Instagram Photo कैसे Download करें – Image Save Kaise Kare

Instagram Picture Download कैसे करें

Instagram photo Download Kaise Kare इंस्टाग्राम में कई प्रकार की इमेज और रील अपलोड या शेयर की जाती हैं, जिनमे जीवन से जुडी कोई ना कोई चीज होती हैं। जिन्हें लोगो अपने जीवन से जोड़ कर देखते हैं। अगर ऐसी कोई पोस्ट मिलती हैं तो लोगो उस पिक्चर को डिवाइस की गैलरी में सेव करना चाहते हैं। जिनका इस्तेमाल वे विडियो में,  व्हात्सप्प पर किसी को भेजने या स्टेटस पर लगाने के लिए करते हैं।

मगर आप इस प्लेटफार्म से किसी भी इमेज को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं क्योंकि इन्स्ताग्राम इसकी अनुमति नहीं देता हैं मगर फिर भी आप इन्हें Gallery में Save कर सकते हैं लेकिन इन्हें दोबारा अपलोड नहीं कर सकते हैं क्योंकि इससे कॉपी राईट होता हैं।

अगर आप इन इमेजेज का इस्तेमाल प्रोजेक्ट में या किसी और कार्य के लिए करना चाहते हैं तो कोई दिक्कत नहीं हैं चलिए बिना समय गंवाएं  शरू करते हैं और जानते हैं Instagram Se Image Gallery Save Kaise


Instagram Photo कैसे Download करें ?


  1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
  2. अब जिस फ़ोटो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद Share के बटन पर क्लिक करें।
  4. अब इसमें आपको image के उपर तीन बिंदी मिलेगी उस पर क्लिक करें, अब इसमें Copy Link के Option पर क्लिक करें।
  5. अब एक नया टैब खोलें और SaveInsta. app वेबसाइट पर जाएँ।
  6. अब यहाँ दिए बॉक्स में लिंक को पेस्ट करें और Download पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद आपको  Download Image पर क्लिक करें, Image मोबाइल में सेव हो जायेगी।

तो इस तरह से आप Videos, Photos, Reels, Stories and IGTV को एंड्राइड में सेव कर सकते हैं वैसे इसके अलाव काफी सारी वेबसाइट जहाँ आपको पिक्चर सेव करने को मिलता हैं।

Note:- पिक्चर सेव करने का जो भी तरीका बताया गया हैं वो केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।  हम किसी भी तरीके को बढ़ावा नहीं देते हैं जो किसी कंपनी या वेबसाइट के नियमों का उलंघन करती हैं इसलिए आप इसका इस्तेमाल वैध तरीके से करें।


निष्कर्ष


तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने बहुत ही आसान तरीके से आपको बताया इन्टरनेट से किसी भी इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पोस्ट की स्टोरी, विडियो, रील और फोटो एंड्राइड में कैसे डालें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Instagram Photo कैसे Download होती हैं जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें

Leave a Comment