नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Laptop में Apps कैसे Download करें ? app install kaise kare
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से एप्लीकेशन इंस्टॉल करें, बिना माइक्रोसॉफ्ट स्टोर के कैसे इनस्टॉल करें और अपने लैपटॉप कंप्यूटर में एंड्रॉयड ऐप कैसे इनस्टॉल करते हैं। इन सभी के बारें में विस्तार से बताएँगे।
दोस्तों वर्तमान में कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो 8, 10, 11 इनस्टॉल होती है, जिसमे आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर दिया जाता हैं, इसमें आप एंड्राइड की तरह Facebook, Youtube Whatsapp और Instagram जैसी ढेरों सॉफ्टवेर लैपटॉप में इनस्टॉल कर सकते हैं।
Laptop पर Apps कैसे Download करें?
आज की हम आपको लैपटॉप या कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर के साथ लैपटॉप में एंड्रॉयड एप्लीकेशन कैसे इंस्टॉल करें कि जानकारी देंगे।
इस लेख को पढने के बाद आप laptop या pc में exe और Apk दोनों का आनंद उठा पायेंगे तो चलिए दोस्तों बिना समय शुरू करते हैं और जानते हैं Pc /Laptop Me me app kaise chalaye
Store से Laptop में Apps कैसे Install करें ?
यदि आपका computer /desktop या Laptop मे Window 8, 10, 11 install हैं तो उसमे भी आप आसानी से app install कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले कंप्यूटर की स्क्रीन में नीचे दिए गए window के आइकॉन पर माउस से क्लिक करें या कीबोर्ड में दिए हुए बटन प्रेस करें।
- अब एक बॉक्स खुलेगा इसमें आपको Microsoft store का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद Microsoft store ओपन हो जाएगा। अगर अपने इसमें account नहीं बनाया हैं तो Sign up करें और account बनायें।
- Microsoft store का account बनाने के बाद ये Open हो जाएगा और कुछ इस तरह का दिखाई देगा।
- इसमें आपको लेफ्ट में Apps के सेक्शन पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको अलग अलग प्रकार की काफी सारी एप्लीकेशन दिखाई देगी। जिसे ऐप को डाउनलोड करना चाहते, उस पर क्लिक करें।
- अगर आप किसी विशेष एप्लीकेशन को install करना चाहते हैं जो यहाँ दिखाई नहीं दे रही है तो उपर दिए search बॉक्स में app का नाम टाइप करें और search करें।
- इसके बाद आपके द्वारा सर्च की गई एप्लीकेशन आपको मिल जायेगी।आपको बस सामने दिए Get या install के बटन पर क्लिक कर देना हैं। आपकी एप डाउनलोड होना चालू हो जायेगी।
- डाउनलोड हो होने के बाद आपके laptop की स्क्रीन पर ऐप install करने के लिए एक बॉक्स खुलेगा, उसमे आपसे परमिशन मांगेगा जिसे आपको Yes कर देना हैं। इसके बाद install चालू हो जाएगा ।
- इसके बाद उस एप को ओपन करें और सेटअप कम्पलीट करें और इस्तेमाल करें।
दोस्तों इस तरह से microsoft store से App इनस्टॉल करते हैं। अब हम जानेंगे की Without microsoft store से Laptop में कैसे डालें।
MAC पर Apps को कैसे uninstall करें (how to uninstall software on mac)
Bina Store Computer Me App Install Kaise karen
दोस्तों यदि आपका कंप्यूटर या लैपटॉप ड्यूल कोर का हैं और उसमे माइक्रोसॉफ्ट स्टोर सपोर्ट नहीं कर रहा हैं तो ऐसे में आप स्टोर एप इनस्टॉल नहीं कर पायेंगे। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं।
हम आपको एक तरीका बताएँगे, जिससे आप बिना माइक्रोसॉफ्ट स्टोर के भी सभी एप इंस्टाल कर सकते हैं। अगर आपका सिस्टम सपोर्ट नहीं करता हैं तो उसे आप इनस्टॉल नहीं कर पायेंगे। इसलिए आपको ये भी देखना होगा की आपका कंप्यूटर 64 bit का है या 32 bit नहीं हैं।
यदि आपका कंप्यूटर 64 bit है और आप 32 bit की एप डाउनलोड करेंगे तो वो इनस्टॉल नहीं होगी इसके लिए एप भी 64 bit की होनी चाहिए इसका आपको खास ख्याल रखना होगा ताकि समय और डाटा बेकार नहीं हो।
दोस्तों इसके लिए फाइल आपको file horse की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां से आप बिना स्टोर के कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले गूगल में टाइप करें file horse और पहले नंबर की वेबसाइट सबसे को ओपन करें।
- अब फोटो में दिखाई अनुसार सर्च बॉक्स में एप का नाम और उसके साथ कंप्यूटर कौनसे bit वर्शन को सपोर्ट करता हैं उसे डालें और सर्च करें।
- इसके बाद उसी bit की एप आपके सामने आ जाएगी। उस पर क्लिक करें और Free Download पर क्लिक करें।
- अगले पेज में Start Download पर क्लिक करें। आपकी file डाउनलोड होना चालू हो जायेगी।
- डाउनलोड होने के बाद इसे इनस्टॉल करें सेटअप कम्पलीट करें और इस्तेमाल करें।
iphone पर password Lock करें ? apple par password kaise lagayen
Computer /Laptop में Android App Install कैसे करें
यदि आप अपने एंड्राइड की एप्लीकेशन को कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं। मगर इसके लिए कंप्यूटर में Android emulator install करना होगा, जिसकी मदद से आप कंप्यूटर में एंड्राइड एप इनस्टॉल कर पायेंगे।
दोस्तों Android emulator में आपको एंड्राइड मोबाइल की तरह फीचर मिलते हैं साथ ही आपको इसमें playstore भी दिया जाता हैं, जहाँ से आप एंड्राइड की सभी एप इनस्टॉल कर सकते हैं। इसके आलावा आप किसी भी apk file को कंप्यूटर में send करके भी इनस्टॉल कर सकते हैं।
दोस्तों इसके लिए आपका कंप्यूटर Dual core का होना चाहिए साथ ही 4 gb RAM होना जरुरी हैं यदि 2 GB हैं तो भी काम चल जाएगा बस कंप्यूटर थोडा धीरे काम कर सकता हैं।
दोस्तों वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत सारें Android emulator हैं मगर अधितकर 1 gb तक के होते हैं जो आपके ड्यूल कोर कंप्यूटर के लिए अच्छे नहीं होते हैं।
यहाँ मैं आपको Lite Android emulator बताऊंगा। जिसे में खुद पर्सनल इस्तेमाल करता हूँ। ये ज्यादा बड़ा भी नहीं हैं और आसानी से आपके कंप्यूटर में चल जाएगा।
दोस्तों इसके लिए आपको bluestacks download डाउनलोड करना होगा। इसमें आप सभी एंड्राइड एप इनस्टॉल कर सकते हैं। बस गूगल में टाइप करें bluestacks download पहले नंबर की वेबसाइट आएगी, उसे ओपन करें। या फिर आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे। आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे।
- सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने ब्लूस्टक वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे। यहाँ दो विकल्प मिलेंगे Download bluestacks 10 और Download bluestacks 5 इसमें आपको Download bluestacks 5 पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद करने के बाद एक exe फाइल आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड हो जायेगी।
- अब इस exe फाइल पर माउस से डबल क्लिक करें, अब एक डब्बा खुलेगा, उसमे परमिशन मांगेगा, इसमें आपको Yes कर देना हैं।
- इसके बाद bluestacks app खुल जाएगा। इसमें आपको Install पर क्लिक कर देना हैं।
- अब bluestacks के Full Setup की Downloading चालू हो जायेगी, जिसमे समय लगेगा जो आपकी इन्टरनेट स्पीड पर निर्भर करेंगा।
- bluestacks data Download होने के बाद install हो जाएगा।
- अब इसे ओपन करें और नार्मल एंड्राइड फोन की तरह इसे अपनी जीमेल आईडी से लॉग इन कर लेना हैं।
- इसके बाद bluestacks का इस्तेमाल कर सकते हैं
दोस्तों अब आप प्ले स्टोर से कोई भी एंड्राइड एपीके इनस्टॉल कर सकते हैं। बस इसमें कॉल वाला सिस्टम नहीं होगा। बाकि अगर आपका कंप्यूटर या लैपटॉप महंगे वाला हैं तो इसमें आप pubg या कोई भी एंड्राइड गेम खेल सकते हैं।
Computer /Laptop/Pc में Screenshot कैसे लेते है (how to screenshot on pc)
आज क्या सीखा
दोस्तों आज की पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा की कंप्यूटर या लैपटॉप में Microsoft store से apps Install कैसे करें, बिना store से कंप्यूटर में कैसे इनस्टॉल करें और किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में एंड्राइड एप कैसे चलायें।
आशा करता हूँ इस पोस्ट को पढने के बाद आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से एंड्राइड और कंप्यूटर एप दोनों को इनस्टॉल कर लिया होगा और उसका इस्तेमाल भी करना शुरू कर दिया होगा।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Laptop में Apps कैसे Download करें ? app install kaise kare जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें