Google Map Se Whatsapp par Location Kaise Bheje,नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा में और आज हम सीखेंगे Whatsapp पर अपनी Live Location कैसे भेजें Whatsapp Par My Live Location Send Kaise Karen
दोस्तों आज दुनिया पहले से ज्यादा एडवांस हो गयी है। किसी जमाने में हम अपने सभी काम कंप्यूटर के जरिए करते थे क्योंकि उस समय मोबाइल हर किसी के पास नहीं होता था।
लेकिन आज साधारण से साधारण व्यक्ति के पास भी स्मार्टफोन मौजूद है। जिसकी सहायता से हम अपने सभी महत्वपूर्ण काम करते हैं। आज के स्मार्टफोन बहुत ही एडवांस है। जो कंप्यूटर से भी फास्ट काम कर सकते हैं।
आज व्हाट्सएप का यूज चैटिंग वीडियो और फोटो शेयर करते हैं और जरूरत पड़ने पर लोग अपनी लोकेशन शेयर भी करते हैं। इसके लिए गूगल मैप का इस्तेमाल होता हैं।
अब सबसे बड़ा सवाल यह हैं कि व्हाट्सएप से लोकेशन सेंड कैसे करें अगर आपको इस बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो बिल्कुल चिंता नहीं करें आज हम आपको बहुत ही आसान तरीके से बताएंगे हम Google Map से Whatsapp ParCurrent Location Share Kaise Karen
ये भी पढ़े
Google Chrome से History Delete कैसे करें
Whatsapp Par live location share Kaise Karen In Hindi
दोस्तों व्हाट्सएप से Location Send करने का लगभग एक ही कारण होता है। जी हां अपने बिलकुल सही पहचाना हम कहीं किसी दोस्त या रिश्तेदार के पास जा रहे हैं लेकिन आपके पास उनका एड्रेस नहीं होता है।
ऐसे में Live Location Share करने से आपको एक निश्चित पता मिल जाता है कि आपको असल में किस जगह पर पहुंचना है। ऐसे में आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं पड़ती है।
दोस्तों यहां पर हम दो तरह की लोकेशन भेजना सीखेंगे। एक करंट और एक लाइव दोनों में क्या फर्क है यह आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद पता चल जाएगा।
इसे भी पढ़े
Internet पर Online Free Movie कैसे देखें (How To Watch Movie Online)
Google Map से Location कैसे send करें
Whatsapp से Current Location कैसे भेजते है
आप जिस जगह अभी मौजूद हैं उसे करंट लोकेशन कहते हैं लेकिन अगर आप उस जगह को छोड़ कर चले जाते हैं तब वही रहेगी चंगे नहीं होगी चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।
ये भी पढ़े
Pdf Ko Jpg me convert Kaise Kare
Open Your Whatsapp
दोस्तों सबसे पहले आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करना है और जिस व्यक्ति को आप location भेजना चाहते हैं, उसके चैट बॉक्स में जाना है। यहां पर आपको अटैचमेंट यहाँ 📎पर क्लिक करना है। ज्यादा सहायता के लिए फोटो में भी देख सकते हैं।
अटैचमेंट पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स ओपन होगा इसमें आपको कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे इसमें आपको लोकेशन पर क्लिक करना है।
लोकेशन पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे इसमें आपको send your current location पर क्लिक कर देना है।
करंट लोकेशन पर क्लिक करने के बाद अब एक अगला पेज खुलेगा यह पल आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे
- 15 Minute
- 1 Horse
- 8 Horse
इसका मतलब यह हुआ कि आप अपनी करंट लोकेशन अगले व्यक्ति को कितनी देर तक दिखाना कहते है। 15 मिनट, 1 घंटे या 8 घंटे इनमे से से जितने समय तक का चुनाव करेंगे उतनी देर तक आपकी location activate रहेगी उसकी बाद disable हो जाएगी।
दोस्तों इसके बाद आपको Send की बटन पर क्लिक कर देना है। आप की लोकेशन अगले व्यक्ति को सेंड हो जाएगी जिसकों देखकर आपका कोई दोस्त रिश्तेदार है आप तक पहुंच सकता है।
लाइव लोकेशन शेयर कैसे करें
दोस्तों Live Location share करने का भी तरीका वही रहेगा बस आपको इस बार करंट लोकेशन की जगह शेयर लाइव लोकेशन पर क्लिक कर देना है।
इसमें भी आप अपनी इच्छा के अनुसार 15 मिनट से लेकर 8 घंटे तक का चुनाव कर सकते हैं। निचे दिए गये step को follow करे या उपर बताये तरीके को अपनाये।
- Attachment
- Location
- Share Live Location
- 15 Minutes 1 hour 8 hour
- Send
तो दोस्तों इस तरीके से आप पर गूगल मैप से अपनी लाइव और करंट लोकेशन भेज सकते हैं। उम्मीद करता हूं अब आपको location kaise bheje पता चल गया होगा।
किसी भी प्रकार की जानकारी हमें तभी मालूम चलती जब उसका उपयोग करते हैं। अगर आप व्हाट्सएप की सुविधाओं का उपयोग नहीं करते हैं तो आपको उसकी जानकारी नहीं होती है।
तो दोस्तों मेरी जानकारी Whatsapp पर अपनी Live Location कैसे भेजें कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस तरीके को जान सकें तो दोस्तों मिलते हैं अगले पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ जय हिंद जय भारत।
ये भी पढ़े