Jio Phone Se Video Call Kaise Karen – जिओ कीपैड फोन से वीडियो कॉल कैसे करें

Jio Phone se video call kaise karen

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज मैं आपको बताऊंगा कि जियो फोन में वीडियो कॉल कैसे करें। 

दोस्तपहले के टाइम हम केवल एंड्रॉयड फोन से ही Live Chat कर पाते थे लेकिन रिलायंस जिओ ने अपना कीपैड का 4G फोन लॉन्च करके धमाका कर दिया है। जिसमें आप वीडियो कॉल ही नहीं बल्कि यूट्यूब और इंटरनेट भी चला सकते हैं।

जो व्यक्ति ज्यादा महंगे फोन नहीं खरीद सकते वो 2000 का जिओ फोन खरीद कर इंटरनेट और यूट्यूब का आनंद ले सकते हैं। यह फोन ज्यादातर बड़ी उम्र के लोग रहते हैं ताकि वे भगवान के भजन सुन सकें।

Whatsapp Ka Last Seen Hide Kaise Karen- How To Hide Online Status In Hindi


Keypad वाले Jio Phone से video call कैसे करें


दोस्तों कुछ लोगो तो इस बारे में जानते है मगर कुछ लोगो को नहीं पता होता है कि जियो फोन में किसी को पता नहीं होता है कि वीडियो कॉल कैसे करें क्योंकि इसमें सेटिंग करनी होती है जो थोड़ी अलग होती है।

दोस्तों अगर आपके पास भी कीपैड वाला जिओ फोन है तो इस पोस्ट को आप ध्यान से पढ़ें क्योंकि अगर आप इसमें एक भी स्टेप मिस कर देंगे तो आप वीडियो कॉल नहीं कर पाएंगे तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं कीपैड वाले फोन से वीडियो कॉल कैसे करें।

गूगल असिस्टेंट को कैसे बंद करें (How to Turn off Google Assistant


Jio Phone से video call Karne Wala App


दोस्तों कीपैड फोन से Live Chat कैसे करना है और इनके लिए हमारे पास क्या-क्या होना जरूरी है आइए जान लेते हैं।

  • Jio Phone में Jio Video Call App Install होना जरुरी है। अगर आपके Jio में यह app नहीं है तो Jio Store इसे डाउनलोड करें।
  • Keypad और Smartphone दोनो के लिए jio नंबर होना जरुरी है और दोनों mobile में Video Call App होना जरुरी है। जिसे आप Playstore से Download कर सकते है
  • Jio Phone से दूसरे Phone में विडियो कालिंग के लिए Phone में Number Save जरुर करे।
  • आपके मोबाइल में internet का रिचार्ज होना जरुरी है और mobile data Connection on होना चाहिये।
  • दोस्तों live chat  केवल jio to jio ही कर सकते है। other network पर ये काम नहीं करेगा।
  • जिस फोन से आप Video Call करना चाहते हैं उसमे भी Jio Video Call App होना चाहिए।

अगर यह सभी चीज आपकी तैयार है, तब आप वीडियो कॉल कर सकते हैं। जियो फोन में ऐप इंस्टॉल कैसे करना है आइए जान लेते हैं।

Whatsapp में Font कैसे बदलें (How To Change Font Style in Whatsapp)


Jio Phone से Jio Phone में Video Call करने की विधि


  • सबसे पहले आप Jio Store से Jio Video Call App को डाउनलोड कर के install करें।
  • अब फ़ोन में दिए हुए Call वाले हरे बटन को लॉन्ग प्रेस करें।
  • अब यहाँ आपके सामने दो आप्शन आयेंगे Recent और Contacts.
  • इसमें आपको केवल Contacts पर क्लिक करना है। जैसा की आपको मेने पहले बताया थे Jio नंबर Contact list में सेव होना चाहिए।
  • इसके बाद आपके सामने सभी Contacts आ जायेंगे.
  • जो भी जिओ नंबर वीडियो कॉल ऐप से जुड़ा हुआ होगा वो सभी नंबर आपको इस App में दिखाई देंगे।
  • अब जिस व्यक्ति से लाइव चैट करना चाहते हैं, उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करें और Video Call के आइकॉन पर या OK पर click करें।

इसके बाद जिस भी नंबर पर आपने वीडियो कॉल किया है, उससे वह कनेक्ट हो जाएगा अब आप लाइव chat कर सकते हैं।

Whatsapp पर Status Hide कैसे करें (Hide Online Status In Hindi)


Android Mobile से Live Call करने का तरीका


Android Phone से किसी Jio Keypad Phone पर Live Chat करने के लिए भी आपको Application की जरूरत होगी। इसके बाद ही आप jio phone पर Live call कर सकते है।

इसके लिए आपको एक Play Store से reliance के  JioChat. App को install करना है या फिर यहाँ click करें JioChat यहां आप सीधे Play Store में  ऐप के डाउनलोड पेज पर पहुंच जाएंगे।

 आप को इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कर देना आपकी एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी। इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करना है और नीचे दी गई कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • JioChat में Jio Number डाल कर साइन अप करें।
  • अब JioChat App open करें Contacts के आइकॉन पर क्लिक करेें।
  • अब उसे Contact number को सेलेक्ट करें जिसे आप विडियो कॉल करना चाहते हैं।
  • इसके बाद Video Call के आप्शन पर क्लिक करें।

 

आपने क्या सिखा


दोस्तों इस पोस्ट में हमने सीखा कि कीपैड वाले Jio Phone Me Video Call Kaise, इसके लिए हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है।

ये भी पढ़े

उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट कीपैड के जियो फोन में वीडियो कॉल कैसे करें जरूर पसंद आई होगी।अ पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी मिल सकेें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत।

 

Leave a Comment