facebook profile ko lock kaise kiya jata hai, facebook profile ko lock kaise kare नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर और आज हम जानेंगे फेसबुक की प्रोफाइल को लॉक कैसे करें।
दोस्तों फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है। यहां पर लोग एक दूसरे से आसानी से जुड़ सकते हैं, बात कर सकते है और वीडियो चैट कर सकते हैं। facebook पर अधिकतर फोटो और वीडियो शेयर किए जाते हैं।
आजकल के बच्चों और नौजवानों को सेल्फी लेने का शौक बहुत है और उसे प्रोफाइल पर चैट करते रहते हैं। ऐसे में कई ऐसे असामाजिक तत्व होते हैं जो उन फोटोस का गलत इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक ने इसी सभी समस्याओं को देखते हुए फेसबुक लॉक करने का फीचर लॉन्च किया है।
दोस्तों फेसबुक की प्रोफाइल लोग करने के तरीके को लड़के ना के बराबर काम में लेते हैं। इसका अधिकतर उपयोग लड़कियां ही करते क्योंकि उनको डर होता है कि उनकी फोटो कोई कॉपी करके उसका गलत इस्तेमाल ना करें इसलिए अधिकतर लड़कियां ही फेसबुक की प्रोफाइल को लॉक करती है।
कैसे lock करें अपनी facebook profile
दोस्तों फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने के बाद कोई भी व्यक्ति ना तो उस पर राइट क्लिक करके save सकता है ना उसको देख सकता है। ऐसे में फेसबुक प्रोफाइल सुरक्षित रहती है। जिससे कोई भी फोटो का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाता है।
दोस्तों प्रोफाइल लॉक करने के बाद कभी आपको अगर अनलॉक करना हो तो आपको क्या स्टेप लेनी है। वह भी आपको मैं इस पोस्ट में बता दूंगा ताकि आपकी जब मर्जी हो तब आप एफबी प्रोफाइल लॉक अनलॉक कर सकते हैं।
दोस्तों आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप मोबाइल से भी प्रोफाइल की डीपी लॉक कर सकते हैं। अगर आप फीमेल है और आपको नहीं पता है कि प्रोफाइल लॉक कैसे करते हैं तो आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि फेसबुक की डीपी को कैसे lock करते है।
अपना Facebook Page कैसे बनायें
फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल लॉक करने का तरीका
सबसे पहले आप अपने फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करें और Right Side में इन ≡ तीन लाइन पर क्लिक करें।
Apna Facebook Account Delete Kaise Kare (FB Account Permanently Remove)
इस पेज में आपको कुछ नहीं करना है बस setting की गोल चकरी पर क्लिक करना है।
Setting पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज Profile Setting पर क्लिक करना है।
Profile Setting पर क्लिक करने के बाद अगले में पेज में सबसे उपर आपको locking पर click करना है।
इस पेज में आपको बस ओके पर क्लिक कर देना है। बधाई हो आपकी profile lock हो चुकी है। अब आपकी फोटो कोई भी open नहीं कर पायेगा और ना ही खोल पायेगा तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि किस तरह से fb कि profile को lock किया जाता है।
दोस्तों अब आप जानना चाहते है कि how to unlock facebook profile तो आपको कुछ नहीं करना है सब step वही रहगी सब स्टेप पूरी करने के बाद जहा से अपने lock की थी वही आपको Unlock का option मिलेगा जाएगा।
दोस्तों आपको आपको पता चल गया होगा कि अपनी profile को कैसे lock करें या unlock करें। अगर फिर भी कोई समस्या आये तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूरत बताये और इस पोस्ट आपको अपने दोस्तों को जरुर बताये और इसे सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करें तो मिलते है अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत।
ये भी पढ़े