नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज कि इस पोस्ट हम जानेंगे कि google voice assistant language कैसे Change करें ?
दोस्तों इससे पहले वाली पोस्ट में हमने जाना था की असिस्टेंट को बंद कैसे करें जो आपको जरुर पसंद आई होगी और इस पोस्ट असिस्टेंट की भाषा कैसे बदले के बारें में जानेंगे।
इन्टरनेट पर गूगल असिस्टेंट से पर कोई भी जानकारी बोलकर सर्च करते हैं तो फीमेल आपके द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब बोलकर देती हैं जो इंग्लिश में होता हैं।
हमारे भारत में हिंदी भाषा का ज्यादा इस्तेमाल होते हैं इसलिए लोग अपनी जानकारी हिंदी भाषा में बोलकर सर्च करना पसंद करते हैं। इसके लिए असिस्टेंट में हिंदी भाषा सेट करने की जरूरत होती हैं, लेकिन लोगों को जानकारी नहीं होती हैं कि गूगल वोईस की लैंग्वेज कैसे चेंज करें।
अगर आपकी भी यही समस्यां हैं तो आज इस पोस्ट में आपको बहुत ही आसान तरीका बताएँगे जिसके माध्यम से आप अपने Android me google assistant language kaise Change karen
English को Hindi में कैसे Translate करें (how to translate english to hindi)
google assistant language कैसे Change करें ?
गूगल वौइस् की भाषा हिंदी में करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें।
पहला तरीका
- सबसे पहले गूगल असिस्टेंट ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद कुछ भी बोले या एप में बने प्रोफाइल की फोटो पर क्लिक करें।
- अब पेज को थोड़ा स्कूल स्क्रॉल करके नीचे की ओर जाएंगे तो आपको Language का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- यहाँ आप + पर क्लिक करके एक से ज्यादा भाषा को जोड़ सकते हैं लेकिन हमे केवल एक ही भाषा में सर्च करना हैं इसलिए English पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने सभी भाषाओँ की लिस्ट आ जायेगी। इसमें थोडा नीचे की और जाने पर हिंदी भाषा मिलेगी, उस पर क्लिक करें।
दोस्तों ये था असिस्टेंट एप भाषा बदलने का अब गूगल सर्च एप से भाषा बदलना सीखते हैं।
दूसरा तरीका
- सबसे पहले गूगल एप को ओपन करें।
- इसके बाद अपनी प्रोफाइल की फोटो पर क्लिक करें।
- अब एक बॉक्स खुलेगा, इसमें आपको सेटिंग पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपको Assistant पर क्लिक करना हैं।
- यह थोडा नीचे जाने पर आपको Language का विकल्प मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें।
- यहाँ आप + पर क्लिक करके एक से ज्यादा भाषा को जोड़ सकते हैं लेकिन हमे केवल एक ही भाषा में सर्च करना हैं इसलिए English पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने सभी भाषाओँ की लिस्ट आ जायेगी। इसमें थोडा नीचे की और जाने पर हिंदी भाषा मिलेगी, उस पर क्लिक करें।
- बधाई हो असिस्टेंट की भाषा बदल गई हैं।
अब गूगल में जो भी बोलेंगे उसका जवाब आपको हिंदी भाषा में बोलकर जवाब देगा तो दोस्तों इस तरह से google voice ki language hindi mein kaise karen
आज क्या सीखा
दोस्तों आज की पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा कि google assistant ki language kaise badle, गूगल असिस्टेंट की भाषा हिंदी में कैसे करें।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट google voice assistant language कैसे Change करें ? जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें