बिना App के Jio Number कैसे Check करें

बिना App के Jio Number कैसे Check करें (how to check jio number without app)

बिना ऐप के जिओ नंबर कैसे चेक करें नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की बिना App के Jio Number कैसे Check करें (how to check jio number without app)

दोस्तों एंड्राइड मोबाइल में जिओ सिम कार्ड का नंबर पता करने के कई तरीके हैं। मगर आप कीपैड वाला जिओ फोन इस्तेमाल करते हैं तो उसमे जिओ नंबर पता करना आसान नहीं हैं।

कई लोगों अपना जिओ नंबर याद नहीं रखते हैं। ऐसे में जब जरुरी काम के लिए उनसे नंबर माँगा जाता हैं तो वे नंबरपता करने के लिए दूसरे व्यक्ति के फोन पर मिस कॉल करते हैं, ऐसा करने से अच्छा हैं कि हम अपना नंबर याद रखे ताकि मांगने पर तुरंत बता दें।

अगर आपका भी यही सवाल हैं कि मेरा जिओ नंबर कैसे पता करूँ तो आज की इस पोस्ट में आपको जिओ नंबर देखने के दो आसान तरीके बताएँगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं  bina App ke Jio Number Check Kaise Karen


बिना App के Jio Number कैसे Check करें


बिना App के Number नंबर पता करने के लिए USSD और SMS का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप अपना नंबर देखने के साथ  Account  balance और उसकी वैलिडिटी का भी पता लगा सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं USSD Code और Message से Jio Number Kaise Pata karen

पहला तरीका 

  • सबसे पहले ‘Messages’ app को खोलें।
  • इसके बाद Start a new chat/conversation पर जाएं।
  • इसमें आपको 199 पर Message करना होगा।
  • चैट बॉक्स में टाइप करें ‘MYPLAN’ और इसे 199 पर सेंड कर दीजियें।

phone number in message

  • अब कुछ समय के पश्चात् आपको मोबाइल पर एक मेसेज आयेगा जिसमे वर्तमान प्लान में मौजूद बैलेंस और आपका जिओ नंबर दिखाई देगा। जिसे आप किसी कॉपी में लिख लें।

इस तरह से आप अपना नंबर चेक या पता कर सकते हैं चलिए अब ussd कोड के माध्यम से फोन नंबर कैसे देखे इसके बारें में जानते हैं।


USSD कोड कैसे नंबर कैसे पता करें


अपने फ़ोन के कॉल करने वाले एप पर *2# डायल करें और कॉल करें। कुछ समय के बाद मोबाइल पर sms प्राप्त होगा, जिसमें आपको आपका नंबर और प्लान की वैलिडिटी भी दिखाई देगी।

Jio Data Balance कैसे Check करें (How To Check Data Balance)


Customer Care के माध्यम से नंबर कैसे पता करें


Jio Customer Care के Toll free पर भी कॉल करके आप ऑफ़लाइन अपना नंबर निकाल सकते हैं।

  • सबसे पहले अपना कॉल करने वाला ऐप खोलें।
  • अब 198 डायल करके कॉल करें।
  • फीमेल की वौइस् में आपको डेटा प्लान की जानकारी दी जायेगी।
  • इसके बाद, आपको उस भाषा का चुनाव करना हैं, जिसे आप समझ सकते हैं।
  • अब कॉल को कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से कनेक्ट करने वाले नंबर को चुने।
  • जब आपका कॉल कस्टमर केयर से कनेक्ट हो जाए, तब आप उनसे अपना Jio मोबाइल नंबर पूछ सकते हैं।

Jio, Airtel, Idea, Vodafone (Vi), BSNL Internet Data Balance और validity कैसे Check करें

तो दोस्तों इस तरह से आप  3 तरीके से बिना इन्टरनेट और बिना एप जिओ मोबाइल के फोन नंबर चेक कर सकते हैं और मुझे आशा हैं कि अपने भी अपना जिओ का नंबर निकाल लिया होगा।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट बिना App के Jio Number कैसे Check करें (how to check jio number without app) जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

Leave a Comment