snapchat account कैसे delete करें ? snapchat id deactivate Kaise kare

Snapchat Account Delete कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा पर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Snapchat Account कैसे Delete करें ? (how to delete snapchat account)

दोस्तों यदि आप भी स्नैपचैट अकाउंट से विराम लेना चाहते हैं और account Delete, Disable, Deactivate या Permanently Remove करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको स्नैपचैट बंद करने का तरीका बताएंगे।

अकाउंट हटाने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे आप काफी लंबे समय से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और अब बोर हो चुके हैं या फिर मज़ेदार फीचर नहीं मिल रहे हैं जो आपको इंस्टाग्राम में मिलते हैं तो ऐसे में आप अकाउंट को बंद करने के बारें में सोचते हैं।

आपको खाता हटाने या निष्क्रिय करने में केवल कुछ समय लगता है, इसके बाद वेबसाइट के माध्यम से आपको बताया जाता है कि आपका खाता बंद हो चुका है। साथ ही आप अपने दोस्तों से संपर्क नहीं कर पाएंगे ना ही उनसे चैट कर पाएंगे।

यदि आप 30 दिन के अंदर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट परमानेंटली बंद कर देती है, इसके बाद आप उसे फिर से restore या recover नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपके खाते से स्टोरी, चैट, लोकेशन और बाकी डाटा भी हटा दिया जाता है।


भारत में स्नैपचैट पर विवाद


अकाउंट डिसेबल डीएक्टिवेट रिमूव करने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें स्नैपचैट द्वारा भारत के ऊपर विवादित टिप्पणी करना भी एक प्रमुख कारण है। जिसमें कहा गया कि इंडिया एक गरीब देश है और यहां निवेश नहीं करना चाहिए।

ऐसे में इसके के विरुद्ध भारत में कई मुहिम चलाई गई जिसके अंतर्गत कहा गया कि अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करें और मोबाइल से इस एप्लीकेशन को हटायें।

खैर जो भी हो लेकिन यदि अगर यह प्लेटफार्म आपके लिए उबाऊ बन चुका है तो आप इसे आसानी से कुछ ही स्टेप में डिसएबल कर सकते हैं तो  चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Snapchat account kaise  Delete kare

telegram ac कैसे Disable करें (how to remove telegram ac In hindi)


Snapchat Account Delete कैसे करें


स्नैपचैट बंद करने या हमेशा के लिए रिमूव के मोबाइल से chrome browser से भी कर सकते हैं।  बस आप नीचे बताई  स्टेप को फोलो करें और आसानी से कुछ ही मिनट में अपने खाते को निष्क्रिय करें।

website snapchat account deactivate

  • सबसे पहले वेबसाइट पर Snapchat को आईडी और पासवर्ड से Login करें।
  • इसके बाद नो बिंदु पर menu पर क्लिक करें।
  • अब एक मेनू बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Account पर क्लिक कर देना हैं।

Delete my account

  • अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अलग अलग आप्शन मिलेंगे, इसमें आपको Delete My Account पर क्लिक कर देना हैं।

delete account

  • अब आपको अगले पेज में आपको अपने अकाउंट के Password डालना हैं और Continue पर क्लिक कर देना हैं।

deactivate your account

  • दोस्तों कंटिन्यू पर क्लिक कर देने के बाद अगले पेज में आपको बताया जायेगा की आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बंद कर दिया गया गया हैं।

दोस्तों इस तरह से आप वेबसाइट के माध्यम से अपना snapchat deactivate कर सकते हैं चलिए अब जानते कि app से disable या remove कैसे करते हैं।

Android पर remove हुए Whatsapp Messages को कैसे Recover करें


snapchat को deactivate कैसे करें 2022-23


दोस्तों यदि आप application के माध्यम से खाता remove या Deactivate करना चाहते हैं तो इसके इसके लिए आपको playstore से snap को install कर लेना हैं।  इसके बाद नीचे बताये process को फॉलो करना हैं।

  • सबसे पहले snapchat app को ओपन करें।
  • इसके बाद लेफ्ट साइड में उपर कोने में अपनी profile photo पर क्लिक करें।
  • इसके राईट साइड में उपर कोने में Setting setting पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगली विंडो में आपको पेज  काफी सारें आप्शन दिखाई देंगे, इसमें आपको नीचे जाना हैं और I Need Help पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब अगली विंडो में आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे, इसमें आप Managing my Account पर क्लिक करें या उपर दी तीन लाइन पर क्लिक करें और Managing my Account पर जाएँ।
  •  अब यहाँ आपको Delete or Reactivate my account पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपको how do i delete my snapchat account ? पर क्लिक करना हैं।
  • अब यहाँ to delete your account if you’re on android or on the web के नीचे Go to the account portal  लिंक पर क्लिक करना हैं।
  • अब एक पेज ओपन होगा, इसमें आपको यूजर नेम के नीचे अपने अकाउंट के पासवर्ड डालने हैं और फिर continue पर क्लिक कर देना हैं।

दोस्तों इसके बाद अगले पेज में आपको बताया जायेगा कि आपका खाता deactivate हो गया हैं।  इसकी जानकारी आपको रजिस्टर ईमेल एड्रेस पर भेज दी गयी हैं

साथ ही आपको बता दे की अभी permanently delete नहीं हुआ हैं केवल temporarily delete हुआ हैं। यदि 30 दिन के भीतर आप इसे चालू  नहीं करते हैं तो ये permanently delete हो जाएगा अगर login करते हैं तो ये फिर से reactivate हो जाएगा।

Truecaller ac कैसे remove करें (how to remove truecaller in hindi)


how to reactivate Account


  • सबसे पहले snapchat ओपन करें।
  • इसके बाद profile photo पर क्लिक करें।
  • इसके बाद setting पर जाएँ।
  • अब I Need Help पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Managing my Account पर क्लिक करें।
  • Delete or Reactivate my account पर क्लिक करें।
  • इसके बाद how do i Reactivate my snapchat ।

अब यहाँ वही स्टेप फॉलो करनी हैं जो डिलीट करते समय की गई।  इसके बाद आपका खता फिर से activate हो जाएगा। अब आप फिर से इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।


conclusion


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमन सीखा की snapchat Disable/Deactivate या Reactivate कैसे करते हैं, android me snapchat band ya chalu kaise karen

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट snapchat  जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment