नमस्ते दोस्तों फिर से स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक पर जिसका नाम है टेक्नो लखेरा और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे, व्हाट्सएप अकाउंट के नंबर चेंज कैसे करें (How To Change Whatsapp Number)
दोस्तों व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा सोशल एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से आप वीडियो चैट कर सकते हैं, मैसेज कर सकते हैं और अपनी महत्वपूर्ण जानकारियों को तुरंत भेज सकते हैं।
व्हाट्सएप चलाने के लिए रजिस्टर्ड किया गया नंबर कई बार बदलना पड़ता हैं क्योंकि कई बार ऐसा होता हैं कि हम मेसेज से परेशान हो जाते हैं क्योंकि हमे कई जरुरी काम करने होते हैं मगर बार बार मेसेज आने पर ऐसा करना पड़ता हैं।
दोस्तों अगर आप व्हाट्सएप कांटेक्ट चेंज कर रहे हैं तो इसके लिए आपको व्हाट्सएप को Unistall करने की जरूरत नहीं है मैं आपको Bina Chat Delete Kiye Whatsapp Number Kaise Badle के बारें में बताऊंगा
Whatsapp में Number Change कैसे करें
आज की इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में हमने व्हाट्सएप चेंज करने के लिए सारे स्टेप बताइए जो आपको आसानी से समझ में आ जाएगी तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं ।
- सबसे पहले whatsapp एप्लीकेशन को open करें।
- अब यहाँ साइड में दी हुई 3 बिंदु पर क्लिक करें।
- अब Setting पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Account पर क्लिक करना है।
- यहाँ आपको Change Number पर क्लिक करना है।
- अब Next के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको यहाँ दो अलग अलग पहले पुराना और फिर नया नंबर डालें
- अब Next पर click करें। अब एक नया पेज open होगा
- अगर Group वालों को बताना चाहते है तो Notify पर click करें नहीं तो Next पर click करें।
- अब आपके द्वारा डाले गये नये नंबर एक OTP आएगा, उसे Enter करें।
- आपका व्हात्सप्प नये नंबर से चालू हो जाएगा।
आज क्या सीखा
दोस्तों इस तरह से नए नंबर से आप व्हात्सप्प चला सकते है वो भी बिना chat remove किये बिना। कई लोग App remove कर देते है। जिससे बैकअप फिर से लेना पड़ता है तो ऐसा झंझट नहीं पाले।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Whatsapp Account ka Number kaise Change karen जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मिडिया पर भी शेयर करना ना भूले तो मिलते है अगली पोस्ट में जय हिंदी जय भारत।
ये भी पढ़े