नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि English को Hindi में कैसे Translate करें
दोस्तों आज हर तीसरा व्यक्ति किसी न किसी वजह से Google Translate App का इस्तेमाल करता रहता हैं। चाहे कितना भी पढ़ा लिखा व्यक्ति क्यों ना हो किसी ना किस इंग्लिश को समझने में उसे Translate का सहारा लेना ही पड़ता हैं।
सरकारी हो या प्राइवेट इन सभी जगह ईमेल, लेटर और भी कई कार्यो में जब अंग्रेजी को समझने में दिक्कत आती हैं तो translator का इस्तेमाल किया जाता हैं। हम सभी अंग्रेजी सीखने या किसी भी English की जानकारी को समझने के लिए English को hindi बदलते है ताकि इंग्लिश को हिंदी ट्रांसलेट करके उसका अर्थ समझ सकें।
दोस्तों आज हम आपको Best english ko hindi mein karne wala app के बारें में बताएँगे। जिसके माध्यम से आप किसी भी Country की इंग्लिश को हिंदी में बदल सकेंगे कुछ लोगों को पता नहीं होता है कि English को Hindi में Kaise Translate karen
English को Hindi में कैसे Translate करें
किसी भी Text या Documents को English to Hindi अनुवाद करने के लिए Online या Play Store पर काफी सारे एप्लीकेशन मौजूद हैं। मगर परफेक्ट टूल बहुत कम मिलता हैं।
इस पोस्ट में आपको सबसे बेस्ट और Free translator Tool के बारें में बताएँगे, जिसमे किसी English Word आसानी से Hindi या किसी भी Language में Convert करके पढ़ सकते हैं।
आज हम जिस टूल की बात कर रहे हैं उसका नाम हैं Google Translate यह एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध हैं। इस एप्लीकेशन की सहायता से हम english to Hindi और Hindi to English में Convert करना सीखेंगे तो चलिए जानते हैं English ko Hindi Me Anuvaad Kiase Kare
हिंदी में अनुवाद कैसे करें (How change In Hindi)
गूगल ट्रांसलेट को वेबसाइट और एप दोनों के माध्यम से ओपन कर सकते हैं। सबसे पहले हम Web version के माध्यम से Hindi to English और English to Hindi करना सीखेंगे।
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर, मोबाइल या लैपटॉप के Chrome Browser को ओपन करें।
- इसके बाद Google Search में Google Translate टाइप करे और पहले नंबर की Google Translate वेबसाइट खोले या नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Google Translate का पेज ओपन होगा। यहाँ आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे।
- यहाँ आप जिस भाषा का अनुवाद करना चाहते हैं। उसे पहले बॉक्स में लिखे या कॉपी पेस्ट करें।
- दूसरे बॉक्स में आपको कुछ नहीं करना हैं, इसमें आपको बस उस भाषा को चुनना हैं, जिसमे अनुवाद करना चाहते हैं।
- यदि आप इंग्लिश के आलावा पंजाबी, बंगाली गुजराती जैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको ट्रांसलेट में DETECT LANGUAGE पर क्लिक कर देना हैं। भाषा आटोमेटिक सेलेक्ट हो जायेगी या फिर आप उपर बने v पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें।
Google Drive से File कैसे Download करें (how to download file from google drive)
Document Translate कैसे करें
यदि आपके पास कोई document, ppt जैसी कोई फाइल है तो उसमे सभी text को copy करके past करने की जरूरत नहीं हैं। आप पुरे Document को एक साथ ट्रांसलेट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे translate में आपको Document पर क्लिक कर लेना हैं।
- इसके बाद document को जिस भाषा में Translate करना चाहते हैं, उस भाषा का चुनाव करें।
- इसके बाद अपने मोबाइल या कंप्यूटर से उस डॉक्यूमेंट की फाइल को अपलोड करें।
- फाइल अपलोड होने के बाद आपको थोडा इंतजार करना हैं। इसके बाद आपका पूरा डॉक्यूमेंट चुनी गई भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगा।
Google Drive Link कैसे Share करें (how to share google drive link)
Voice Typing Text Translate कैसे करें
Google Translate App से English को Hindi करें
गूगल ने मोबाइल के लिए ट्रांसलेटर एप विकसित किया हैं। जिसके माध्यम से आप hindi to english और हिंदी को अंग्रेजी में बदल सकते हैं। इसके लिए बस प्ले स्टोर में टाइप करें गूगल ट्रांसलेट जो बड़ी आसानी से आपको मिल जाएगा या फिर नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। आप इसे डायरेक्ट प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर पायेंगे।
Download: Google Translate App
सबसे पहले Google Translate App Install करें और Open करें।
आप जिस भाषा को अनुवाद करना चाहते हो उस भाषा को सेलेक्ट करे डिफ़ॉल्ट English to Hindi सेलेक्ट रहेगा। आप अपने हिसाब से चेंज करे। इसके बाद उपर enter text में टाइप करें इंग्लिश तो हिंदी अनुवाद हो जाएगा।
इस एप्लीकेशन में आपको कई सुविधा मिलती हैं। जैसे Camera की सहायता से फोटो के टेक्स्ट को कन्वर्ट करके अनुवाद कर सकते हैं। Voice Typing करके तुरंत Translate कर सकते हैं या Handwriting को सेलेक्ट करके अपने हाथो से लिख सकते हैं।
Google Drive पर video, photos, files कैसे Upload करें (how to upload google drive)
इंग्लिश को हिंदी में अनुवाद कैसे करे – FAQs;
-
इंग्लिश को हिंदी में अनुवाद करने का एप कौनसा है?
-
इंग्लिश को हिंदी में करने का तरीका ?
-
गूगल पर इंग्लिश को हिंदी कैसे बनाएं?
आज क्या सीखा
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से जाना की english ko hindi me translate karne ka app कौनसा हैं, Google English को hindi में कैसे बदलें।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट English को Hindi में कैसे Translate करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें