में Date of Birth कैसे Change करें (Account Birthday UpdateIn Hindi)
दोस्तों अपने Account बनाते समय आपने अपने मन से कोई भी जन्म दिनांक डाल दी थी जिसे बदले काफी समय हो चुका है मगर आप अब उसे बदलना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको date of birth बदलना बताएँगे।
जब भी हम किसी सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाते हैं तो उन सभी में आपका नाम, जन्म की तारीख महीना और साल जैसी कई निजी जानकारी मांगी जाती है ताकि अकाउंट बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकें।
अगर आपने भी Facebook, Gmail, Instagram Account में अपनी जन्म तारीख गलत Add कर रखी है तो आप उसे फिर से चेंज कर सकते हैं लेकिन अगर आपको नहीं पता कि Facebook Gmail, Instagram में Date of birth यानि birthday Change कैसे करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए लिखी गई है।
Facebook, Gmail, Instagram पर birthday कैसे Change करें
दोस्तों पहले किसी भी platform में कोई भी चीज में बदलाव करते थे तो उसके कोई ज्यादा नियम नहीं होते थे। हम जब चाहे तब कोई भी बदलाव कर थे।
आज बदलते जमाने के साथ Gmail और social Facebook और instagram ने कई नियम लागु कर दिए है ताकि उसका कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकें।आज Date of Birth बदलने के नियम भी लागू कर दिए है जिसे तय सीमा तक ही बदल सकते हैं
मेरी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप फेसबुक में डेट ऑफ बर्थ बदलना सीख जाएंगे तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं Facebook Me Date of Birth Kaise Badle
Whatsapp Account में अपना Number Change कैसे करें, बिना Chat Delete कियें
फेसबुक पर जन्मतिथि कैसे बदलें
- सबसे पहले अपनी Facbook id login करें।
- इसके बाद आप Facebook के homepage पर आ जायेंगे।
- यहाँ आपको अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको About के सेक्शन पर tab करना है।
- अब आपको contact and basic info पर क्लिक करना है।
- यहाँ आपको Contact info, Websites and social links, Basic info आप्शन दिखाई देंगे
- इसमें आपको Basic Info पर जाना हैं।
- यहाँ आपको Date of Birth दिखाई देगी।
- Date of Birth change करने के लिए सामने पेंसिल के icon पर क्लिक करें।
- अब आपनी New Birthday Date डालें और फिर Save पर क्लिक करें।
- बधाई हो आपकी जन्म तिथि बदल चुकी है।
तो दोस्तों इस तरफ से आप FB account में Date of birth Update कर सकते है।। चलिए अब हम जान लेते है कि Google Account से Gmail id में Birthday कैसे बदलें।
Gmail Birthday Change Kaise Karen
- Mobile Se Gmail Ka Birthday Kaise Badle
दोस्तों हम सभी मोबाइल इस्तेमाल करते हैं क्योंकि मोबाइल से काम आसान हो जाता है तो यहां हम सबसे पहले मोबाइल से गूगल का बर्थडे डेट बदलना जानेंगे। इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Phone Settings में जाएँ।
- Mobile Setting में नीचे आयेंगे तो Google दिखाई देगा।
- आपको Google पर click करना है।
- अब यहाँ पर आपको Manage Your Google Account
- इसके बाद Personal Info पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको BIRTHDAY का आप्शन मिलेगा।
- अब birthday पर क्लिक करके अपनी date of birthday बदल लिजियें।
Computer /Pc /Laptop से Google का Birthday कैसे बदले
- सबसे पहले अपनी gmail id login करें।
- इसके बाद राईट साइड उपर कोने में अपनी Profile Photo के Icon पर cilck करें।
- अब Manage your Google Account पर क्लिक करें।
- अब आपको Personal info पर क्लिक करना है।
- यहाँ आप Basic info में जन्म की तारीख चेंज कर सकते है।
instagram birthday change karne Ka Tarika
- Instagram App को खोलें।
- अपनी Profile photo पर क्लिक करें।
- अब edit Profile पर Click करें।
- इसके बाद personal Account setting पर क्लिक करें।
- यह आपको Birthday पर क्लिक करना हैं।
- अब आप जन्म तारीख को बदल सकते है।
- डेट को save करने के लिए Right के Tick पर क्लिक करें।
- बधाई हो आपकी New Date Of Birth change हो चुकी है।
दोस्तों इस तरीके से आप फेसबुक जीमेल और इंस्टाग्राम आईडी का डेट ऑफ बर्थ बदल सकते हैं। दोस्तों अब हम जान लेते हैं कि डेट ऑफ बर्थ कितनी बार बदल सकते हैं।
facebook profile को Lock कैसे करें (how to lock facebook profile)
facebook date of birth change after limit
यह सभी का सवाल होता है कि फेसबुक जन्म तिथि सीमा के बाद कैसे बदल जाती है, मैं अपनी डेट ऑफ बर्थ कितनी बार बदल सकता हूं या दोबारा से बदलने के लिए क्या करना होगा
दोबारा बदलने के लिए आपको फेसबुक की टीम से संपर्क करना होगा और जन्मदिन क्यों बदलना चाहते हैं इसके लिए आपको वैध प्रमाण देने होंगे।
जब आप फेसबुक की टीम को सही जानकारी दे देंगे। तब आपको facebook date of birth change link प्रदान करेंगे। जिस पर क्लिक करके आप अपनी डेट ऑफ बर्थ बदल सकते हैं।
conclusion
तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने स्टेप बाय स्टेप जाना की Facebook, Gmail और Instagram Account का Date of Birth /Birthday कैसे Chnage करते हैं। आशा करता हूं आपको सभी जानकारी समझने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा होगा क्योंकि यहां पर हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से बताने की पूरी कोशिश की है।
इस पोस्ट में आपको किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो हमें कमेंट करके बताएं। हमें आपकी सहायता करने में खुशी होगी क्योंकि हमारा उद्देश्य है आपकी समस्याओं का समाधान करना है।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Facebook, Gmail, Instagram में Date of Birth कैसे Change करें (Account Birthday Update In Hindi) जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आई तो हमारी इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत
ये भी पढ़े