IRCTC में TDR File कैसे करें – app se File tdr kaise kare

IRCTC TDR File कैसे करें - cancel train tickt refund

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका टेक्नो लखेरा में आज की इस हम आपको बताने वाले हैं कि IRCTC में TDR File कैसे करें – Cancel Ticket Ki File tdr kaise kare

कई बार हम देखते हैं की रेल की आवाजाही में कोई ना कोई समस्या आ जाती हैं। जैसा घना कोहरा या कभी कभी रेल दुर्घटना हो जाती हैं। जिसे वजह से ट्रेन कई बार कुछ मिनट तो कई घंटो के लिए लेट हो जाती हैं। ऐसी में हमे ट्रेन रद्द (कैंसिल) करनी पड़ती हैं।

अगर आपके साथी भी ऐसा होता हैं कि कई बार ट्रेन लेट होता जाती हैं। जिस वजह से टिकेट कैंसिल करने साथ आप अपना पैसा पूरा वापस लेना चाहते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। यहाँ टिकेट के पूरे पैसे वापस कैसे ले इसके बारें में विस्तार से जानेंगे।


इन शर्तों पर कैंसिल किये हुए टिकेट का पैसा पूरा मिलेगा 


यदि ट्रेन के काफी देर से चलने से यात्रा कैंसिल कर रहे हैं तो किस स्थिति में अपने टिकट का पूरा पैसा प्राप्त कर सकते हैं। ये जानना आपके लिए जरुरी हैं।

  • ट्रेन 3 घंटे या उससे अधिक लेट होने पर टिकेट कैंसिल करने पर रेलवे के नियमों के अनुसार Confirm, RAC,या Waiting वाले टिकट कैंसिल करने पर पूरा रिफंड मिलेगा। इसके लिए कोई चार्ज नहीं काटा जाएगा।
  • अगर अपने काउंटर से टिकट ख़रीदा हैं तो आप रिजर्वेशन काउंटर से भी टिकट कैंसिल करवाकर पूरा पैसा वापस प्राप्त कर सकते हैं।
  • अगर आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकेट कैंसिल करके फुल रिफंड प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन टीडीआर फाइल करना होगा।

अगर आप पूरा रिफंड पाने के लिए IRCTC की Website से Online Ticket Cancel कर रहे है तो IRCTC Me  TDR File Kaise Karen इसकी पता होना चाहिए क्योंकि बिना इसके पैसा वापस नहीं मिलेगा।


IRCTC में Online TDR File कैसे करें ?


यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो आप online website से Tdf File Submit कर सकते हैं। ऑनलाइन रिफंड पाने के लिए के लिए नीचे दिए दिशा निर्देशों का पालन करें।

  • सबसे पहले www.irctc.com website पर विजिट करें।
  • इसके बाद My Account टैप पर क्लिक करें।
  • अब एक ड्राप डाउन मेनू खुलेगा, इसमें File Transition पर जाएँ।
  • इसके बाद एक और ड्राप डाउन मेनू खुलेगा, जिसमे TDR File पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको अपना Book किया हुआ Ticket मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका Ticket ओपन हो जाएगा।
  • अब यहाँ आपको TDR Reseason Select करना हैं। यानि किस कारण से टिकेट कैंसिल कर रहे हैं। इसके बाद File TDR पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको अपने नाम के आगे Check मार्के कर देना हैं। इसके बाद File TDR पर क्लिक करें।
  • आपकी फाइल टी.डी.आर करने के कुछ ही घंटो में या 60 दिन के अंदर आपको आपके टिकेट का पूरा पैसा वापस मिल जाएगा।

दोस्तों इस तरह से आप irctc website पर फाइल टीडीआर कर सकते हैं। चलिए आप जाने लेते हैं irctc app se Ticket Deposit Receipt. kaise karen

IRCTC Boarding Station कैसे बदलें (Change Boarding Station in indian railway)


आईआरसीटीसी एप से फाइल फाइल टीडीआर कैसे करें ?


यदि आप Android Phone में IRCTC App का इस्तेमाल करते तब आप नीचे बताये दिशा निर्देशों का पालन करके फाइल टी.डी.आर कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की IRCTC App को खोलें।
  • इसके बाद कुछ विकल्प मिलेंगे। जैसे Train, Flight, Bus और Hotel आदि जिसमें आपको Train पर क्लिक करना हैं।
  • अब यहाँ आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे, इसमें आपको File TDR पर जाना हैं।
  • अगली विंडो में आपको सभी बुक की हुई टिकेट दिखाई देगी, जिसमे  आपको जिस टिकेट की file tdr करनी हैं उस पर क्लिक करें।
  • अगली विंडो में आपका टिकेट ओपन हो जाएगा, जिसमे सभी पैसेंजर के नाम होंगे।
  • अब जिस Select All पर क्लिक करें या Passenger Select करें। इसके बाद File TDR पर क्लिक करें।
  • अब TDR Reason का एक बॉक्स खुलेगा, जिसमे फाइल टी.डी.आर करने का कारण पूछा जाएगा। इसमें किस कारण से टिकेट कैंसिल कर रहे हैं। उस कारण को  सेलेक्ट करें।
  •  इसके बाद File TDR पर क्लिक कर देना हैं। इसके बाद एक बॉक्स खुलेगा, जिसमे आपको Confirm करने के लिए Yes पर क्लिक कर देना हैं।
  • फाइल टी.डी.आर सफलता पूर्वक हो चुकी हैं। इसमें आपको TDR का नंबर भी मिलेगा।
  • टी.डी.आर का पैसा वापस मिलने में लगभग 60 दिन का समय लग सकता हैं।

दोस्तों इस तरह आप आईआरसीटीसी एप के माध्यम से भी फाइल टी.डी.आर करके बिना किसी नुकसान के अपनी टिकेट का पूरा refund wapas le

Platform Ticket Online कैसे Book करें (How to Book Platform Ticket Online)


आज क्या सीखा


दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की टिकेट का पूरा पैसा वसूल करने के लिए  Ticket Deposit Receipt. कैसे होता हैं, refund  करने का क्या तरीका हैं

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट IRCTC में TDR File कैसे करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment