Oneplus में Apps Hide कैसे करें – Oneplus Apps kaise chupayen

Oneplus mobile Apps Hide कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा में आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे One plus में Apps Hide कैसे करें – One plus application kaise chupayen

दोस्तों पहले मोबाइल में एप्लीकेशन पर लॉक लगाने या ऐप हाइड करने जैसे फीचर नहीं होते हैं।  इसके लिए हमें थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ती थी, जिसके माध्यम से हम ऐप लॉक या हाईड कर सकते थे। 

मगर अब यह आम हो गया है क्योंकि यह फीचर अब आपको सभी फ़ोन में फ्री में Without App Install किये मिल जाएगा। अगर आपका भी मोबाइल वनप्लस का है तो उसमें भी आप किसी भी ऐप को हाइड कर सकते हैं। 

दोस्तों यदि आपको वनप्लस मोबाइल में Whatsapp, Instagram, Facebook, Twitter और अन्य किसी भी personal ऐप हाइड करना नहीं आता हैं तो इस पोस्ट में Oneplus Me application Hide Kaise Karen को स्टेप by स्टेप जानेंगे।  


Oneplus में Apps Hide कैसे करें ?


वनप्लस nord का इस्तेमाल करने वाले सभी उपभोक्ता अपनी ऐप्स को छुपाने या हाईड करने के लिए नीचे दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करें।

  • सबसे पहले अपने वनप्लस मोबाइल फ़ोन की सेटिंग खोलें।
  • इसके बाद Privacy के विकल्प पर टैप करें।
  • अब यहाँ आपको कुछ विकल्प मिलेंगे, जिसमें आपको Hide Apps पर क्लिक कर देना हैं।
  • जब आप पहले बार Hide Apps पर क्लिक करेंगे तो आपको New Password Set करना होगा।  जिसके बाद ऐप हाईड करने का फीचर खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपके फोन में इनस्टॉल सभी एप्लीकेशन की लिस्ट आ जाएगी।
  • यहाँ आपको सेटिंग setting में जाना हैं, जिसमे आपको Access Code पर क्लिक करना हैं।
  • अब यहाँ Change Access Code पर क्लिक करना हैं।  जिसमे आपको #1254# ऐसा पासवर्ड बना लेना हैं और फिर back आ जाना हैं।
  • अब यहाँ जिस एप को छुपाना चाहते हैं, उस एप पर जाना हैं।  छुपाने के लिए सामने दिए बटन toggle off पर क्लिक करें। और उसे  toggle button चालू कर दें।
  • दोस्तों इसके बाद आपके मोबाइल की home screen से एप छुप जायेगी।

दोस्तों इस तरह से आप अपने वन प्लस फोन की सेटिंग से एप छुपा या हाईड कर सकते हैं।  चलिए अब बिना सेटिंग में जाएँ होम स्क्रीन से वनप्लस में ऐप कैसे छुपाएं।

Instagram App को कैसे Hide करें Home Screen Se App Kaise Chupaye


दोस्तों बिना सेटिंग खोलें आप होम स्क्रीन से किसी भी एप को आसानी से छुपा सकते हैं।  बस इसके लिए आप नीचे दिए निर्देशों का पालन करें।

  • सबसे पहले अपने फोन की होम स्क्रीन में जाएँ।
  • अब स्क्रीन पर आपको पिंच ओउट करना हैं।  जैसी आप किसी फोटो को ज़ूम करने के लिए करते हैं।
  • ऐसा करने पर आप hidden Apps के सेक्शन में पहुँच जायेंगे।
  • यहाँ आपको + प्लस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने सभी एप आ जाएगी।  इसमें आप जिस ऐप को आप छुपाना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें और उपर दिए right टिक पर क्लिक करें।  आपकी एप्लीकेशन हाईड हो जायेगी।

तो दोस्तों इस तरह से अपने वनप्लस में होम स्क्रीन से ऐप छुपाएं सबसे बड़ी बाद इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं हैं।

Redmi में Apps कैसे Hide करें ? 


वन प्लस में हाईड हुए एप्स को कैसे Access करें


दोस्तों hidden की हुई एप्लीकेशन को find करने के लिए अपने जो #1234# वाला Access Code बनाया था, उसे अपने मोबाइल के कॉल करने वाले एप में डायल करें और कॉल बटन दबाएँ। आपकी छिपी हुई ऐप्स फिर से दिखाई देने लगेगी।


दोस्तों आज की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आसानी से से पता चल गया होगी की किसी भी वन प्लस के Android Mobile Phone में Apps कैसे छुपायें।

आशा करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Oneplus में Apps Hide कैसे करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment