Computer – TechnoLakhera https://technolakhera.in Technoplogy,Social Media,Tech Wed, 21 Feb 2024 06:37:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 hp laptop में screenshot कैसे लें – hp desktop me screenshot kaise le https://technolakhera.in/hp-laptop-me-screenshot-kaise-le/ https://technolakhera.in/hp-laptop-me-screenshot-kaise-le/#respond Wed, 21 Feb 2024 06:37:39 +0000 https://technolakhera.in/?p=7846 Read more]]> hp laptop में screenshot कैसे लें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर और आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे hp laptop में screenshot कैसे लें – hp desktop me screenshot kaise le

अगर आप एचपी लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो ये पोस्ट केवल एचपी desktop computer यूजर के लिए है। जिनको अपने hp pc में screenshot लेना नहीं आता हैं।

इस ब्लॉग पर computer या pc में स्क्रीनशॉट कैसे लें की पोस्ट हमने पहले से लिखी हुई हैं मगर अलग अलग कंप्यूटर में  screen capture का फीचर थोडा अलग होता हैं इसलिए ये पोस्ट एचपी यूजर के लिए ख़ास तौर पर लिखी गई हैं।

हम सभी को कई बारे महत्वपूर्ण जानकारी को सेव करना होता हैं ऐसे में उसे लिख नहीं सकते हैं क्योंकि इसमें काफी समय ख़राब होता हैं साथ ही अगर डिटेल मांगे तो जानकारी तुरंत भेजनी होती हैं।

ऐसे में स्क्रीनशॉट सबसे तीव्र गति से जानकारी देने का आसान तरीका हैं मगर कुछ लोगो को अपने कंप्यूटर में इसकी जानकारी नहीं होती हैं जिससे वे इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।

ऐसे में वहा स्क्रीन शॉट ले नहीं पाते हैं अगर आपकी भी गिनती उनमे तो चिंता नहीं करें आज की इस पोस्ट में आपको hp laptop में screenshot lene ka tarika बताएँगे तो चलिए शरू करते हैं और जानते हैं एचपी लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं


hp laptop में screenshot कैसे लें


दोस्तों इस पोस्ट में आपको पिक्चर कैप्चर करने के अलग अलग तरीके बताएँगे ताकि अगर आपको एक तरीका समझ नहीं आये तो दूसरे अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

Keyboard se Screencapture kaise kare

अगर आप कीबोर्ड का इस्तेमाल करके पिक्चर कैप्चर करते हैं तो इसमें आपको कैप्चर की गयी पिक्चर को किसी पेंटिंग वाली एप में पेस्ट करना होता हैं, उसके बाद उसे सेव करना होगा तब आप उसे देख सकते हैं।

  • अपने कंप्यूटर में किसी भी स्क्रीन के भाग को क्लिपबोर्ड पर कैप्चर करने के लिए PrtSc (प्रिंट स्क्रीन) बटन का दबाएँ ये आपको कीबोर्ड में Insert, Home और Page Up बटन के उपर दिखाई देगा।
  • इस देखने के लिए आपको इसे पेस्ट करना होगा। इसके लिए आप अपने कंप्यूटर में window बटन दबाएँ और सर्च करें Paint और फिर उसे ओपन करें।
  • इसके बाद key बोर्ड के बटन Ctrl +V बटन दबा कर उस पिक्चर को पेस्ट करें। कैप्चर की हुई फोटो दिखाई देगी।
  • इसके बाद सेव करने के लिए उपर file के आप्शन पर क्लिक करें और Save as करें और सेव करें, आपकी कैप्चर की हुई सक्री सेव हो जायेगी, जिसे आप ओपन करके देख सकते हैं।
  • अब आप इसे gmail या whatsapp पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।

Spning Tool से स्क्रीनशॉट कैसे लें


डिस्प्ले कैप्चर करने के लिए आपके पास दूसरा विकल्प स्प्निंग टूल होता हैं जो default रूप से कंप्यूटर में इनस्टॉल होता हैं। इसके द्वारा आप स्क्रीन के विशेष स्थान को कैप्चर कर सकते हैं पिक्चर कैप्चर लेने के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले स्टार्ट बटन यानि विंडो बटन प्रेस करें इसके बाद spning टाइप करें ऐसा करने पर स्प्निंग टूल सर्च रिजल्ट में दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहाँ स्क्रीन को सेलेक्ट करने के लिए आप्शन  मिलेगें। Full screen या विशेष भाग को लेने के लिए आयताकार डब्बा या कस्टम के विकल्प को चुने।

  • अब एक बॉक्स ओपन होगा, इसमें आपको new पर क्लिक करना होगा। इसके बाद माउस के left  बटन को दबाकर एरिया select करें और फिर left बटन को छोड़े पिक्चर कैप्चर हो जायेगी।

  • अब file के विकल्प पर क्लिक करें और save as करें। कैप्चर की हुई फोटो कंप्यूटर में सेव हो जाएगा।

विंडोज़ 10 में स्निप और स्केच से स्क्रीन कैप्चर कैसे करें


  • सबसे पहले उस भाग पर जाये जिस आप कैप्चर करना चाहते हैं।
  • इसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक करें और Snip Sketch टाइप करें।
  • अब सर्च रिजल्ट में आये Snip Sketch पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डेस्कटॉप पर एक छोटा सा बॉक्स खुलेगा, जिसमें अलग अलग आप्शन दिखाई देंगे।
  • यहाँ आपको चौथे नंबर के full picture के बॉक्स पर क्लिक करें।
  • जब  स्क्रीन कैप्चर हो जायेगी तो ये आटोमेटिक सेव हो जायेगी, जिसका मेसेज आपको दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप पिक्चर को देख सकते हैं।

HP Tablet पर स्क्रीनशॉट कैसे लें


एचपी 2011 पावर + वॉल्यूम डाउन है तो आप पावर + वॉल्यूम डाउन दबाकर स्क्रीन को एक साथ दबाएँ ऐसा करने से पिक्चर कैप्चर हो जायेगी और फोटो गैलरी में सेव हो जायेगी। जबकि एचपी क्रोम book में Ctrl + विंडो स्विच और किसी विशिष्ट स्क्रीन को कैप्चर करने के लिए, Ctrl + Shift + window key का इस्तेमाल करें।


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से जाना की अपने Hp Desktop /Computer या laptop में अलग अलग तरीके से कैसे स्क्रीन शॉट लेते हैं

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट hp laptop में screenshot कैसे लें – hp desktop me screenshot kaise le जरुर पसंद होगी अगर पसंद आये तो  इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]> https://technolakhera.in/hp-laptop-me-screenshot-kaise-le/feed/ 0 7846 MacBook और Chromebook में Screenshot कैसे लें ? https://technolakhera.in/macbook-par-screenshot-kaise-le/ https://technolakhera.in/macbook-par-screenshot-kaise-le/#respond Thu, 08 Feb 2024 11:13:54 +0000 https://technolakhera.in/?p=7829 Read more]]> macbook ka screenshot kaise le

How to take screenshot: नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर  और आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि किसी भी MacBook और Chromebook में Screenshot कैसे लें – Mac Par Screenshot Kaise Le

 हम लोग जब भी लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत पड़ जाती है। फोन में यह काम बड़े ही आसानी से हो जाता है  लेकिन लैपटॉप में ये काम थोडा अलग तरीके से होता हैं, इस वजह से हम  दिक्कत आती हैं। मगर आज की पोस्ट पढने के बाद आपको आपको पता चल जाएगा की आप Macbook और Chrome ki Screen Capture kaise kare


जिस प्रकार से हम स्मार्टफोन में कोई जरूरी चीज देख कर स्क्रीनशॉट ले लेते हैं ठीक ऐसे ही हमें कई बार लैपटॉप या डेस्कटॉप में ऐसा करने की जरूरत होती हैं। मोबाइल फोन में लेने के कई तरीके होते हैं मगर यह काम लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप में करने का होता फिर सोच में पड़ जाएंगे।

लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप में स्क्रीनशॉट लेना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से यह अलग अलग होता हैं।Windows, macOS और Chrome OS ने स्क्रीनशॉट लेने के लिए अलग अलग तरीके हैं लेकिन आप थर्ड पार्टी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते है। चलिए जानते हैं मैक और क्रोम में स्क्रीनशॉट कैसे लें।


Mac Computer में इस तरह से लें Snapshot


विंडोज की तरह मैकबुक में स्नैपशॉट के लिए कोई कोई सिंगल बटन होता हैं। मैक pc में आप स्क्रीन कैप्चर करने के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  • मैक ओएस में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको Shift + Command + 3 बटन को एक साथ प्रेस करके रखना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन के कोने पर स्क्रीन कैप्चर का नोटिफिकेशन दिखाई देगा यानि स्क्रीन शॉट लिया जा चूका हैं ।

स्क्रीनके किसी विशेष भाग को कैप्चर कैसे करें।

  • मैक सिस्टम के पूरी स्क्रीन का भाग ना लेके किसी विशेष भाग का स्क्रीनशॉट लेना चाहते तो आपको Shift + Command + 4 को लॉन्ग प्रेस करके रखें।
  • इसके बाद आपको एरिया सेलेक्ट करने का आप्शन दिखाई देगा जिसे आप उतने भाग को select कर सकते हैं जितने भाग का स्क्रीन शॉट चाहिए

Chromebook में ऐसे लें स्क्रीनशॉट

  • Chromebook में स्क्रीनशॉट लेने के लिए कुछ शॉर्टकट होते हैं।
  • full screen का लेने के लिए Ctrl + Show Windows को प्रेस करें।
  • किसी विशेष एरिया का लेने के लिए Shift + Ctrl + Show Windows को प्रेस करें और एरिया सेलेक्ट करें।

निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की मैक और क्रोम बुक में किसी भी डिस्प्ले को कैसे कैप्चर कैसे करें अगर इसमें आपको किसी तरह की कोई प्रोबलम आये तो हमे कमेंट जरुर करें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]>
https://technolakhera.in/macbook-par-screenshot-kaise-le/feed/ 0 7829
अपने iPhone/iPad को Laptop/Mac से कैसे Connect करें https://technolakhera.in/iphone-ko-laptop-se-connect-kaise-karen/ https://technolakhera.in/iphone-ko-laptop-se-connect-kaise-karen/#respond Wed, 08 Nov 2023 15:41:35 +0000 https://technolakhera.in/?p=6490 Read more]]> iPhone Laptop से कैसे Connect करें

नस्मते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग techno lakhera में आज की इस पोस्ट हम जानेंगे कि iPhone/iPad को Laptop/Mac से कैसे Connect करें।

अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते तो जाहिर सी बात होगी की कभी ना कभी आप इसे Computer या Laptop से जरुर जोड़ने की जरूरत महसूस होगी क्योंकि कई बार हमे अपने डेस्कटॉप से फोन में या फोन से डेस्कटॉप में डॉक्यूमेंट, गाने, फोटो, विडियो और फाइल Transfer करना पड़ता हैं।

कभी कभी हमारे फोन या memory card का स्टोरेज भी भर जाता हैं तो हमे खाली करने की जरुर होती हैं इसके लिए हमें बड़े स्टोरेज की जरूरत होती हैं, जिसके लिए लैपटॉप या pc सबसे अच्छा साधन हैं।

एप्पल मोबाइल अपनी सुरक्षा के लिए जाना जाता हैं इसलिए इसमें आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप आसानी से अपने system file भेज सकते हैं।

एंड्राइड फोन में जिस तरह से Usb Cable से Pc को कनेक्ट कर सकते हैं ठीक ऐसे ही हम Apple के Mobile Phone को जोड़े सकते हैं लेकिन कुछ लोगो को पता नहीं होता हैं कि iPhone Ko Laptop Se Connect Kaise kare


iPhone को Laptop से Connect करने के तरीके


Apple को USB Port से Connect करने के लिए अपने पास Lightning Cable, Laptop और iPhone को साथ रखें इसके बाद नीचे बताई गयी पोस्ट को फॉलो करें।

Data Cable से Connect कैसे करें ?

  • सबसे पहले अपने हाथ में आईफोन और डाटा केबल लें।
  • इसके बाद चर्गिन पिन को फोन में और दूसरे usb पिन को लैपटॉप में लगायें।
  • इसके बाद फोन की स्क्रीन के पासवर्ड डालकर अनलॉक करें।
  • अब कंप्यूट की स्क्रीन में पॉपअप विंडो में Allow या Trust जो मांगे उस पर क्लिक करें।
  • बधाई हो आपका आईफोन अब लैपटॉप से जुड़ चूका हैं।

अब आप कंप्यूटर के my pc में जाएँ, यहाँ आपको आपका आईफोन का नाम और उसका स्टोरेज दिखाई देगा, जहाँ से आप अपनी फाइल, फोटो और डाटा कॉपी पेस्ट कर सकते हैं।


Phone Link में bluetooth से Apple को Computer से कैसे कनेक्ट करें ?


दोस्तों इस प्रक्रिया में आपके pc या desktop में ब्लूटूथ होना जरुरी है साथ इसके लिए आपको third party एप्लीकेशन की जरूरत होगी अगर ये सभी हैं तो नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करें।

पहली प्रक्रिया

  • अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इन्टरनेट से या माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से Phone Link software इनस्टॉल करें।
  • इसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें। यहाँ दो विकल्प मिलेंगे, इसमें iphone select करें।
  • आईफोन सेलेक्ट करने के बाद अगली स्क्रीन में qr code दिखाई देगा इस स्क्रीन हो ऐसे ही छोड़ दें।

दूसरी प्रक्रिया

  • अपने फोन के ब्लूटूथ और वाईफाई को चालू करें।
  • इसके बाद अपने आईफोन में दिए Scanner को खोलें और लैपटॉप में दिए क्यूआर कोड को स्कैन करें।
  • अब फोन की स्क्रीन पर लैपटॉप को pair करने के लिए बोलेगा, जिसमें आपको open क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद Continue पर क्लिक करें और फिर Ok करें और कुछ समय इंतजार करें।
  • अब आपके लैपटॉप की स्क्रीन पर मेसेज ओपन होंगा, जिसमें आपको pair पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद अगली स्क्रीन में Continue पर क्लिक करें और get started पर क्लिक करें।
  • अब show more पर क्लिक करें और done करें।
  • बधाई हो आपका आईफोन आपके लैपटॉप से कनेक्ट हो चूका हैं।

without iPhone के apple watch को android से कैसे connect करें


Wifi से iphone को pc से कैसे कनेक्ट करें ?


दोस्तों यहाँ हम वाईफाई के मध्यम से एप्पल फोन को कंप्यूटर से जोड़ने का तरीका जानेगे इसलिए यहाँ आपको एक बात का ध्यान रखना हैं दोनों वाईफाई एक ही इन्टरनेट से जुड़े हुए होना चाहिए। अगर आप इसके लिए तैयार हैं तो नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने आईफोन को एक डेस्कटॉप कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए दोनों में USB केबल लगायें ।
  2. इसके बाद अपने कंप्यूटर में itune software इनस्टॉल करें और इसे ओपन करें। ये म्यूज़िकल नोट के आइकन वाली ऐप है।
  3. फोन और कंप्यूटर केबल से जुड़ने के बाद आईट्यून आटोमेटिक ओपन हो जाएगा। नहीं होता है तो मैन्युअल करें।
  4. आईट्यूंस विंडो पर सबसे उपर फोन का आइकॉन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  5. विंडो के पेज को थोडा स्क्रॉल करें और Option के सेक्शन में आयें।
  6. अब  “Sync with this iPhone over Wi-Fi” के पास बने छोटे से डिब्बे पर क्लिक करके  ☑ चेक मार्क करें और फिर  Apply पर क्लिक करें।
  7. अब कुछ समय इंतजार करें जब तक सिंकिंग समाप्त नहीं हो जाती हैं, इसके बाद आईफोन को डेस्कटॉप से डिस्कनेक्ट करें।
  8. अब अपने फोन की सेटिंग में जाएँ और wifi आप्शन खोलें और वाईफाई को उसी वाईफाई इन्टरनेट से जोड़े जिस वाईफाई इन्टरनेट से आपका कंप्यूटर जुड़ा हैं।
  9. इसके बाद मेन सेटिंग में आयें और General के आप्शन पर क्लिक करें। इसमें iTunes Wi-Fi Sync पर टैप करें।
  10. अगर यहाँ बहुत सारे डेस्कटॉप दिखाई देते हैं तो इसमें उस कंप्यूटर पर क्लिक करें, जिससे अभी अपने sync किया था साथ ही कंप्यूटर पर आईट्यून एप ओपन होना चाहिए।
  11. इसके बाद Sync Now पर क्लिक करें जिसके बाद आपका आईफोन Wi-Fi  के माध्यम से डेस्कटॉप के साथ सिंक करेगा।
  12. बधाई हो आपका आईफोन कंप्यूटर से कनेक्ट हो गया हैं अब फाइल और फोल्डर ट्रान्सफर करें।

Mac se iphon connect kaise jode ?


अगर आप मैक सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो आप airdrop के माध्यम से अपने फोन को मैक कंप्यूटर से आसानी से जोड़े सकते हैं।

फाइंडर खोलें:- सबसे पहले बॉटम में दिए finder फाइंडर पर क्लिक करें  और बाई तरह Airdrop विकल्प का चयन करें।

वाईफाई और ब्लूटूथ चालू करें:- अब वाईफाई और ब्लूटूथ चालू करने के लिए कहाँ जाएगा। अगर बंद है तो दोनों को इनेबल करें।

अनुमति दें: इसके बाद एयरड्राप में Allow me to be discovered by पर क्लिक करें और इसमें दिए गये विकल्प में Contacts Only और Everyone में से किसी एक को select करें।

आप चाहे तो finder को खोलने के बाद सबसे उपर मेनूबार में Go पर भी क्लिक कर सकते हैं इसके बाद drop down menu से एयरड्रॉप चुने।

iPhone और iPad को सिस्टम से कैसे जोड़ें ?

  • सबसे पहले अपने आईफोन या आईपैड की सेटिंग में जाएँ।
  • इसके बाद General पर क्लिक करें और एयरड्राप को चुने।
  • अब यहाँ Contacts Only और Everyone में से किसी एक को चुने।

नोट: कांटेक्ट ओनली में केवल आपके कांटेक्ट को डाटा भेजने की अनुमति देता हैं लेकिन यदि आप एव्रीवन को सेलेक्ट करते हैं तो आपके आस पास कोई भी व्यक्ति आपको फाइल या डाटा भेज सकता हैं इसलिए कांटेक्ट ओनली को चुने ताकि सुरक्षित रहें। 

एयरड्रॉप का उपयोग (use) कैसे करें

जब आपका iPhone, iPad आपके Mac सिस्टम के AirDrop से जुड़ जाए तो इसके बाद AirDrop के माध्यम से फाइल और फोल्डर को ट्रान्सफर कर सकते हैं।

iPhone या iPad से Airedrop कैसे करें 

  • सबसे पहले अपने आईफोन या आइपैड को अपने हाथ में लें।
  • अगर फोटो भेजना चाहते हैं तो फोटो एप में जाए या फाइल या फोल्डर खोलें।
  • अब यहाँ ये जिस फोटो, फाइल या डॉक्यूमेंट को भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Share बटन पर क्लिक करें आपको Airedrop आइकॉन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब जिस mac device पर भेजना चाहते हैं, उस सिस्टम को select करें।
  • आपके कंप्यूटर या डिवाइस पर फाइल या फोटो को आने की अनुमति देने के लिए Accept पर क्लिक करें।
  • यदि फोटो सेंड गयी हैं तो फोटो एप में और यदि फाइल भेजी गयी हैं तो फोल्डर में मिलेगी।
  • सफलतापूर्वक भेजने के बाद Sent का मेसेज दिखाई देगा।

पेन ड्राइव को मोबाईल में कैसे चलाए – USB ko phone se kaise connect Karen


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा की अपने आईफोन, आईपैड को कंप्यूटर, लैपटॉप और मैक सिस्टम से कैसे कनेक्ट करें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट अपने iPhone/iPad को Laptop/Mac से कैसे Connect करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

]]>
https://technolakhera.in/iphone-ko-laptop-se-connect-kaise-karen/feed/ 0 6490
Laptop Reset कैसे करें – Computer Format/Reboot Kaise Kare https://technolakhera.in/laptop-reset-kaise/ https://technolakhera.in/laptop-reset-kaise/#respond Sun, 22 Oct 2023 01:56:35 +0000 https://technolakhera.in/?p=6279 Read more]]> Laptop Reset कैसे करें - Computer FormatReboot Kaise Kareनमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि  Laptop Reset कैसे करें – Computer Format Kaise Kare आसान तरीके से

हम सभी कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल लम्बे समय तक करते रहते हैं, इस बीच में कई सॉफ्टवेर इनस्टॉल किये जाते हैं, पेन ड्राइव से डाटा ट्रान्सफर किया जाता हैं। इस वजह से लगातार कार्य करने के कारण सिस्टम की स्पीड धीरे हो जाती हैं, जिससे हंग होकर अटक अटक कर चलने लगता हैं।

वैसे तो सिस्टम में अच्छी खासी रैम लगी हो तो परफॉरमेंस भी अच्छा होता हैं मगर ऐसा होने के बावजूद भी डेस्कटॉप या लैपटॉप धीरे काम करने लगे तो जाहिर सी बात हैं कुछ ना कुछ प्रोबलम हैं मगर इसके कारण काम करने में दिक्कत आती हैं।

अगर आपके computer या Desktop pc में ज्यादा ही दिक्कत आ रही हैं जिसे ठीक करने के लिए आपने सब कुछ कर लिया मगर फिर भी ठीक होने का नाम नहीं ले रहा हैं तो फिर इसे फॉर्मेट करना ही बेहतर होता हैं।

अगर भी अपने पीसी को रिबूट करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताई स्टेप का पालन करके आप कंप्यूटर आसानी से फॉर्मेट या रिसेट कर सकते हैं। जिसके बाद आपके कंप्यूटर की सभी समस्या ठीक हो जायेगी लेकिन ऐसा करने से से पहले कुछ बातो क्या ध्यान रखना हैं जिसे हम आगे जानेंगे।


Computer Format करने से क्या होगा


  • अगर कंप्यूटर या लैपटॉप को reboot या उसे factory reset कर देते हैं तो ये चीजे आपके सिस्टम से बहार हो जायेगी।
  • सभी सॉफ्टवेर, विडियो, डॉक्यूमेंट जो भी सेव किया हैं डिलीट हो जायेगा।
  •  इनस्टॉल सभी ड्राईवर और सॉफ्टवेर अनइनस्टॉल हो जायेंगे, जिसे दोबारा से इंस्टाल करना होगा।
  • कंप्यूटर में प्रोबलम करने वाले सभी वायरस और डंप फाइल और कैश रिमूव हो जायेगी, जिससे सिस्टम अच्छी परफॉरमेंस देगा।
  • सुरक्षा के लिए लगाये गये लॉग इन पासवर्ड भी हट जायेंगे।
  • आपका pc  पहले की तरह एक दम नया और Fresh हो जाएगा और अच्छा काम करेगा।

इसलिए लैपटॉप को रिबूट या रिसेट करने से पहले उसका सभी डाटा किसी ड्राइव में ट्रान्सफर जरुर करें ताकि आप उसे खोने से बच जाए।


Laptop को Factory Reset कैसे करें ?


दोस्तों आजकल के सिस्टम में Window 8, 10 और 11 इंस्टाल होती हैं लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं आप किसी भी कंपनी का कंप्यूटर इस्तेमाल करते हो सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में एक ही setting आती इसलिए आपको कन्फुज नहीं होना हैं तो चलिए शुरू करते है और जानते है dell, Lenovo, Hp, Samsung, Acer, Zebronic , Thikpad, वाले laptop reset kaise kare


Window 8 वाले laptop को  reformat कैसे करें


  • सबसे पहले कीबोर्ड में दिए Window icon Start Button पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक बॉक्स ओपन होगा, इसमें setting Setting पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे, जिसमे update Update & Security पर क्लिक करें।

reset laptop

  • अब अगली स्क्रीन में साइड बार ओपन होगा, इसमें Recovery पर क्लिक करें।
  • इसके बाद राईट साइड में Reset This Pc के नीचे  Get Started पर क्लिक करें।

revmove every thing

  • अब एक बॉक्स ओपन होगा इसमें आपको Remove Everything पर क्लिक कर देना हैं, इसके बाद आपका सिस्टम restart, reset, format या reboot होना शुरू हो जाएगा।

Window 10/11 वाले PC को कैसे Reboot करें


अगर आप विंडो 10 इस्तेमाल करते हैं तो अपने डेस्कटॉप में तो नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Window icon Start बटन पर क्लिक करें।
  • अब मेनू बॉक्स में Setting पर जाए और फिर  Update & Security पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लेफ साइड के मेनू में  Recovery  पर जाएँ।
  • इसके बाद Reset this PC के सेक्शन में Get Started पर क्लिक करें।
  • आप ऑनलाइन डाटा सेव करना चाहते हैं तो Keep my files को चुने नहीं तो Remove Everything पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सिस्टम Factory Restore/Format या Reboot होना चालू हो जाएगा।

निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा कि dell, Lenovo, Hp, Samsung, Acer, Zebronic , Thikpad Computer, pc, desktop और Laptop को Reset, Reformat, Reboot Factory Restore कैसे करें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Laptop Reset कैसे करें – Computer Format Kaise Kare जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]>
https://technolakhera.in/laptop-reset-kaise/feed/ 0 6279
macbook pro computer को reset या format कैसे करें ? https://technolakhera.in/macbook-pro-ko-reset-kaise-karen/ https://technolakhera.in/macbook-pro-ko-reset-kaise-karen/#respond Thu, 21 Sep 2023 07:24:34 +0000 https://technolakhera.in/?p=5688 Read more]]> Macbook Reset कैसे करें computer format kaise kare

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर आज कि इस पोस्ट में हम जानेंगे कि macbook Pro को reset कैसे करें ? mac pc की Setting कैसे Restore करते हैं 

अगर काफी एप्लीकेशन इंस्टॉल करने की वजह से या वायरस की वजह से यह आपका computer सही तरीके से कम नहीं कर रहा है या धीरे चल रहा हैं तो आप इसे रिसेट कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप अपने सिस्टम को किसी दूसरे को बेच रहे हैं, तब जरूरी है कि आप अपने सिस्टम को रिस्टोर कर दे ताकि उसमें मौजूद सभी डाटा डिलीट हो जाए और अगले व्यक्ति को  पहले से नया साफ-सुथरा मैकबुक मिल जाए।

किसी भी कारण से आप अपने सिस्टम को फॉर्मेट कर रहे हैं तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि सिस्टम का पूरा बैकअप किसी दूसरी ड्राइव में या कंप्यूटर में सेव कर लिया गया हैं।

अगर आप अपने सिस्टम को फॉर्मेट करना चाहते हैं लेकिन नहीं पता है कि Setting से Format कैसे करें तो इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही आसान तरीके से बताएंगे कि Mac book ko Reset Kaise karen


macbook Pro को reset कैसे करें ?


 मैक सिस्टम को रिस्टोर करने के कई तरीके इसमें आपके लिए जो सबसे आसान हैं, उसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि कई बार रिसेट करने में भी दिक्कत आती हैं तो दूसरा तरीका अपनाया जा सकता हैं। नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।


macOS Ventura को Factory Setting पर कैसे Reset करें


  • अपने सिस्टम की स्क्रीन में सबसे उपर Finder के पास Apple icon पर क्लिक करें, इसके बाद System Setting पर टैप करें।
  • अब एक साइड बार ओपन होगा, इसमें General पर क्लिक करें, इसके बाद General के सेक्शन में Transfer or Reset पर क्लिक करें।
  • अब इस सेक्शन में Erase All Content and Setting पर क्लिक करें और फिर कंप्यूटर के लॉग इन पासवर्ड डालें और Unlock पर क्लिक करें।
  • Erase All Content and Setting की अगली विंडो में Continue पर क्लिक करें, इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
  • अब Sign Out के सेक्शन में apple id के पासवर्ड डालें और Continue करें, और फिर Erase All Content and Setting पर क्लिक करें।
  • अब आपका pc बंद हो जाएगा और फिर आटोमेटिक चालू हो जाएगा, एक स्क्रीन ओपन होगी, जिसमें Restart और Reset के दो आप्शन मिलेंगे।
  • इसके लिए पहले अपने कंप्यूटर को wifi या किसी भी इन्टरनेट डिवाइस से जोड़े जिसके कुछ समय बाद reset का आप्शन चालू  हो जाये तो उसे पर क्लिक करें।
  •  ऐसा करते ही आपका सिस्टम restore/format और Factory reset हो जाएगा।

Android Phone Ka format Kaise Kare – Mobile Reboot, Factory Restore Kaise Kare


Disk Utility macOS Monterey Factory Format  कैसे करें ?


  • सबसे पहले अपने सिस्टम को shut download करें।
  • अब कीबोर्ड के Command + R + पॉवर बटन को 4 सेकंड तक दबाएँ, जिसके बाद Apple स्क्रीन चालू होगी।
  • इसके बाद एक बॉक्स ओपन होगा, इसमें Disk Utility को  सेलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन में डिस्क के पार्टीशन दिखाई देंगे, इसमें पहले System partition को सेलेक्ट करें, जिसमें सिस्टम सॉफ्टवेर install हैं।
  • अब उपर दिए कुछ आप्शन में Earse पर क्लिक करें।
  • अब Erase APFS Volume Group का बार खुलेगा, इसमें Erase पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका system format हो जाएगा, अब विंडो के लाल बटन पर क्लिक करके बंद करें और Reinstall macOS Monterey को सेलेक्ट करें और Continue करें।

अब आपको दो डिस्क दिखाई देगी, इसमें पहले नंबर की डिस्क पर क्लिक करें और फिर Continue करें और इसे वैसे ही फिर से सेटअप करें जैसा आपने पहली बार सेटअप किया था।

MAC पर Apps को कैसे uninstall करें (how to uninstall apps on computer)


macOS Monterey Restore कैसे करें ?


  • अपने सिस्टम की स्क्रीन में सबसे उपर Finder के पास Apple icon पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मेनू में System preference को चुने।
  • अब  Apple के पास बने System preference पर क्लिक करें।
  • इसके बाद System preference में Erase All Content and Setting पर क्लिक करें।
  • अब अपने सिस्टम के लॉग इन पासवर्ड डालें और ok करें।
  • अब Time Machine Backup में Continue पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ apple id को सेलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद apple id के पासवर्ड password डालें और Continue करें।
  • अगली screen में Erase All Content and Setting पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सिस्टम बंद होने बाद चालू हो जाए तो Wifi कनेक्ट करें और कुछ समय इंतजार करें।
  • अब Restart और Reset के आप्शन दिखाई देगा, इसमें Reset पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपका कंप्यूटर completly format हो जाएगा।

दोस्तों इन तीन तरीकों से आप अपने मैक बुक कंप्यूटर को पूरी तरह से फॉर्मेट कर सकते हैं। यहाँ बताये गये दोनों वर्शन में तरीका थोडा अलग हैं इसलिए जो सिस्टम आपके पास हैं उस सिस्टम के हिसाब से बताई गयी स्टेप को फॉलो करें।


निष्कर्ष


आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके सीखा की अपने Mac Ventura और Monterey pc को तीन अलग अलग तरीके से कैसे फॉर्मेट करें बाकि इसमें ज्यादा फर्क आपको देखने को नहीं मिलता हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट macbook Pro को reset कैसे करें ? mac pc की Setting कैसे Restore करते हैं  जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]>
https://technolakhera.in/macbook-pro-ko-reset-kaise-karen/feed/ 0 5688
अपने Android Phone की Screen को Laptop में कैसे देखें https://technolakhera.in/phone-ki-screen-laptop-me-kaise-dekhe/ https://technolakhera.in/phone-ki-screen-laptop-me-kaise-dekhe/#respond Fri, 18 Aug 2023 06:59:13 +0000 https://technolakhera.in/?p=5405 Read more]]> Phone Screen Laptop में कैसे देखें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे अपने Android Phone की Screen को Laptop में कैसे देखें

अगर आप भी मोबाइल की स्क्रीन को लैपटॉप में चलाकर Movie, Youtube, Gameका आनंद लेना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मजेदार होने वाली है।

मोबाइल की डिस्प्ले को कंप्यूटर या लैपटॉप में चलाने के फीचर को cast कहते हैं। अगर आप Mobile Screen को computer या laptop पर देखना चाहते हैं तो आप ये कर सकते हैं।

आजकल लगभग सभी Android Device में Cast नाम से Feature होता हैं तो संभव हैं कि यहाँ आपके मोबाइल में भी जरुर मिलेगा। इसलिए आपको थर्ड पार्टी एप को इनस्टॉल करने कि जरूरत नहीं हैं।

आप बिना एप के अपने फोन की डिस्प्ले हो दूसरे डिवाइस में देख सकते हैं यानि Movie या youtube जैसे प्लेटफार्म को आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर चला देख पायेंगे। आज भी कई लोगो को नहीं पता हैं कि mobile ki  screen Laptop me kaise chalaye


Casting क्या है ?


स्क्रीन कास्टिंग (Mirror या Screen Casting) एक प्रक्रिया है, जिसमें डिवाइस की डिस्प्ले को दूसरे डिवाइस पर स्ट्रीम किया जाता है। जिसके माध्यम से आप जो भी मोबाइल में देखते हैं वो सभी बड़ी डिस्प्ले में दिखाई देता हैं।

मोबाइल की डिस्प्ले को वायरलेस और USB कनेक्शन के द्वारा दूसरे डिवाइस जैसे प्रोजेक्टर, टीवी में चलाया जा सकता हैं। Casting फीचर छोटी स्क्रीन को बड़ी Display पर चलाने की सुविधा देता हैं।

Mirror या Display Casting के कई device उपलब्ध हैं। जैसे Google Chromecast, Microsoft Wireless Display Adapter, Apple AirPlay, OBS Studio आदि। ये उपकरण आपको अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर, टैबलेट आदि को एक बड़े डिस्प्ले पर चलने की सुविधा  देते हैं।


Mobile screen को Computer / Laptop पर Cast करके कैसे देखे ? 


मोबाइल की डिस्प्ले को आप दो माध्यम से Share कर सकते हैं USB और Wireless Connection के माध्यम से जो आजकल सभी मोबाइल में मिलना आम हैं। वैसे जिन लोगो को अपने में Youtube, Movie, Game, App को बड़ी स्क्रीन में चलाने की इच्छा रखते वों Cast के द्वारा पूरी कर सकते हैं।

अगर आपके मोबाइल मोबाइल में Cast system नहीं तो चिंता नहीं करें इन्टरनेट और प्ले स्टोर पर ढेरों ऐसी एप्लीकेशन और सॉफ्टवेर मिल जाते हैं जो आपकी मोबाइल की स्क्रीन को बड़ी डिस्प्ले जैसे led tv, computer और laptop पर दिखाने की सुविधा देते हैं। चलिए अब आपको बताते है की मोबाइल की स्क्रीन कंप्यूटर और लैपटॉप पर कैसे चलायें। 

  1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर की स्क्रीन में लेफ्ट साइड में बने windows-10-icon विंडोज आइकॉन पर क्लिक करे और Setting पर क्लिक करे।
  2. यहां पर आपको System, Device, Phone, Network & Internet, personalisation  जैसे कई ऑप्शन दिखेगे, इसमें Devices वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद यहां पर Connected Device पर क्लिक करे, यहां पर आपको add A Device वाला ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करके फ़ोन को कंप्यूटर को कनेक्ट कर देना है।
  4. इसके बाद अपने फोन के Hotspot से कंप्यूटर के Wifi को Connect कर देना हैं।
  5. अब कंप्यूटर मे राइट साइड में नीचे नोटिफिकेशन वाला आइकॉन दिखेगा, जिस पर क्लिक करने पर कुछ ऑप्शन दिखेगे, उसमें  Project का का आप्शन मिलेगा, उस क्लिक करे।
  6. उसके बाद आपको Pc Screen Only, Duplicate आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमे Connect to A Wireless Display वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  7. इसके बाद कनेक्ट किये हुए डिवाइस का नाम कंप्यूटर में दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  8. इसके बाद आपके मोबाइल में नोटिफिकेशन में Screen Cast नाम से ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके चालू करें। ऐसा करते ही फोन की डिस्कोप्ले कंप्यूटर पर दिखाई देने लगेगी।

कृपया ध्यान दें Window 10 में Cast और Project वाला ऑप्शन मिलता है, अगर आपके कंप्यूटर में Windows 10 है तभी इस फीचर का उपयोग कर सकते है, अगर आपके कंप्यूटर में Windows 7 या Windows 8 आदि है तो उसमे यह फीचर नही मिलेगा लेकिन चिंता नहीं करें यदि आप computer में Windows 7 में PC Casting करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारें एप्लीकेशन मिले जायेंगे।


फोन की डिस्प्ले को कंप्यूटर में कैसे चलाये ?


जैसा की आपको मेने पहले बताया स्क्रीन कास्ट का विकल्प आपको लगभग सभी फोन में मिल जाता हैं लेकिन अगर फिर भी ये विकल्प आपके फोन में नहीं मिलता हैं तो भी आपके लिए कई विकल्प मौजूद हैं।

यहाँ बताये गए तरीके से आप Screen Mirroring के साथ में Broadcasting और Recording भी कर सकते है। यहाँ पर आपको best Display mirror phone to laptop app के बारें में बताऊंगा, जिससे आप अपने फोन को बड़ी डिस्प्ले में देख पाएंगे।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Screen Stream Mirroring एप इनस्टॉल करें और ओपन करे।
  • इसके बाद USB Debugging के माध्यम से कंप्यूटर से कनेक्ट करे।
  • मोबाइल को कंप्यूटर से  कनेक्ट करने  के बाद एप्प में Screen Mirroring का एक Url मिलेगा।
  • अब इस यूआरएल को अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र खोलें, आपको Mobile Display को Computer में देख सकते है।

Short Process Cast Display


  1. Select Start  > Settings  > System  > Projecting to this PC .

  2. Under Add the “Wireless Display” optional feature to project to this PC, select Optional features.
  3. Select Add a feature, then enter “wireless display.”
  4. Select the check box next to Wireless Display from the list of results, then select Install.
  5. After “Wireless Display” is installed, manage your projecting preferences on the Projecting to this PC page in Settings.
  6. On the PC you’re projecting to, launch the Connect app by entering “Connect app” in the search box on the taskbar, and selecting Connect in the list of results.
  7. On the device you’re projecting from, go to the screen mirroring settings (sometimes called cast settings), and select your PC to connect to it. If you’re projecting from a PC, you can also select Windows logo key  + K and select the PC you’d like to connect to.

Best Display mirror Computer और Mobile software


Computer/ Laptop

  1. AirDroid (Windows & Mac)
  2. Mobizen (Windows)
  3. Vysor (Windows & Mac)
  4. ApowerMirror (Windows & Mac)

Android Mobile

  1. AirDroid Cast
  2. ApowerMirror
  3. Mirroring360
  4. TeamViewer
  5. Google Home
  6. MirrorTo
  7. WonderShare MirrorGo
  8. AnyDesk
  9. LetsView
  10. VNC Viewer

निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम जाना की अपने Mobile screen को Laptop में कैसे देखे, mobile Display ko Laptop me kaise dekhe इसके साथ Computer और Laptop में Display mirror वाले Best Application और software कौनसे हैं

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट अपने Android Phone की Screen को Laptop में कैसे देखें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें

]]>
https://technolakhera.in/phone-ki-screen-laptop-me-kaise-dekhe/feed/ 0 5405
Phone से Laptop में File कैसे Transfer करें ? File Kaise Bheje https://technolakhera.in/phone-se-laptop-me-file-kaise-transfer-kare/ https://technolakhera.in/phone-se-laptop-me-file-kaise-transfer-kare/#respond Mon, 14 Aug 2023 09:17:38 +0000 https://technolakhera.in/?p=5349 Read more]]> Phone से Laptop में File Transfer कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर और आज की इस पोस्ट हम जानेंगे कि अपने Phone से Laptop में File कैसे Transfer करें ? File Kaise Bheje (how to)

हम सभी अपना डाटा मोबाइल में सेव रखते हैं ताकि कभी भी जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकें।  मगर जब ज्यादा डाटा हो जाता हैं तो फिर मोबाइल का स्टोरेज full हो जाता हैं, ऐसे हमे और ज्यादा स्पेस की जरूरत पड़ती हैं।

फ़ोन में सबसे ज्यादा स्पेस सोंग, विडियो, सॉफ्टवेर लेते हैं जिस वजह से एंड्राइड मोबाइल के मेमोरी कार्ड और इंटरनल स्टोरेज भर जाता हैं। जिसे हमे दूसरे डिवाइस में खाली करने की जरूत होती हैं और इसके लिए लैपटॉप और कंप्यूटर सबसे बेस्ट होता हैं, जिसमे हम अपना डाटा स्टोर करके सुरक्षित रख सकते हैं।

अगर आपको Computer, pc या में Data, File या folder को Send करने का नहीं पता हैं तो इस पोस्ट में आपको Phone se Laptop me File kaise Transfer kare के कई तरीके बताएँगे।


Laptop में File कैसे Transfer करें ?


मोबाइल से लैपटॉप पर डाटा Share करने के दो तरीके होते हैं। एक USB Cable के माध्यम से और Wireless के माध्यम से किया जाता हैं।

मेरी नजर में सबसे आसान तरीका usb cable होता हैं क्योंकि इसमें आपको कुछ सेटिंग करने की जरूरत नहीं होती हैं, जबकि ब्लूटूथ के लिए laptop या wireless device होना चाहिए।

आपको जो सुविधा ज्यादा आसान लगे उसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यहाँ पर हम आपको कई तरीका बताएँगे तो चलिए शरू करते हैं और जानते हैं android mobile phone se laptop computer me data kaise bheje


android Mobile से laptop में File कैसे transfer करें ?


अपने किसी भी फ़ोन के डाटा को pc में move करना बेहद आसान बस जानकारी के आभाव में कुछ लोगो इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। चलिए बिना किसी देरी के नीचे बताई गई छोटी सि स्टेप को फॉलो करें।

अपने Laptop की साइड में और Computer के आगे और पीछे ऐसे Usb Port दिखाई देंगे।

usb-post in laptop

अब अपने हाथ में Data Cable लीजिये और इसका एक सिरा mobile की चार्जिंग करने वाली पिन में लगायें और दूसरा usb port में लगायें।

usb connect in laptop port

mobile में चर्गिन पिन लगाने के बाद आपके mobile पर एक बॉक्स खुलेगा इसमें आपको तीन आप्शन मिलेंगे, आपको इसमें File Transfer पर क्लिक कर देना हैं।

select file transfer

इसके बाद My Computer में This Pc में आपको Disk Patriation के नीचे आपको आपके mobile नाम दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

your device

इसके बाद आपको computer में mobile का Internal और Memory Card का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करके स्टोरेज में जाए और सभी फोल्डर को copy करें।

इसे अपने laptop, pc या desktop में past कर दें आपका Data laptop में transfer होना शुरू हो जाएगा। अगर डाटा ज्यादा हैं तो कुछ समय लग सकता हैं।

phone internal storage


Wirelessly से Phone का Data Laptop में Folder Transfer करें ?


laptop से without data Cable के डाटा भेजने का सबसे अच्छा तरीका क्योंकि Bluetooth आपको wireless तरीके से डाटा सेंड करने की सुविधा देता हैं। Bluetooth से data भेजने के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के Bluetooth को चालु करें।
  2. इसके बाद मोबाइल को डेस्कटॉप से Pair कर लेना है।
  3. अगले स्टेप में आपको अपने कंप्यूटर में ब्लूटूथ में जाकर Receive a File ऑप्शन को on कर देना है।
  4. इसके बाद अपने मोबाइल की जिस फाइल को send करना है, उस पर क्लिक करना है।
  5. अब आपके सामने शेयर का ऑप्शन आ जाएगा,  यहाँ पर आपको ब्लूटूथ को select करके अपने कंप्यूटर को Choose कर लेना है।
  6. आपकी फाइल कंप्यूटर या लैपटॉप में ट्रान्सफर हो जायेगी।

Computer की Ram कितनी है कैसे Check करें (Computer Ram Check )


Pen drive से Computer में फोल्डर डालें


मोबाइल में पेन ड्राइव लगाकर डाटा को आसानी से लैपटॉप या कंप्यूटर में सेंड कर सकते हैं। बस इसके लिए एक छोटा डिवाइस OTG खरीदना होता हैं जो बहुत सस्ता मिलता हैं, जिससे आप डाटा भेज सकते हैं।

  1. सबसे पहले OTG के एक भाग को मोबाइल में और दूसरे भाग में पेन ड्राइव डालें।
  2. अब file manager में जाएँ, यहाँ आपको पेन ड्राइव का आप्शन दिखाई देने लगेगा।
  3. अब अपने फोन या मेमोरी के स्टोरेज में जाए और वहां से file कॉपी करें और पेन ड्राइव पर क्लिक करें और फिर Past करें।
  4. पेन ड्राइव में डाटा आने के बाद इसे लैपटॉप या कंप्यूटर में लगायें और फिर पेन ड्राइव से डाटा कॉपी करें और कंप्यूटर में पेस्ट करें।
  5. आपके मोबाइल का डाटा कंप्यूटर सेंड हो जायेगा।

Laptop में Apps कैसे Download करें ? (how to download apps in Computer)


फाइल ट्रांसफर करते समय किन बातों का ध्यान रखे


  • Internet Connection चालू होना चाहिए।
  • Large File भेजने के लिए Data Cable और Share me method का उपयोग करे।
  • फाइल और डिवाइस में वायरस की जाँच करने के बाद ही फाइल भेजे।
  • Fast Transfer के लिए डाटा केबल Method का use करे।

Google Drive से File कैसे भेजे


दोस्तों गूगल ड्राइव के मध्यम से आप आसानी से file ट्रान्सफर कर सकते हैं हालाँकि ड्राइव पर file अपलोड और डाउनलोड करना पड़ता हैं, जिसमे डाटा खर्च होता हैं लेकिन अगर डाटा size कम हो तो यहाँ तरीका भी आपके लिए बेस्ट हैं।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Drive App खोलें नहीं हैं तो playstore से Install करें अन्यथा इस link   https://drive.google.com/drive/ पर जाएँ।
  2. इसके बाद डैशबोर्ड में + पर क्लिक करें और फिर Upload/File Upload  पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद फाइल सेलेक्ट करें और अपलोड होने तक इंतजार करें।
  4. अब अपने कंप्यूटर से गूगल ड्राइव पर जाएँ। वहां आपको अपलोड की हुई फाइल मिल जायेगी।
  5. अब उस पर राईट क्लिक करें और download पर क्लिक करें।
  6. आपकी फाइल कंप्यूटर में डाउनलोड हो जायेगी।

Google Drive से File कैसे Download करें (how to download folder from google drive)


conclusion


आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा कि OTG, Bluetooth, Data Cable से video, software या gana कैसे ट्रान्सफर करते हैं

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Phone से Laptop में File कैसे Transfer करें  जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]>
https://technolakhera.in/phone-se-laptop-me-file-kaise-transfer-kare/feed/ 0 5349
Computer me taskbar कैसे hide करें – taskbar kaise chaupaye https://technolakhera.in/taskbar-ko-kaise-hide-kare/ https://technolakhera.in/taskbar-ko-kaise-hide-kare/#respond Sat, 22 Jul 2023 07:26:06 +0000 https://technolakhera.in/?p=5160 Read more]]> taskbar को कैसे hide करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज कि इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि अपने Desktop, Laptop में Computer me taskbar कैसे hide करें – taskbar kaise chaupaye

अगर आप भी अपने computer या Laptop की Window xp, Window 7, Window 8, Window 10 और Window 11 से टास्क बार हटाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

दोस्तों यह बार कंप्यूटर में सबसे नीचे बनी हुई एक स्केल की तरह दिखाई देगा हैं। जिस पर time, Internet, speaker और कई सारे आप्शन होते हैं। इसकी सहायता से आप सॉफ्टवेर को ओपन कर सकते हैं, मिनिमाइज़ कर सकते हैं और पिन कर सकते हैं।

वैसे इसकी पोजीशन को बदलने का ऑप्शन मिलता है, जिससे आप इसे Left, Right, Up, Down में कर सकते है, यदि आप इसमें एप्लीकेशन नहीं दिखाना चाहते या इसे छुपाना तब आप इसे हाईड कर सकते हैं।

दोस्तों जब आप इसे एक बार हाईड कर देते हैं तो कंप्यूटर की screen full size में दिखाई देती हैं, इसलिए कई लोग फुल स्क्रीन करने के लिए भी इसे छुपाते हैं तो आज इस पोस्ट में सभी windows में taskbar ko kaise hide kare के बारें में बताएँगे

Laptop को Lock कैसे करें – (how to lock laptop In Hindi)


taskbar को कैसे hide करें


अलग अलग windows operating system में इसे छुपाने की setting भी अलग अलग हैं, इसलिए यहाँ पर सभी windows operating system  में होने वाली auto hide setting बताएँगे तो चलिए एक एक करके जानते हैं।

Window 11 में Auto Hide कैसे करें

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर जाएँ।
  • इसके बाद नीचे टास्कबार की खाली जगह पर माउस से राईट क्लिक करें।
  • अब छोटा सा बॉक्स ओपन होगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगली विंडो में personalized सेक्शन के नीचे कई आप्शन दिखाई देंगे, इसमें आपको taskbar behavior का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • behavior पर जाने पर कुछ विकल्प आयेंगे, इसमें आपको ☑ Automatically hide the taskbar के पास बने बॉक्स में चेक मार्क कर देना हैं।
  • इसके बाद आपका आपका टास्कबार हाईड हो जाएगा। इसे देखने के लिए बस माउस को उसी जगह पर ले जायेंगे तो ये ऑटोमेटिकली हाईड और unhide होने लग जाएगा।

दूसरा तरीका 

अब आपको दूसरा तरीका बता रहें हैं जिससे इसे छुपा सकते हैं या हाईड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले  विंडो बटन पर क्लिक करें और इसके बाद Setting पर जाएँ।
  • द कुछ आप्शन मिलेंगे, जिसमें Personalization को Select करें और फिर Taskbar पर क्लिक करें।
  • अगली window में आपको taskbar behavior पर क्लिक करना हैं। इसमें आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
  • इसमें अभी आपको ☑ Automatically hide the taskbar के पास बने बॉक्स पर क्लिक कर देना हैं। आपका टास्कबार हाईड हो जाएगा।

Computer पर Whatsapp कैसे Use करें (Pc Me Whatsapp Kaise Chalayen in Hindi)


Window 10/ 8 में सेटिंग से टास्कबार कैसे छुपायें ?


दोस्तों यदि आप विंडो 10 का इस्तेमाल करते हैं तो ये सबसे आसान तरीका हैं इसमें आप छोटी सी स्टेप से setting कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं।

  • सबसे window 10 icon के पास बने सर्च बॉक्स में टाइप करें Taskbar setting
  • ऐसा करने से उपर आपको सर्च रिजल्ट में Taskbar setting का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब एक बड़ी window ओपन होगी, यहाँ आपको Automatically hide the taskbar in desktop के नीचे एक बटन मिलेगा जो पहले से off हैं, इसे on करने के लिए बटन पर क्लिक कर दीजिये।

window 7 में कैसे छुपाते हैं


यदि आप विंडो 7 वर्शन का इस्तेमाल करते हैं तो नीचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले window 7 के टास्कबार पर राईट क्लिक करें और Property पर जाए।
  • इसके बाद प्रॉपर्टी का बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आपको फोटो में बताई गई सेटिंग करनी हैं।

task hide setting

  • सबसे पहले ☑ Automatically hide the taskbar के सामने बने बॉक्स पर चेक मार्के लगायें।
  • इसके बाद location on screen के सामने बने बॉक्स पर क्लिक करें और bottom को सेलेक्ट करें।
  • अब apply पर जाएँ और ok पर क्लिक कर दीजिये। आपकी window 7 का टास्कबार automatically hide हो जाएगा।

window xp में taskbar setting कैसे होती हैं


यदि आप Window xp का use करते हैं तो उसमे भी आप इसे छुपा सकते हैं। बस नीचे बताई छोटी से स्टेप को फोलो करें।

  • सबसे पहले window xp के टास्कबार पर राईट क्लिक करें और प्रॉपर्टी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ☑ Auto hide the taskbar को select करें।
  • अब apply पर जाएँ और ok करें टास्कबार हाईड हो जाएगा।

आज क्या सीखा


आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा कि Window xp, Window 7, Window 8, Window 10 और Window 11 में taskbar hide karne ka tarika क्या हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Computer me taskbar कैसे hide करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]>
https://technolakhera.in/taskbar-ko-kaise-hide-kare/feed/ 0 5160
Desktop और laptop में file या app का Shortcut कैसे बनाएं https://technolakhera.in/desktop-par-shortcut-kaise-banaye/ https://technolakhera.in/desktop-par-shortcut-kaise-banaye/#respond Sat, 24 Jun 2023 16:30:03 +0000 https://technolakhera.in/?p=5043 Read more]]> Desktop पर Shortcut कैसे बनाएं

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज कि इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि Desktop और laptop में file या app का Shortcut कैसे बनाएं

जब भी हम computer में कोई फाइल या फोल्डर सेव किसी तो उस फाइल या फोल्डर तक पहुँचने के लिए हमें कई process से गुजरना पड़ता हैं। तब जाकर में मुख्य फाइल या फोल्डर तक पहुँच पाते हैं, जिसमें समय भी लगता हैं और बार बार ऐसा करने से परेशानी होती हैं।

इन सभी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हम आपको कंप्यूटर की डेस्कटॉप स्क्रीन पर शॉर्टकट बनाना बताएँगे। जिसके बाद आपको माय कंप्यूटर या ड्राइव में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप कंप्यूटर की डेस्कटॉप स्क्रीन से शोर्टकट पर क्लिक करके अपने जरुरी फाइल या फोल्डर को खोल सकते हैं।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको computer ki desktop screen par Shortcut kaise lagaye ya set karen के बारें में विस्तार से बताएँगे जिससे आप किसी भी चीज का शोर्ट कर्ट बनाकर उसे desktop से ही open कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं  Desktop par Shortcut kaise Banaye


Desktop पर Shortcut कैसे Create करें


फ्रेंड्स आपको अपने computer या laptop में किसी भी फोल्डर या app का शॉर्टकट बनाने के लिए नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करना हैं।

पहला तरीका 

  • सबसे पहले उस file या folder पर जाएँ, जिसका शोर्टकट बनाना चाहते हैं।

folder create short

  • अब यदि folder का शोर्टकट बनाना चाहते हैं तो folder पर right क्लिक करें और यदि file का शॉर्टकट बनाना चाहते हैं file पर राईट क्लिक करें।
  • राईट क्लिक करने पर आपको कुछ आप्शन मिलेंगे, इसमें आपको Create Shortcut का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उस file या folder का शोर्टकट उसी जगह बन जाएगा।
  • अब इस शॉर्टकट को डेस्कटॉप पर लाने के लिए कीबोर्ड से Ctrl + X करें और desktop पर पेस्ट कर दीजिये। अब यहाँ से आप इसे ओपन ओपन कर सकते हैं

दूसरा तरीका 

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की डेस्कटॉप स्क्रीन पर जाएँ।

select shortucut option

  • इसके बाद अपने माउस से राईट क्लिक करें और दिए गये आप्शन में New क्लिक करें इसके बाद Shortcut पर क्लिक करें।

  • अब एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें Browse का आप्शन मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना हैं।

add shortcut

  • Browse पर क्लिक करने पर आपको यहाँ अलग अलग file और फोल्डर दिखाई देंगे।
  • यदि आप फोल्डर को शॉर्टकट बनाना चाहते हैं तो फोल्डर पर क्लिक करें। यदि फोल्डर के अंदर मौजूद फाइल को शोर्टकट बनाना चाहते हैं तो फोल्डर पर क्लिक करें जिससे उसमे मौजूद फाइल दिखाई देगी, उसे सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Ok पर जाएँ Next करें और फिर Finish पर क्लिक करें।
  • अब desktop की screen पर देखेंगे तो आपको उस फोल्डर का या फाइल का शोर्टकट मिल जाएगा।

Computer /Laptop में Window Install कैसे करें (how to install windows 10, 8, 7


Dirve में Save Folder को shortcut कैसे बनायें


दोस्तों यदि आप कंप्यूटर की C और E ड्राइव में सेव किये हुए फोल्डर को shortcut बनाना चाहते हैं तो नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले कंप्यूटर की स्क्रीन पर माउस से राईट क्लिक करें।
  • इसके बाद दिए बॉक्स में दिए गए विकल्प में New पर जाएँ और Shortcut पर क्लिक करें।
  • इसके बाद This Pc पर या icon पर क्लिक करें।
  • अब This Pc में मौजूद सभी folder, file और Drive दिखाई देगी। यदि Ms Word या अन्य Document ड्राइव में file सेव हैं तो Drive पर क्लिक करें।
  • यदि आप folder का Shortcut बनाना चाहते है तो Folder पर क्लिक करें। यदि आप फोल्डर के अंदर की फाइल का शॉर्टकट बनाना चाहते हैं फोल्डर के अंदर जाएँ और फाइल या डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Ok पर जाएँ Next करें और फिर Finish पर क्लिक करें।
  • अब desktop की screen पर देखेंगे तो आपको उस फोल्डर या डॉक्यूमेंट का shortcut मिल जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप कुछ ही समय में फोल्डर. फोटो, ms word जैसी किसी भी फाइल का शॉर्टकट बना सकते हैं। जिसे आप अपने कंप्यूटर की डेस्कटॉप की स्क्रीन से खोल पायेंगे। इससे आपके समय की बचत भी होगी ।

Laptop, Computer की Ram कितनी है कैसे Check करें (Computer Ram Check )


आज क्या सीखा


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा की डेस्कटॉप और लैपटॉप पर शॉर्टकट फाइल कैसे लगायें, pc में शोर्टकट कैसे लगायें

उम्मीद करता हूँ  आपको मेरी पोस्ट Desktop और laptop में file या app का Shortcut कैसे बनाएं जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]>
https://technolakhera.in/desktop-par-shortcut-kaise-banaye/feed/ 0 5043
Computer में windows 11 कैसे Download करें स्टेप बाय स्टेप https://technolakhera.in/window-11-download-kaise-karen/ https://technolakhera.in/window-11-download-kaise-karen/#respond Mon, 05 Jun 2023 07:13:47 +0000 https://technolakhera.in/?p=4844 Read more]]> windows 11 Download कैसे करें window kaise dale

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक टेक्नो लखेरा में आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे Computer में windows 11 कैसे Download करें स्टेप बाय स्टेप  

दोस्तों अगर आप भी विंडो 11 के फीचर का अनुभव लेना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट में आपको Windows 11 Kaise dalen  के बारे में पूरी जानकारी देंगे साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि Install करने के लिए क्या Requirement होनी चाहिए और यह किन किन डिवाइस को सपोर्ट करता हैं।

दोस्तों यदि आप पहली बार इसे इंस्टॉल कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत काम की होने वाली है क्योंकि इसमें आपको विंडो 11 से संबंधित सभी जानकारी देंगे ताकि आपको इसे इनस्टॉल करने में किसी तरह की कोई प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़े तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Windows 11 Download Kaise Karte hain


Best Feature of Windows 11


इसके फीचर्स इस प्रकार से है।

  • widgets
  • start menu
  • taskbar
  • action center
  • live tiles
  • new design
  • snap layouts
  • file explorer
  • Voice Typing Feature
  • Android Apps Support
  • Support for touch, digital pen and voice input
  • 5G support, BitLocker to Go, Wi-Fi 6E

Windows 11 Install करने के लिए Requirements


Windows install करने से पहले आपको यह भी पता होना चाहिए की आपका सिस्टम इसकी Requirement को पूरा करता है भी या नहीं ताकि आगे की कार्यवाही की जा सकें। वैसे आपके सिस्टम में प्रोसेसर, रेम, हार्ड डिक्स, कितनी होना चाहिए ये आप खुद भी चेक कर सकते हैं।

Laptop, Computer की Ram कितनी है कैसे Check करें (Computer Ram Check )


Minimum System Requirements and your PC


अगर आपका कंप्यूटर नीचे बताई गई रिक्वायरमेंट को पूरा करता है तो आपको एकअच्छा एक्सपीरियंस मिल सकता है।

rocessor 1 GHz or Faster with 2 cores on a Compatible 64-bit Processor or SoC
RAM 4GB
Hard Disk 64 GB or Larger Storage Capacity
Display 720 Pixel with HD (High Definition)
Graphics Card DirectX 12 Compatible Graphic Card
  • Processors/CPUs (Central Processing Units): इसके लिए आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में कम से कम एक गीगाहर्टज का प्रोसेसर होना चाहिए और उसमें 2 कोर होने चाहिए।
  • RAM: कंप्यूटर बिना किसी हैंग की प्रॉब्लम के चले इसके लिए कम से कम 4GB रैम होना बहुत जरूरी है। 2GB रैम में आपका कंप्यूटर अटक अटक कर चलेगा।
  • Storage: आपके पास कम से कम 64GB का हार्ड डिक्स होना चाहिए ताकि कंप्यूटर में अन्य फाइल फोल्डर को भी सेव किया जा सकें।
  • System Firmware: UEFI (for Unified Extensible Firmware Interface
  • Graphics Card: कंप्यूटर में Compatible with DirectX 12 or later with WDDM 2.0 driver. वाला ग्राफ़िक कार्ड होना जरुरी हैं।
  • Display: कंप्यूटर की डिस्प्ले का resolution 720p तक होनी चाहिए। अगर इससे कम होगी तो विंडो का पूरा इंटरफ़ेस दिखाई नहीं देगा।
  • Internet Connectivity and Microsoft Accounts: कंप्यूटर में इसे इंस्टॉल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। अत: आप या कन्फर्म करें कि कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट हो।

Phone से Laptop /Computer कैसे Conntect करें (Laptop Connect To Phone)


Windows 11 किस कंप्यूटर में सपोर्ट करता है?


विंडो 11 को इंस्टॉल करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप कौन सी रिक्वायरमेंट को पूरा करना चाहिए, इसकी जानकारी तो हम उपर दे ही चुके हैं इसके अलावा ये 64 bit वाले कंप्यूटर में ही सपोर्ट करता हैं 32 bit के लिए उपलब्ध नहीं हैं।  बाकी आप Get PC Health Check पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका कंप्यूटर या लैपटॉप इसे सपोर्ट करता है या नहीं करता है।


Windows 11 Download कैसे करे?


इसे डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैं। बस आप हमारे द्वारा नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें ताकि आप बिन किसी दिक्कत के अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल कर सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं।

  • Open Microsoft Website

डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।

  • Select Download 

download window 11

  • माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर आने के बाद आपको यहाँ डाउनलोड के तीन आप्शन मिलेंगे, इसमें आपको तीसरे नंबर Download Windows 11 Disk Image (ISO) for x64 devices पर जाना हैं।

Select iso file

  • इसके बाद आपको इसमें Windows 11 (Multi-edition ISO for x64 devices) को सेलेक्ट करना हैं और Download पर क्लिक कर देना हैं।

select language

  • Select Language
  • इसके बाद Language सेलेक्ट करनी हैं,  इसमें US English चुने और Confirm पर क्लिक करें।

download window 11 file

  • अब विंडो का Download Link Generate होगा इसमें आपको 64-bit Download पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद इस setup की 5.4 GB size की फाइल डाउनलोड होनी चालू हो जायेगी।

Install Window 11


दोस्तों फाइल फाइल download होने के बाद इस ISO फाइल को एक्सट्रेक्ट कर लें और फिर इसे  bootable pen drive में पेस्ट कर दें। अगर आपको नहीं पता की इसे इनस्टॉल कैसे करें और bootable पेन ड्राइव कैसे बनाये तो निचे दी गयी पोस्ट को पढ़ें। 


विंडोज इनस्टॉल करने के 3 तीन तरीके


  • Iso File को bootable Pendrive में डालकर। 
  • Microsoft की website से 11 का ISO Download करके। 
  • कंप्यूटर में इनस्टॉल विंडो 10 को अपडेट करके। 

आज क्या सीखा


आज की पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि Computer /Laptop में Window Download Kaise Kare, और इसे इनस्टॉल करने के लिए क्या क्या Requirement होना जरुरी हैं। 

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Computer में windows 11 कैसे Download करें स्टेप बाय स्टेप in Hindi) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

]]>
https://technolakhera.in/window-11-download-kaise-karen/feed/ 0 4844