android में Emoji कैसे ले ? phone me emoji kaise dale



New emoji kaise le - नया इमोजी कैसे डालें नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Android में Emoji कैसे ले ? Phone me (get) New emoji kaise dale

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे एंड्रॉयड में नए इमोजी कैसे डाउनलोड करें, कैसे अपडेट करें, कैसे लाए या कैसे डालें।

आजकल हम देखते हैं कि किसी भी सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे टेलीग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इनका  इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है, इसकी मदद से हम अपने इमोशंस शेयर कर सकते हैं।

आपने देखा होगा कि इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप इन सब में काफी सारे इमोजी होते है और इन ऐप्स  को जब भी हम अपडेट करते हैं तो हर अपडेट के साथ नए फीचर और ये भी अपडेट होते है

लेकिन सबसे बड़ा सवाल अगर आप और भी ज्यादा और स्टाइलिश इमोजी लेना चाहते हैं तो कैसे प्राप्त करे तो इसलिए आपके पास कई मैथड है, जिससे आप प्राप्त कर सकते है।

ये जानने के लिए आप हमारे द्वारा बताई गई tricks और tips को अपनाएं तो चलिए बिना देरी किए जाते है android me New EmoJi kaise laye


Android में Emoji Update/Download कैसे करें


दोस्तों यहां बताए गए मेथड से आप 100% काम करता हैं बस इसके लिए नीचे बताए गए सभी तरीकों को अपनाएं जिसमें आपको मन पसंदीदा इमोजी प्राप्त हो जाएंगे


 एंड्राइड फोन अपडेट करें


दोस्तों एंड्रॉयड का खुद का कीबोर्ड भी होता है, जिसमें आपको वे सभी फीचर मिलते हैं जो अन्य कीबोर्ड में होते हैं। इसीलिए यदि आपको और इमोजी चाहिए तो इसके लिए आप एंड्राइड अपडेट करना होगा।

अगर आपको नहीं पता एंड्राइड अपडेट कैसे करें तो नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े या फिर इसी पोस्ट में एंड्राइड अपडेट करने वाले निर्देशों का पालन करें।

Android Version को कैसे Update करें (how to update my phone And Apps)

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएं
  • इसके बाद About Phone के सेक्शन पर और उसमे Update के विकल्प पर क्लिक करे
  • अगर कोई नया अपडेट होगा तो जानकारी चेक की जाएगी इसके बाद Download Update लिखा हुआ आएगा उस पर क्लिक करें
  • अपडेटिंग के पूरा होने होने पर फोन रिस्टार्ट होगा इसके बाद आप एंड्राइड के कीबोर्ड को खोले आपको न्यू इमोजी प्राप्त हो जाएंगे

Android के लिए सबसे अच्छा Best Keyboard (best keyboard for In Hindi)


Google Gboard Keyboard Install


Google कीबोर्ड का इस्तेमाल करें यह आजकल सभी मोबाइल में पहले से इंस्टॉल होता है अगर नही है तो उसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे चालू करने लिए ऐप खोलें, सिस्टम > भाषा और इनपुट > डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड पर जाएं, और Google कीबोर्ड चुनें, इसके बाद गूगल कीबोर्ड से अनलिमिटेड इमोजी भेज सकते हैं इसके साथ ही आप Google कीबोर्ड में किचन सुविधा का उपयोग करके कस्टम इमोजी मैशअप बना सकते हैं।


Install Third Party Keyboard App


नए Emoji लेने के लिए प्ले स्टोर पर आपको ढेरों Best Emoji Keyboard Application मिल जाएगी, जिसे इनस्टॉल करके आप बेहतरीन इमोजी प्राप्त कर सकते हैं। कुछ बेस्ट कीबोर्ड ऐप्स की लिस्ट नीचे दी गई है इन्हें आजमा कर जरूर देखें।

  • Google Gboard
  • Microsoft Swiftkey
  • Grammarly Keyboard
  • Chrooma Keyboard RGB
  • Real Madrid Keyboard
  • Bobble Indic Keyboard
  • Memechat Keyboard
  • Simple Keyboard

तो ये है कुछ बेहतरीन कीबोर्ड जिसकी सहायता से आप ज्यादा से ज्यादा इमोजी जोड़ सकते है और सबसे बड़ी बात ये सभी फ्री है।

Voice Typing Kaise Kare In Hindi – WhatsApp पर Voice Typing कैसे करें।


Conclusion


आज की पोस्ट में हमने आपको बहुत ही आसान तरीका से बताया कि Phone mein emoji kaise dalen, Phone mein naye emoji kaise le

उम्मीद करता हूं मेरी पोस्ट Android में Emoji कैसे ले ? Phone me emoji kaise dale आप सभी को जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें

Leave a Comment