Whatsapp chat में मराठी भाषा में कैसे typing करें

Whatsapp chat में मराठी भाषा में कैसे typing करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Whatsapp chat में मराठी भाषा में कैसे लिखे (how to type in marathi in whatsapp)

हम सभी व्हात्सप्प पर चैटिंग करते रहते हैं मगर सभी अपनी अपनी language में बात करना पसंद करते हैं। हालाँकि अधिकतर भाषा hinglish या हिंदी में होती हैं मगर कुछ लोग अपनी राज्य भाषा में लिखना चाहते हैं।

भारत में उर्दू, मराठी, तेलगु सभी भाषा को मान्यता प्राप्त हैं। ऐसे में ये सभी लैंग्वेज आपको एप में भी मिलता हैं। बस इसका इस्तेमाल किस तरह किया जाता हैं ये हमे पता नहीं होता हैं।

अगर आप भी अपने whatsapp me marathi bhasha kaise likhe जानना चाहते तो चिंता नहीं करें। यहाँ आपको बहुत आसान तरीके से whatsapp में marathi bhasha type karne ka tarika बताएँगे।


Whatsapp chat में मराठी भाषा में कैसे tping करें


दोस्तों आजकल के सभी मोबाइल में कीबोर्ड एप होता है मगर कुछ लोगो के मोबाइल में नहीं होता हैं ऐसे में उन्हें ये आप्शन नहीं मिलता हैं की वे अपनी भाषा में टाइप कर सकें। अगर आपके पास भी ये एप नहीं है या आप मराठी में लिख नहीं पा रहे हैं तो चिंता नहीं करें बस आप मेरी बताई गयी स्टेप को फॉलो करें। 

 
  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए और वह सर्च बॉक्स में टाइप करें Gboard और इसे इनस्टॉल करें या नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। 

Gobard App

  • प्ले स्टोर से एप इनस्टॉल करने के बाद इसे setup करें और फिर कीबोर्ड में Gboard को select करें। 
  • इसके बाद whatsapp एप्लीकेशन को खोलें और किसी भी चैट पर क्लिक करें। 
  • अब टाइप करने वाले आप्शन पर क्लिक करें, यहाँ setting पर क्लिक करें। 
  • अब सबसे उपर language और फिर Add Keyboard पर क्लिक करें। 
  • अब Marathi india को select करें और done करें। 
  • अब व्हात्सप्प में टाइप करने पर क्लिक करें।  जब कीबोर्ड खुल जाए तो space देने वाले बटन पर लॉन्ग प्रेस करें। 
  • यहाँ आपको Marathi को select कर लेना हैं, इसके बाद आप marathi में लिख सकते हैं। 


निष्कर्ष


तो दोस्त आज की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आसानी से पता चल गया होगा कि मी Whatsapp वर मराठी कीबोर्ड कसा वापरू शकतो?

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट  Whatsapp chat में मराठी भाषा में कैसे tping करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैंह अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत 

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment