Talkback कैसे off करें ? Talk Back band/deactivate kaise kare

Talk back off कैसे करें Disable talkback in hindi

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Talkback कैसे off करें ? Back band/deactivate kaise kare

अगर आप भी टॉकबैक से परेशान हो गए हैं और अब उसे बंद करना चाहते हैं तो आप चिंता ना करें। इस पोस्ट में मैं कुछ बहुत ही आसान तरीका बताएंगे, जिससे  आप इसे सेटिंग में जाकर disable  कर सकते हैं।

यह ऐसी सुविधा है जो आपको हर ऑप्शन को बोल कर सुनती है लेकिन रोजाना सुनते-सुनते हम परेशान हो जाते हैं, या फिर हमे इसकी जरूरत नहीं होती हैं। ऐसे जब भी किसी ऑप्शन पर जाते हैं तो वॉइस आने से हम परेशान हो जाते हैं। तब हम सोचते हैं कि इसे कैसे बंद करें

टॉक बैक डीएक्टिवेट करना बहुत ही आसान है आप इसे without Setting या शॉर्टकट तरीका से भी कर सकते हैं। यहां पर आपको 3 तरीके बताएंगे, जिससे आप इसे बंद कर सकते तो चलिए शुरू करते हैं

गूगल असिस्टेंट को कैसे बंद करें (How to Turn off Google Assistant


Talkback कैसे off करें


टॉकबेक Enable या Close करने का सिस्टम सभी फ़ोन में अलग अलग हो सकता हैं, मगर आप्शन सभी में एक ही रहेगा। लेकिन आपको यहाँ एक तरीका बताएँगे जो सभी काम करेगा। बस नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें।

  1. Go to Settings: सबसे पहले मोबाइल की setting ओपन करें।
  2. Setting में दिए Search बार में Type करें “Talkback”
  3. Search In Setting :- अब सर्च रिजल्ट में आपको talkback दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।search insetting talkback
  4. अब यहाँ आपको talkback के सामने दिए बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  5. अब एक बॉक्स ओपन होगा, इसमें आपको Stop पर क्लिक कर देना है। ऐसा करते हैं टॉक बेक डीएक्टिवेट हो जाएगा।

stop and turn off talkback

google assistant language कैसे Change करें ? (how to change google assistant language)


Without Setting disable कैसे करें Shortcut ?


अगर आप बिना सेटिंग में जाए इसे बंद करने का यह सबसे best तरीका हैं बस नीचे बताई छोटी सी स्टेप को फॉलो करें।
  • अपने  फ़ोन के दोनों volume + up और Volume – down बटन को photo में दिखाए अनुसार एकसाथ 3 सेकंड तक के लिए दबाये रखें।

volme throw talk back of


Google Assistant se band kaise kare


  • सबसे पहले Google Assistant को सेटअप करें। अगर पहले से चालू हैं तो बस असिस्टेंट को ओपन करें और hey Google बोले इसके बाद बोले “Turn off TalkBack”

Developer Option कैसे Enable करें (how to enable developer options)


छोटी स्टेप सी टॉक बैक switch off  कैसे करें 


  1. On your device, open Settings .
  2. Select Accessibility and then TalkBack.
  3. Turn Use TalkBack on or off.
  4. Select Ok.

निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा की Setting के माध्यम से टॉक बैक को बिना सेटिंग के permanently Disable या बंद कैसे  करें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Talkback कैसे off करें  जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment