नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक पर आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Google में Gmail की Profile Picture या Change कैसे करें ?
दोस्तों gmail-google का प्रोडक्ट है। इसका इस्तेमाल शायद ही कोई होगा जो नहीं करता होगा। लेकिन हममें से अधिकतर लोगों ने ईमेल अकाउंट बनाने के बाद शायद ही कभी प्रोफाइल फोटो चेंज की हो।
फेसबुक, व्हाट्सएप की तो dp हर रोज लोग चेंज करते रहते हैं लेकिन जीमेल को सालों साल बीत जाते हैं लेकिन उसकी फोटो चेंज नहीं करते हैं। इसी वजह से लोगों को पता नहीं होता है कि ईमेल की प्रोफाइल फोटो कैसे बदलें।
दोस्तों आज की पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि Google /Gmail Account की Profile Picture कैसे Change करें।
Google Account से Sign Out कैसे करें (How to Log Out of Gmail Id In Mobile)
Google Account Profile photo change In Hindi
दोस्तों हम ईमेल आईडी का उपयोग केवल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करने और जीमेल से मेल भेजने के लिए करते हैं इसलिए हम pic में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं लेते हैं।
लेकिन कई बार जरुर काम की वजह से प्रोफाइल Image Update करने की जरूरत होती है तो फिर आप सोचते है की फोटो कैसे बदलते है।
इस पोस्ट में आपको google profile picture change karne ka Tarika बताने के साथ Google Meet में image कैसे लगायें इसकी भी जानकारी देंगे तो चलिए शुरू करते हैं Profile Photo Kaise Badle
Google Pay ka UPI Pin Kaise Change Kare (UPI Pin Kaise Badle in Hindi)
Google की Profile Picture कैसे change करें
- दोस्तों सबसे पहले Computer पर Gmail Account को Login करें।
- अकाउंट लॉग इन करने के बाद राइट साइड में अपनी Profile Picture पर क्लिक करें।
- अब यहां पर प्रोफाइल के नीचे बने कैमरे पर क्लिक करें।
- इसके बाद नीचे Add Profile Picture पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको तीन विकल्प मिलेंगे जिस विकल्प में आपकी फोटो है उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद Upload From Computer पर क्लिक करें।
- अब अपनी फोटो को सेलेक्ट करें।
- अब अपनी फोटो को Crop करके Size Adjust करें।
- इसके बाद Save as Profile Picture पर क्लिक कर दे।
- बधाई हो दोस्तों आपकी गूगल की पिक्चर चेंज हो चुकी है।
- Picture Remove करने के लिए यही तरीका अपनाना है।
Google में Gmail Account Name Change कैसे करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल की ईमेल ऐप को ओपन करें।
- ऊपर कोने में बनी अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
- इसके बाद Manage Your Google Account पर क्लिक करें।
- अब यहां अपने नाम के ऊपर गोल प्रोफाइल आईकन पर क्लिक करें।
- अब एक बॉक्स ओपन होगा इसमें Set Profile Photo पर क्लिक करें।
- अब choose Photo पर क्लिक करें।
- यहां पर तीन विकल्प मिलेंगे Gallery, File Manager, Google Photo इनमे से अपनी पिक्चर का चुनाव करें।
- अब अपनी Image Select करें और Accept पर क्लिक करें।
- आपकी फोटो सफलतापूर्वक सेट हो चुकी है।
- image remove करने का तरीका यही रहेगा।
Google से Mobile की Location कैसे पता करें (चोरी हुए Mobile को कैसे Track करे)
google meet profile picture Set कैसे करें
conclusion
तो दोस्तों इस तरह से गूगल का इमेज चेंज करते हैं। आशा करता हूं मेरी द्वारा दी गई जानकारी आपको बहुत आसानी से समझ आ गई होगी। क्योंकि यहां पर हम आपको एक एक स्टेप बताने का पूरा प्रयास करते है। ताकि आपको किसी तरह से कोई दिक्कत ना आए।
उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Google में Gmail की Profile Picture, Photo Change कैसे करें ? जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह जानकारी पहुंच सके तो मिलते हैं अगले पोस्ट में जय हिंद जय भारत।
- गर्म को फोन को ठंडा कैसे करें (How to Cool Down Phone Best Tips in Hindi)
- Chrome पर Websites को कैसे Block करें how to block websites on chrome In Mobile
- PC में Folder /File कैसे Lock करें (how to lock folder in pc)
- Facebook, Gmail, Instagram में Date of Birth कैसे Change करें (Account Birthday Change In Hindi)