Android की Cache कैसे Clear करें, इन आसान सी स्टेप से

Android  Cache Clear कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे Android की Cache कैसे Clear करें, इन आसान सी स्टेप से

दोस्तों यदि आपका फोन स्लो है तो इसका कारण मोबाइल का स्टोरेज नहीं बल्कि कैश मेमोरी भी हो सकता है। जिसकी जानकारी आपको नहीं होती हैं।

जब भी हम इंटरनेट और एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है तो इसमें कैश मेमोरी का इस्तेमाल होता रहता हैं, इस कैश मेमोरी में मुख्यता डाटा इमेज, टेक्स्ट या अकाउंट होता हैं जो फोन में सेव हो जाता है।

जितनी बार बार इन्टरनेट और एप्लीकेशन का इस्त्तेमाल करते है. उतनी बार डाटा इमेज,टेक्स्ट या अकाउंट आदि आपके फोन में सेव होता रहता है लेकिन जब ये अधिक हो जाता है तो मोबाइल के कार्य करने की गति धीरे हो जाती है। लेकिन इसे ठीक किया जा सकता हैं मगर इसकी जानकारी नहीं होने से मोबाइल की दिक्कत को ठीक नहीं कर पाते हैं।

दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि मोबाइल की स्लो स्पीड को कैसे ठीक करें तो आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि Mobile  की Cache Clear कैसे क्लियर करें।

Android के लिए सबसे अच्छा PDF Reader (best pdf reader for android In Hindi)


Android Cache Clear कैसे करें


दोस्तों आजकल के सभी स्मार्ट मोबाइल में Cleaner App पहले से मौजूद होता है चाहे आपके पास Oppo, Mi, Vivo, Realme, Samsung या अन्य किसी भी कंपनी का फ़ोन हो सभी में कैश कैसे साफ़ कर सकते हैं

  • सबसे अपने मोबाइल की दिए Security System पर क्लिक करें नहीं मिले तो File Manager पर क्लिक करें
  •  इसमें आपको Cache Clear करने का विकल्प मिल जाएगा
  • बस आपको उस पर क्लिक कर देना हैं
  • इसके बाद आपके मोबाइल की डंप, कैश और एनी अनवांटेड फाइल क्लियर हो जायेगी

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने फोन की स्पीड को बढ़ा सकते हैं चलिए अब जान लेते हैं ऐप की मदद से फोन क्लीन कैसे करें


How to Clear /Delete /Remove App Cache on Android


दोस्तों यदि आपको मोबाइल में Cleaner App नहीं मिलता हैं या नहीं हैं तो Playstore से Best Cleaner App Download कर सकते हैं। इसका लिंक मेने आपको नीचे दिया हैं, उस पर क्लिक करके आप इन्हें इनस्टॉल कर सकते हैं। ये पोपुलर एप्लीकेशन है इनके करोडो में डाउनलोड हैं।

दोस्तों यहां पर जितने भी एंड्राइड क्लीनर एप्लीकेशन बताएं गए हैं। सभी टॉप लेवल के एप्लीकेशन है। इनमें से अधिकतर एप्लीकेशन विंडो प्लेटफार्म के है। लेकिन इनकी पोपुलार्टी  के कारण इन्हें एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च कर दिया है।

इन सभी एप्लीकेशन की सबसे बड़ी बात यह है कि ये आपके मोबाइल की कैश मेमोरी और फलतू की फाइल को तो डिलीट करते ही हैं साथ ही मोबाइल को वायरस से भी बचाते हैं। तो यह दोनों खासियत एक एप्लीकेशन में मिल जाती है।

Android Phone से Delete Photo /Video को कैसे Recover करें – File और Document Restore करने के तरीके


conclusion


तो दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान भाषा में जाना कि एंड्राइड फोन की कैश को कैसे साफ किया जाता है, कैसे क्लियर किया जाता है।

मोबाइल में दिए हुए एंड्राइड क्लीनर नहीं मिले तो आप प्ले स्टोर से भी एंड्रॉयड इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं। जिसके लिंक मैंने ऑलरेडी आपको पर पोस्ट में दिए हैं।

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया अगर आपके मोबाइल के हार्डवेयर में कोई प्रॉब्लम है तो यह प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो पाएगी इसलिए आपको मोबाइल को सर्विस सेंटर पर ही ले जाना होगा।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Android की Cache कैसे Clear करें जरूर पसंद आएगी अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment