Facebook का Password कैसे देखें ? FB password kaise nikalte hain

Facebook का Password कैसे देखें ? FB password kaise nikalte hain

नमस्ते दोस्तों स्वागत है। आपका हमारे ब्लॉक पर आज हम आपके लिए एक नई पोस्ट लेकर आए हैं और इस पोस्ट में हम जानेंगे Facebook Ke Password Kaise Dekhe

दोस्तों वैसे तो अपने पासवर्ड देखने के तरीके की पोस्ट ऑलरेडी लिख चुके हैं। लेकिन आज इस पोस्ट में हम केवल FB के के बारे में जानकारी लेंगे। आप चाहे तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके ये तरीका जान सकता है।

Google Chrome Browser में Save Password को कैसे देखें

दोस्तों FB का उपयोग दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसकी सहायता से लोग अपनों से कनेक्ट रहते हैं। यह  नौजवान युवक-युवतियों के लिए  टाइम पास करने का अच्छा तरीका हैं।

दोस्त पहले एफबी का इस्तेमाल हम Webiste में करते थे। उस समय हमें हर बार पासवर्ड डालना पड़ता था इसलिए हमें याद रहते थे। मगर आज मोबाइल में इतने फीचर आ चुके है कि केवल एक बार डालने की जरूरत पड़ती है उसके बाद वे उसी Browser में सेव हो जाते है।

यही वजह है कि काफी लंबे समय तक जब हम इनका इस्तेमाल नहीं करते तो भूल जाते हैं। ऐसे में हम जब अपने अन्य  मोबाइल या कंप्यूटर में FB आईडी लॉगिन करते हैं। तब हमें याद आता है कि हम पासवर्ड भूल चुके हैं।

दोस्तों अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ हैं तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि Facebook Ke Password Kaise Dekhe तो चलिए शुरू करते हैं।


Facebook का Password कैसे देखें


कृपया ध्यान दे 

आप अपने इन्हें केवल एक ही शर्त पर देख सकते है जब अपने अपने ब्राउज़र में फेसबुक लॉग इन करके सेव किये हो

दोस्तों Computer और Android Mobile Phone से pata karne ka Tarika बहुत आसान है। बस आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

how check facebook password computer mobile

  • दोस्तों सबसे पहले अपने Computer और Mobile के Chrome में Facebook.com पर जाएँ।
  • अगर आपकी फेसबुक लॉगइन हो जाए तो लॉगआउट करें और यदि लॉगइन पेज पर आ जाए तो कुछ नहीं करें।
  • अब यदि आप Computer में है तो Password के सामने बनी Show-password-eye Icons - Free SVG & PNG Show-password-eye Images - Noun Projectआँख पर क्लिक करें।
  • यदि मोबाइल में है तो Show पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते है आपको अपने Password दिखाई देंगे।
  • आप दोबारा इन्हें भूले नहीं इसके लिए इन्हें मोबाइल में या नोटपैड में save करके रख लें।

Browser में Saved Facebook पासवर्ड कैसे पता करें 


दोस्तों हम जानेगे की Browser Me Pata karen दोस्तों इसे लिए दिये चरणों का पालन करें।

Computer से कैसे निकालें 

  • सबसे अपने Pc या Laptop से Chrome Browser को ओपन करें।
  • अब  Setting पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Autofill पर क्लिक करें।
  • अब सामने Password Manager पर क्लिक करें।
  • अब आपको Facebook के अलावा अन्य सभी account दिखाई देंगे।
  • अपने Facebook account पर जाएँ Password के सामने बनी आंख पर क्लिक करें।
  • आपको सभी पासवर्ड दिखाई देंगे।

Android Phone Se kaise Nikale

मोबाइल से पता करने के लिए नीचे दिए चरणों का पालन करें।

कृपया ध्यान से :- मोबाइल के क्रोम से पासवर्ड देखने के लिए कोई भी पिन फिंगर या पैटर्न लॉक चालू होना चाहिए नहीं है तो पहले चालू करे तभी आप देख पायेंगे  

  • सबसे अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र को खोले।
  • अब उपर बने 3 बिंदु तीन लाइन पर क्लिक करें।
  • अब Setting पर जाए।
  • इसके बाद Password पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ अपने fb account पर जाए।
  • अब आँख पर क्लिक करें। अब फ़ोन को अनलॉक करें।
  • इसके बाद आपको पासवर्ड दिखाई देंगे।

conclusion


तो दोस्तों ये कुछ best तरीके जिसे आप fb user id के login password View, check या पता करें है और ये तरीका आपको जरुर पसंद आया होगा।

अगर आपको इसमें किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

तो दोस्तों आपको मेरी पोस्ट  Facebook के Password कैसे देखे जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मिडिया पर भी शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़े 

Leave a Comment