Jio Data Balance कैसे Check करें – net balance kaise dekhe

Jio Data Balance कैसे Check करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर और आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Jio Data Balance कैसे Check करें – net balance kaise dekhe

दोस्तों यदि आप जियो सिम के उपभोक्ता है और रोजाना इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपको पता नहीं होता है कि आपके पास कितना डाटा बैलेंस पता है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको जिओ नेट बैलेंस कैसे देखे की जानकारी देंगे।

दोस्तों समय-समय पर डाटा चेक करते रहना चाहिए ताकि हम उसे जरूरी काम के लिए बचा सकें। कई बार हम वीडियो देखने में इतना खो जाते हैं कि डाटा का ध्यान ही नहीं रहता हैं।

जब हमें जरूरत पड़ती है तब पता चलता है कि हमारा डाटा खत्म हो चुका है। ऐसे में जरूरी काम के लिए इंटरनेट होना जरुरी हैं और नेट बचाने के लिए हमें पता होना चाहिए कि हमारे पास कितना डाटा शेष है।

कई जिओ के उपभोक्ता है, जिन्हें पता नहीं होता है कि नेट बैलेंस कैसे चेक करते हैं। ऐसे में वो अपना डाटा चेक नहीं कर पाते हैं। लेकिन आज की पोस्ट पढने के बाद आप सभी आसानी से पता कर सकेंगे की कि जिओ डाटा बैलेंस कैसे चेक करें


Jio Balance कैसे Check करें


दोस्तों यहाँ हम आपको Sms, Call और App से जिओ का डाटा बैलेंस पता करना बताएँगे हैं। तो चलिए बिना समय गंवाएं शुरू करते है और जानते हैं जिओ का पैसे और नेट बैलेंस कैसे पता करे लिए नीचे दिये स्टेप फॉलो करें।

Jio Phone Se Video Call Kaise Karen – जिओ कीपैड फोन से वीडियो कॉल कैसे करें


Net Balance kaise pata kare


Data Balance Check 

मेन बैलेंस और डाटा बैलेंस पता करने के लिएनीचे दिये स्टेप फॉलो करें।

SMS /Message/USSD

  • सबसे पहले Message App ओपन करें और मेसेज में टाइप करें BAL और 199 भेजें।

कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल पर मेसेज प्राप्त होगा, जिसमे बताया जाएगा की आपके नंबर पर वर्तमान में कितना इन्टरनेट का डाटा बचा है।

Toll Free Number

कॉल के माध्यम से नेट बैलेंस सुनने के लिए अपने जिओ सिम से 199 पर कॉल करें। इसमें फीमेल की आवाज में आपका Internet Data Balance की जानकारी दी जाएगी।

My Jio App

  • प्ले स्टोर से जिओ एप इनस्टॉल करे
  • इसके बाद My Jio App खोलें और जिओ नंबर पर आये OTP से लॉगिन करें।
  • अब Home Page में My Account सेक्शन में आपको जिओ net data balance दिखाई देगा।
  • इसमें आप View Details पर क्लिक करके आने वाले लेटेस्ट नए प्लान भी देख सकते हैं।

Reliance Me caller tune Set Kaise Karen (how to set callertune in Reliance)


आज क्या सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा की रिलायंस कंपनी की जिओ सिम का इंटरनेट डाटा बैलेंस कैसे पता करें।

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट Jio Data Balance कैसे Check करें जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तो सब ने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तो मिलते हैं अगले पोस्ट में जय हिंद जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment