whatsapp से किसी भी Group कैसे हटायें – Whatsapp Group Se Exit Kaise kare

whatsapp से किसी भी Group कैसे हटायें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर और आज की इस पोस्ट में हम आपको  बताएँगे कि आप whatsapp से किसी भी Group कैसे हटायें – Group Se Exit Kaise kare

Whatsapp group delete या remove करने के काई करण होते हैं मगर इसमें जो सबसे बड़ा कारण हैं वो ये की कई लोग ग्रुप में गलत व्यवहार करते हैं या फिर एक से ज्यादा ग्रुप बन बना लेते हैं या फिर समूह बेकार या उनुपयोगी हो जाते हैं।

अगर आपके साथ ही यही दिक्कत हैं तो आप समूह बनाने के बाद उसे permanently delete या remove कर सकते हैं अगर आप किसी दूसरे के समूह में add किये हुए हैं तो उससे बहार कैसे निकले ये हम आपको बताएँगे।

अगर आपको नहीं पता हैं की ग्रुप को डिलीट या रिमूव कैसे करें तो इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आसानी से पता चल जाएगा की whatsapp group delete kaise kare तो चलिए शुरू करते हैं।


  whatsapp group delete kaise kare


अगर आप व्हात्सप्प समूह delete कर रहे हैं तो आप ये सुनिश्चित करें कि जिस भी ग्रुप को हटा रहे हैं तो ये देख लें कि उसमें आपकी कोई जरुरी जानकारी तो नहीं हैं अगर आप कन्फर्म हैं तो बस नीचे बताई स्टेप को फोलो करें।

  • सबसे पहले एंड्राइड फोन में व्हात्सप्प एप्लीकेशन को खोलें।
  • इसके बाद उस ग्रुप में चैट बॉक्स में जाएँ, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
  • ग्रुप में आने के बाद उपर ग्रुप आइकॉन या नाम पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पेज को स्क्रॉल करें, यहाँ आपको Exit बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब एक बॉक्स ओपन होगा, इसमें आपको फिर से Exit पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको Delete का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब Delete Group पर क्लिक करें, आपका ग्रुप remove हो जाएगा।

दोस्तों अगर आप किसी ग्रुप से जुड़े हुए हैं तो ठीक इस तरह से आप ग्रुप से बहार आ सकते हैं।


निष्कर्ष


तो दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की व्हात्सप्प ग्रुप से बहार कैसे निकलें, कैसे रिमूव करें या कैसे डिलीट करें। अगर आपको इसमें कोई प्रोबलम आये तो हमे कमेंट जरुर करें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट whatsapp से किसी भी Group कैसे हटायें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment