नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक पर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे IRCTC पर Registration कैसे करें (Train Ka Ticket Book करने के लिए Indian Railway Catering and Tourism Corporation Par Account Kaise Banaye)
दोस्तों इंडियन रेलवे भारत की सबसे बड़ी रेलवे सेवा है। जहां हर रोज करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचाते हैं।
ट्रेन में बैठने के लिए हमें टिकट खरीदना होता है जो हमें टिकट घर या Ticket Counter से मिलता है। लेकिन वहां बहुत लंबी लाइन लगी होती है, जिसमें कई बार घंटे लग जाते हैं।
इन सभी परेशानियों को देखते हुए आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट बनाई है, जिस पर आप अपना Account Register करके Train को Online Book कर सकते हैं।
आज भी कई लोग टिकट काउंटर से टिकट खरीदते हैं ऐसे में बेवजह परेशान होते रहते क्योंकि उनको पता नहीं होता है कि IRCTC पर Registration कैसे करते।
IRCTC पर Registration कैसे करे ?
आज की इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही आसान तरीके से स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि बहुत आसान तरीके से आईआरसीटीसी पर अकाउंट कैसे बनायें।
आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाने के बाद आप कुछ ही मिनट में अपना टिकट बुक कर सकते हैं, टिकट कैंसिल भी कर सकते हैं, बोर्डिंग स्टेशन भी चेंज कर सकते हैं, अपनी पसंदीदा बोगी का चुनाव करने के साथ पसंदीदा सीट भी चुन सकते हैं।
तो दोस्तों आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए मेरा निवेदन है कि सभी चरणों को ध्यान से पढ़ें ताकि बाद में आपको किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो तो चलिए बिना समय कब शुरु करते हैं और जानते हैं irctc par account kaise banate hain
Train का Boarding Station कैसे बदलें (Change Boarding Station )
Computer से IRCTC USER ID कैसे CREATE करते है ?
दोस्तों आप Computer /Laptop के साथ अपने Android Mobile Phone से भी indian Railway की Website से Account Create कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए चरणों का पालन करना है।
- सबसे पहले Chrome Browser से आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज में सबसे ऊपर लिखे Register पर क्लिक करें।
- इस बाद रजिस्ट्रेशन का एक फॉर्म खुल जाएगा।
- USER NAME: सबसे पहले USER ID बनाएं। अगर USER ID पहले से मौजूद है तो उसमे बदलाव करें।
- PASSWORD: इसके बाद दो बार एक जैसे पासवर्ड डालें।
- LANGUAGE: अपनी भाषा का चुनाव करें।
- SECURITY: QUESTION: यहाँ से अपना एक सवाल चुने।
- SECURITY: यहाँ उस सवाल का answer कुछ भी रख सकते है मगर उसे याद रखे।
- इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
- Name: यहाँ First , Middle और Last नाम डालें।
- Select Occupation: यहाँ अपना क्षेत्र चुने की आप क्या है विद्यार्थी है या सरकारी कर्मचारी।
- Date Of Birth : अपनी जन्म दिनांक डालें।
- आप शादी शुदा है तो Married नहीं unmarried चुने।
- Male /female: आप पुरुष है या स्त्री चुने।
- इसके बाद अपना Email ID डालें।
- अब अपना मोबाइल नंबर डालें।
- इसके बाद nationality चुने की आप इंडिया से है या किस और देश से।
- इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना पता और पिन कोड डालें।
- अब यहाँ स्टेट चुने, इसके बाद जिला चुने फिर गाँव या कस्बे चुने।
- इसके बाद मोबाइल नंबर डालें।
- Copy Residence to office Address में Yes करें।
- इसके बाद कैप्चा डाले और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
- Submit’ करने पर आपके अपने पंजीकृत नंबर/ईमेल आईडी पर एक OTP Code आएगा उसे दर्ज करके अपना खाता सत्यापित करें।
- इसके बाद USER ID सफलतापूर्वक बन जाएगी।
तो दोस्तों इस तरह से आप Computer और laptop USER ID CREAT करते है। चलिए अब जानते है मोबाइल से अकाउंट बनाना सीख लेते हैं
आईआरसीटीसी में ट्रेन टिकट कैसे कैंसिल करें (Cancel Book Train Ticket in Hindi)
Mobile पर IRCTC App से Account कैसे बनाये ?
दोस्तों अगर आप मोबाइल की सहायता से वेबसाइट पर आईसीटीसी अकाउंट बनाना चाहते तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- सबसे पहले क्रोम ब्राउजर ओपन करें और गूगल में टाइप करें irctc.co.in
- इसके बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट को ओपन करें।
- साइड में दिए गए ☰ 3 लाइन की मेनू पर क्लिक करें।
- इसके बाद Login पर क्लिक करें।
- अब नीचे दिए Register पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने फॉर्म खुलेगा, इसमें आपको Basic detail, personal detail और address भरकर Register पर क्लिक कर देना है।
- आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा। जिसमे आपको वेरीफिकेशन कोड भेजा जाएगा। जिसे भरने के बाद अपना अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
Indian Railway Ki App Se Account Kaise Banaye
मोबाइल से account create करने के लिए आईआरसीटीसी एप डाउनलोड करना होगा। ये आपको playstore पर मिल जाएगा या फिर निचे दिए लिंक पर क्लिक करके इसे playstore से install कर सकते है।
Download: IRCTC App
- APP install करने के बाद इसे open करें।
- अब उपर कोने में दिए Login पर क्लिक करें।
- इसके बाद Register User पर क्लिक करें।
- इसके बाद वो ही सब डिटेल भरनी है जो मेने आपको उपर बताई थी। इसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप मोबाइल से आईआरसीटीसी पर अकाउंट बना सकते है जो की सबसे आसान तरीका है।
conclusion
दोस्तों इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आईआरसीटीसी पर अकाउंट कैसे बनाते है पता चला गया होगा। आपको एक एक स्टेप को आसान भाषा में समझाने की पूरी कोशिश की है।
अगर account create करने में किस तरह की कोई परेशानी आती है तो हमे कमेंट करें। ताकि हम Online Rail account बनाने में आपकी बेहतर सहयता कर सकें।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट IRCTC पर Registration कैसे करें (How To Creat /Make IRCTC Account) जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
ये भी पढ़ें