iphone पर Apps को कैसे Uninstall या Delete करें

iphone पर Apps को कैसे Uninstall करें (how to uninstall apps on iphone in Hindi)

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे iphone पर Apps को कैसे Uninstall या Delete करें

दोस्तों अगर आपके पास भी आईफोन मोबाइल है लेकिन आपको पता नहीं है कि अपने आईफोन मोबाइल की ऐप डिलीट कैसे करें तो यह खास आपके लिए लिखी गई है।

हम जरूरत के हिसाब से अपने आईफोन में एप्लीकेशन इनस्टॉल करते रहते हैं लेकिन जब हमें जरूरत नहीं होती है तो एप्लीकेशन को डिलीट नहीं करते हैं। जिससे  कई सारी एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाती है।

अगर आपके फोन में काफी सारी एप इनस्टॉल हो गई हैं जिस वजह से दूसरी एप को ढूंढने में आपको परेशानी आती हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं हैं आप आसानी से iphone apps Uninstall/ Remove कर सकते हैं।

दोस्तों आपको नहीं पता की iphone Se App Remove Kaise kare तो आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको आसानी से पता चल जाएगा कि अपने iphone पर Apps को कैसे Uninstall करें


iphone पर Apps कैसे uninstall करें


नीचे दिए निर्देशों को पालन करके आप तीन तरीकों से अपने अपने Iphone IOS या ipad से किसी एप्लीकेशन को डिलीट कर सकते हैं।

iphone पर से Apps कैसे Delete करें

apple iphone home screen app uninstall

  • सबसे पहले अपने आईफोन की होम स्क्रीन पर जाएँ।
  • इसके बाद होम स्क्रीन से जिस एप को हटाना चाहते हैं, उस ऐप्प पर अपनी ऊँगली को दबाएँ रखें।
  • इसके बाद एक बॉक्स खुलेगा, जिसमे आपको Remove App का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Popup box खुलेगा, जिसमे आपको Delete Apps पर क्लिक कर देना हैं।
  • बधाई हो आपके फोन से एप रिमूव हो चुकी हैं।

Library से iphone Application कैसे हटायें 


  • सबसे पहले अपने फोन की होम स्क्रीन में जाएँ।
  • अपनी ऊँगली से फोन की स्क्रीन लेफ्ट साइड स्लइड करें। ऐसा करने से App Library में पहुँच जायेंगे।
  • इसके बाद अपनी ऊँगली से उपर से नीचे की और स्लइड करें।
  • अब आपके सामने सभी एप की लिस्ट आ जाएगी।
  • अब जिस एप को हटाना चाहते हैं, उस एप पर Finger से long press करें। ऐसा करने से स्क्रीन पर मौजूद सभी एप्स पर माइनस – का निशान आ जाएगा।
  • अब जिस ऐप को डिलीट करना चाहते हैं, उस ऐप पर बने माइनस – के निशान पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक पॉपअप बॉक्स खुलेगा, जिसमे आपको Delete App पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद फिर से एक पॉपअप बॉक्स खुलेगा, इसमें आपको Delete पर क्लिक कर देना हैं। इसके बाद आपके आईफोन से ऐप remove हो जायेगी।

iphone पर Apps कैसे Lock करें ?


Apple की Setting से कैसे हटायें


go to setting

  • सबसे पहले अपने फोन की Setting में जाएँ।

click iphone storage

  • इसके बाद General में जाएँ।
  • इसके बाद iPhone Storage पर टैप करें।

Delete App

  • इसके बाद उस ऐप को चुनें जिसे आप हटाना चाहते हैं।
  • अब Delete App पर क्लिक करें।

 Store के माध्यम से हटायें


  • सबसे पहले अपने iPhone के App Store को ओपन करें।
  • इसके बाद ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
  • remove softwareअब जिस ऐप को हटाना चाहते हैं उस एप पर बाईं ओर स्वाइप करें।
  • अब Delete पर टैप करें।
  • इसकी बाद दोबारा से Delete पर क्लिक करके Confirm करें।

दोस्तों इन तीन तरीकों को अपनाकर किसी भी एप्लीकेशन को अपने आईफोन से permanently remove कर सकते हैं।

iPhone के Duplicate Contact remove कैसे करें 


आज क्या सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमें सीखा की ipad या apple के phone में Install app kaise Hatayen. 

आईफोन से सम्बंधित हम कई पोस्ट लिख चुकें हैं हमें आशा हैं कि आपको सभी लेख बेहद पसंद आ रहे होंगे। अगर आपका कोई सवाल हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट iphone पर Apps को कैसे Uninstall या Delete करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment