नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज कि इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि घर बैठे ट्रेन का तत्काल टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें (how to book tatkal ticket in Hindi)
जैसा की नाम से पता चलता हैं तत्काल यानि अभी, कई बार आपको अचानक कही जाने का प्लान बनाना पड़ता हैं तो ऐसे में टिकेट की बुकिंग नहीं हो सकती हैं क्योंकि सभी सीट बुक हो चुकी होती हैं। इसके लिए हमे कुछ दिन पहले टिकेट की बुकिंग करनी होती हैं।
ऐसे में कई यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इन सब को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए तत्काल टिकेट बुकिंग की सुविधा दी हैं। जिसमें आप ट्रेन चलने से एक या दो दिन पहले भी टिकेट बुक कर सकते हैं।
अगर आप पहली बार Tatkal Ticket Book Kaise Karen की जानकारी ले रहे हैं तो रुकिए पहले आपको इसके सभी नियमों को समझना भी आवश्यक हैं ताकि बाद में आपको किसी परेशानी का सामान नहीं करना पड़ें।
IRCTC पर Registration कैसे करें (How To Register /Creat /Make IRCTC Account)
Tatkal Booking Rule in Hindi
- तत्काल एसी टिकट की बुकिंग 10 बजे शुरू होती है जबकि नॉन एसी टिकट की बुकिंग 11 बजे शुरू होती है। इसे आप यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले ही बुक करा सकते हैं।
- इस टिकट से आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं इसके आलावा से इसके साथ ही भारतीय रेलवे द्वारा संचालित 3,465 कम्पयूटराइज्ड पैसेंजर रिजर्वेशन सेंटर के 10,300 काउंटर से भी बुक करा सकते हैं।
- टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होगी इसके लिए एक आईडी और एक ही आईपी एड्रेस से अधिकतम दो टिकट ही बुक हो सकती हैं।
- बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे तक रजिस्टर्ड एजेंट बुकिंग नहीं करा सकते हैं। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि एजेंट बड़ी संख्या में टिकट बुकिंग न करवा पाएं।
- फ्रॉड बुकिंग रोकने के लिए कैप्चा कोड अनिवार्य कर दिया गया है। लॉगिन या रजिस्ट्रेशन के लिए कैप्चा कोड डालना होगा।
- इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान करने के लिए ओटीपी अनिवार्य है।
- तत्काल टिकट बुक कराने पर 100 फीसदी रिफंड नहीं मिलता है मगर कुछ परिस्थितियों में 100 फीसदी रिफंड मिलता है जैसे ट्रेन का रूट डायवर्ट हो
- ट्रेन आने में 3 घंटे या उससे ज्यादा देरी हो तो 100 फीसदी रिफंड लेने के लिए क्लेम कर सकते है।
- अगर ट्रेन का रूट डायवर्ट हो गया हैं और आपका बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन के उस रूट पर नहीं हैं या आप बदले हुए रूट पर यात्रा नहीं करना चाहते हैं तब भी 100 रिफंड मिलेगा
- अगर रेलवे ने ट्रेन के साथ तत्काल कोटे के कोच को अटैच नहीं किया तो भी रिफंड मिलेगा हैं
- यात्री बुकिंग कोटे से लोअर कोच में यात्रा करता है तो तत्काल फीस के साथ टिकट के किराए का अंतर भी रेलवे रिफंड करता है।
Tatkal Ticket कैसे Book करें
टिकेट बुक करने से पहले आपको बता दे की जब भी आप तत्काल टिकेट बुक करने की सोचें तो पूरी तैयारी के साथ करें। क्योंकि इसमें समय का बहुत बड़ा खेल हैं। थोड़ी से भी देरी होने पर आपकी टिकेट किसी और के खाते में जा सकती हैं। इसलिए इसमें सभी बातों का ध्यान रखें।
इस टिकेट को आप IRCTC App और IRCTC Website से Online Book कर सकते हैं। ऑनलाइन और एप दोनों के माध्यम से टिकेट बुक कैसे करते हैं इसके बारें में बताएँगे तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि Tatkal Ticket fast कैसे Book करें।
IRCTC में TDR File कैसे करें (How to file tdr in IRCTC)
IRCTC App से Tatkal Ticket कैसे Book करें
अगर आप android mobile में irctc App से टिकेट बुक करना पसंद करते हैं तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले Google Play Store मोबाइल में आईआरसीटीसी ऐप को डाउनलोड करें।
- इसके बाद आईआरसीटीसी ऐप में अकाउंट बनाये। अगर पहले से ही अकाउंट बना हुआ हैं तो अकाउंट लॉग इन करें।
- इसके बाद लॉग इन पेज में आईआरसीटीसी की आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
- जब आप पहली बार लॉग इन करते हैं तो आपको चार अंको का पिन दर्ज करने के लिए बोलेगा, जिसमें आपको दो बार पिन डालकर सेट करना हैं।
- इसके बाद आईआरसीटीसी ऐप के डैशबोर्ड में आ जायेंगे। यहाँ ‘Train’ पर जाएँ और ‘Book Ticket’ पर क्लिक करें।
- अब यहाँ To में उस स्टेशन का नाम डालें जहाँ से ट्रेन पकड़ेंगे और From में उस स्टेशन का नाम डालें जिस स्टेशन पर पहुंचना चाहते हैं।
- अब ‘All Classes’ पर क्लिक करें और अपने अनुसार बोगी क्लास सेलेक्ट करें।
- इसके बाद quota में ‘Tatkal’ सेलेक्ट करें।
- इसके बाद जाने की जाने की तारीख चुने और फिर ‘Search’ बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने चुने गये स्टेशन पर जाने वाली सभी ट्रेनों की लिस्ट आएगी, उसमें अपनी ट्रेन चुनें। फिर ‘Travel class’ चुनें और चेक करें की ये सीट उपलब्ध है या नहीं।
- अब ट्रेवल क्लास चुनने के बाद ‘Passenger Details’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘Add New’ पर क्लिक करें और अगले पेज में यात्री की पूरी डिटेल भरें और फिर Add Passenger पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको वही नंबर मिलेगा जिससे अपने आईडी लॉग इन की थी। यदि आप किसी दूसरे का टिकेट बुक कर रहे हैं तो उसे टिकेट की जानकारी भेजने के लिए नंबर बदल सकते हैं।
- अब नीचे स्क्रॉल करें और Review Journey Details पर जाएँ और अगले पेज में Review Journey Details फिर से क्लिक करें।
- अब नीचे स्क्रॉल और कैप्त्चा कोड भरें फिर Proceed to Pay पर क्लिक करें।
- अगले पेज में अपना पेमेंट मेथड Google pay, Phonepay, Netbanking, Debit Card सेलेक्ट करें और सारी जानकारी कन्फर्म करने के बाद भुगतान कर दें।
- पेमेंट होने के बाद टिकट की जानकारी आपको फ़ोन और ई-मेल आईडी पर प्राप्त हो जायेगी, जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप तत्काल टिकेट बुक कर सकते हैं चलिए अब हम वेबसाइट के माध्यम से तत्काल टिकेट बुक कैसे करें इसके बारें में पता करते हैं
IRCTC Boarding Station कैसे बदलें (Change Boarding Station in irctc)
IRCTC Website से Online Tatkal Booking कैसे करें
ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से तत्काल टिकेट बुक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
- अगर आपका अकाउंट नहीं बना है, तो पहले अकाउंट बनाये और अगर बना हुआ हैं तो अकाउंट लॉग इन करें।
- इसके बाद यूज़र नेम, कॅप्टचा कोड और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
- अब ‘Book Ticket’ पर जाएँ। To में उस स्टेशन का नाम डालें जहाँ से यात्रा शुरू करेंगे, और ‘From’ में उस स्टेशन का नाम डालें जिस स्टेशन पर पहुँचना चाहते हैं।
- इसके बाद अपनी यात्रा की तिथि भरें, क्लास सेलेक्ट करें और ड्रॉप डाउन मेनू में ‘Tatkal’ को चुनें।
- इसके बाद ‘Search’ पर क्लिक करें।
- चुने गए स्टेशन के हिसाब से जाने वाली सभी ट्रेन की लिस्ट आपके सामने आ जायेगी, जिसमें आप अपनी सुविधानुसार ट्रेन को चुने।
- अब ‘Travel class’ में सीट की उपलब्धता चेक करें और टिकट की कीमत देखें।
- अब क्लास Select करें और ‘Book Now’ पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें पैसेंजर की सभी जानकारी भरनी हैं।
- जानकारी भरने के बाद ‘Pay Now’ पर क्लिक करें और पेमेंट मेथड चुनें।
- इसके बाद ‘Continue’ पर क्लिक करें और अब सारी जानकारी फिर से चेक करे की सही से भरी है या नहीं।
- इसके बाद कॅप्टचा कोड भरें और ‘Continue’ करें।
- अब ‘Pay and Book’ पर क्लिक करें और भुगतान करें।
- भुगतान सफतापूर्वक हो जाने के बाद टिकट आपके फ़ोन नंबर और मेल-आईडी पर आ जयेगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप ऑनलाइन वेबसाइट पर और irctc एप के माध्यम से बहुत ही आसान तरीके से तत्काल टिकेट को बुक कर सकते हैं।
आज क्या सीखा
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा की आईआरसीटीसी वेबसाइट और एप पर ऑनलाइन तत्काल टिकेट बुक कैसे करें।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट तत्काल टिकट कैसे बुक करें (how to book tatkal ticket in Hindi) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें