android में imei number कैसे देखें ? imei kaise pata kare

IMEI Number check कैसे करे

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि अपने android में imei number कैसे देखें ? imei kaise pata kare

दोस्तों अगर आपको नहीं पता हैं कि मेरा imei number क्या हैं या इसे कैसे CHECK करें तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें। क्योंकि आपको अपना mobile ka imei number kya hain पता होना चाहिए। यह आपके कभी काम आ सकता हैं और फोन गुम होने पर माँगा जाता हैं ऐसे में इसकी जानकारी होनी चाहिए।

इसे full फॉर्म में (International Mobile Station Equipment Identity) कहते हैं जो सभी मोबाइल में होता हैं। इसकी मदद से किसी भी फोन की डिटेल या location निकाल सकते हैं।

जब आप अपना फोन रजिस्टर कराते हैं या उसे ऑनलाइन सेल करते हैं तब आपसे आईएमईआई माँगा जाता हैं क्योंकि बिना इसकी जानकारी दिए आप फोन नहीं बेच सकते हैं ना ही लोकेशन पता करने जैसी प्रक्रिया को पूरा नहीं कर सकते हैं।

जब आपका फोन गुम या चोरी हो जाता हैं, तब यही नंबर सबसे जरूरी होता है। क्योंकि आप मोबाइल खोने की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराएंगे तो आपसे आईएमईआई नंबर माँगा जाएगा, उसके बाद ही पुलिस आपके फोन को ब्लॉक कर सकती हैं।
अगर ये सोचते हैं कि आपको इन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी तो ऐसा बिलकुल भी नहीं सोचे, क्योंकि इसकी कब भी पद सकती हैं। इसे आप छोटी सी स्टेप से प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं android Ka imei number Kaise Dekhe ya Pata Karen

android में imei number कैसे पता करें


अगर आप एंड्राइड मोबाइल फोन के यूजर हैं और किसी भी मोबाइल का nternational Mobile Equipment Identity पता करने लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

मोबाइल का आई.एम्.ई.आई नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका USSD कोड है। इसके अलावा आप प्ले स्टोर से IMEI Number checker App डाउनलोड करके भी पता लगा सकते हैं मगर इसकी आपको जरुरत नहीं हैं।

CHECK IMEI NUMBER

एंड्राइड मोबाइल के आईएमईआई  नंबर निकालने के लिए अपने फोन के डायल एप से *#06# नंबर डायल करें। इस नंबर को डायल करते ही आपके मोबाइल की स्क्रीन पर नंबर डिस्प्ले हो जाएगा। इस नंबर को किसी नोटपैड या फोन के मेमो में जरुर सेव करें।

वैसे ये नंबर आपको अपने नये फोन के साथ दिए हुए बिल में भी मिलता हैं। मगर सभी लोग बिल को फेक देते हैं या इधर उधर रख देते हैं। ऐसे नंबर पता करने में ये कोड काफी काम आता हैं।

iPhone का आईएमईआई नंबर करें पता :

अगर आपके पास iPhone 5 या नया iPhone है, तो उसका International Mobile Station Equipment Identity को फोन के पीछे बैक पैनल पर लिखा होता है। जिससे आप मोबाइल को फ्लिप करके देख सकते हैं।

अगर आपका iPhone 4 या उससे भी पुराना है तो IMEI नंबर उसकी सिम ट्रे पर प्रिंट किया हुआ मिलता हैं तो दोस्तों इस तरह से International Mobile Station Equipment Identity नंबर निकालें।

Google से Mobile की Location कैसे पता करें II चोरी हुए Mobile को कैसे Track करे


conclusion


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बहुत ही आसान तरीका से बताया कि अपने एंड्राइड मोबाइल फोन के International Mobile Station Equipment Identity NUMBER kaise Nikale kai

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट android में imei number कैसे देखें ?  जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment