Whatsapp में अपना Channel कैसे बनायें- Whatsapp Channel Kaise Banaye

Whatsapp Channel कैसे बनायें

आप सभी ने यूट्यूब अकाउंट पर अपना चैनल जरुर बनाया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं Whatsapp में Channel कैसे बनायें- (how to ) इन आसानी सी स्टेप को फॉलो करें

हाल ही में व्हात्सप्प ने स्टेटस की जगह अपडेट का विकल्प दिया हैं, जिसे स्क्रॉल करने पर आपको सबसे नीचे चैनल बनाने का आप्शन मिल जाता हैं, जिस काफी लोगो ने तो बना भी लिए हैं।

पहले चैनल बनाने का आप्शन केवल बड़े सेलेब्रिटी के लिए था मगर अब सभी यूजर को ये आप्शन अपने व्हात्सप्प एप में मिल जाएगा अगर आपको नहीं मिला हैं तो इंतजार करें और अगर मिल गया हैं तो Whatsapp Par Channel Kaise banaye in hindi तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें।


Whatsapp पर Channel कैसे बनायें ?


चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसे प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा, अगर अपडेट हैं तो फिर हमारे द्वारा बताई गई स्टेप को फॉलो करें।

व्हाट्सएप खोलें:- सबसे पहले अपना व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करें और Update सेक्शन पर क्लिक करें।

click update

पेज स्क्रॉल करें:- इसके बाद अपडेट सेक्शन में आने के बाद पेज को स्क्रॉल करके सबसे नीचे आ जाएँ और + प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें।

create

Select Create:- अब एक बॉक्स ओपन होगा इसमें दो आप्शन मिलेंगे जिसमें Create पर क्लिक कर देना हैं।

continue

जारी रखें:- अब स्क्रीन में Continue पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ें।

enter channel detail

चैनल के बारें में:- यहाँ आपको सबसे पहले अपने चैनल का नाम डालें और फिर डिस्क्रीपशन में चैनल की डिटेल डालें।

बधाई हो आपका व्हाट्सएप बन गया हैं अब अगर आपके साथ कोई जुड़ता हैं तो उसकी डिटेल नाम के नीचे दिए follower में मिले जायेगी।


Whatsapp Channel को Delete या Remove कैसे करें


अगर आप लगता हैं चैनल की अभी जरूरत नहीं या किसी भी वजह से बंद करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करके आसानी से क्लोज कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने चैनल के इनबॉक्स में जाएँ।
  • इसके बाद नाम पर क्लिक करें।
  • अब पेज को स्क्रॉल करें और थोडा नीचे जाएँ यहाँ Delete Channel पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फिर से नीचे दिए Delete पर क्लिक करें।
  • अब अपने व्हाट्सएप का मोबाइल नंबर डालें और Delete पर क्लिक करें।

ऐसा करते ही आपका चैनल permanently Remove या डीएक्टिवेट हो जाएगा।


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट में माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से जाना की अपना व्हाट्सएप पर चैनल कैसे बनाये और इसे हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें।

उम्मीद करता हूँ  आपको मेरी पोस्ट Whatsapp में अपना Channel कैसे बनायें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें

Leave a Comment