Internet – TechnoLakhera https://technolakhera.in Technoplogy,Social Media,Tech Fri, 23 Feb 2024 07:08:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 X id कैसे delete करें – Twitter deactivate kaise kare https://technolakhera.in/twitter-account-delete-kaise-kare/ https://technolakhera.in/twitter-account-delete-kaise-kare/#respond Fri, 23 Feb 2024 07:08:09 +0000 https://technolakhera.in/?p=1200 Read more]]> twitter account delete कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वगत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे की अपने twitter id permanently delete/remove या Deactivte कैसे करें।

एलोन मास्क ने twitter खरीद लिए हैं जिसके बाद अब ट्विटर का नम x हो गया हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़ी पोस्ट के डायरेक्टर को और कर्मचारियों को हटा दिया हैं और उसमें बेहतर लोगो का चयन कर रहे हैं।

एलोन मास्क अब ट्विटर पर शुल्क लागु करने की तैयारी में हैं इस वजह से कई लोगो का मन इस प्लेटफार्म से उठ गया हैं। अगर आपके ट्विटर पर कई अकाउंट हैं और उन्हें आप परमानेंट डिलीट, डीएक्टिवेट या हटाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको इस बारें में विस्तार से बताएँगे।

अकाउंट डिलीट कैसे करना हैं और इसके लिए आपको कौनसी स्टेप को फॉलो करना होगा ये सभी बाते इसे आर्टिकल में जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं twitter account delete kaise kare


X account कैसे delete करें ?


कई बार बहुत सारे अकाउंट होने से हम अपने पासवर्ड भूल जाते हैं तो ऐसे में एक ही अकाउंट रखना चाहिए ताकि ऐसी दिक्कत सामना नहीं करना पड़े तो आईये आपको बताते हैं अकाउंट remove कैसे करना हैं।

Android Mobile Phone में X id हमेशा के लिए कैसे बंद करें ?

  • सबसे पहले  अपने फोन से X App या Website को खोलें।
  • इसके बाद अपना खाता लॉग इन करें और फिर profile icon पर क्लिक करें।
  • अब पेज स्क्रॉल करें और Settings and Support पर टैप करें, इसके बाद Settings and privacy पर क्लिक करें।
  • अब Your Account के सेक्शन पर टैप करें, फिर Deactivate your account पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Deactivate पर क्लिक करें फिर Deactivate पर क्लिक करके Confirm पर क्लिक  करें।
  • इसके बाद आपका खाता Humesha Ke liye Permanently Delete/remove/Deactivate या band हो जाएगा।

ध्यान दें: भविष्य में कभी आपको बंद की हुई आईडी को cancel करना या वापस खोलने की इच्छा होती हैं तो आप इसे  30 दिनों के अंदर वापस खोल सकते हैं यानि यहाँ 30 दिनों तक खाते वापस reactivate कर सकते हैं लेकिन 30 दिनों के ज्यादा होने पर ये हमेशा के लिए बंद हो जाएगा फिर इसे वापस प्राप्त नहीं कर सकेंगे।

Computer से X Account कैसे हटायें ?

  • सबसे पहले उस X अकाउंट को ओपन करें, जिसे आप remove या बंद करना चाहते हैं।
  • इसके बाद left साइड में कुछ विकल्प मिलेंगे, इसमें आपको More पर क्लिक करना हैं।
  • अब थोडा पेज को स्क्रोल करें, यहाँ आपको Setting and Privacy पर क्लिक करें।
  • अब राईट साइड मेनू में Your Account पर क्लिक करें, यहाँ आपको Deactivate का विकल्प मिल जाएगा।
  • अब Deactivate पर क्लिक करें इसके बाद इसे कन्फर्म करने के लिए फिर से Deactivate पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका खाता Deactivate हो जाएगा। अगर आप 30 दिन तक इसे नहीं खोलते हैं तब ये permanently डिलीट हो जायेगा।

निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि x account disable कैसे करते हैं, twitter id permanently Close करें और इसे वापस पैसे प्राप्त करें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट X id कैसे delete करें – Twitter deactivate kaise kareजरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]> https://technolakhera.in/twitter-account-delete-kaise-kare/feed/ 0 1200 हम्म का क्या मतलब होता हैं- hmm ka kya matlab hota hain https://technolakhera.in/hmm-full-form-hindi/ https://technolakhera.in/hmm-full-form-hindi/#respond Mon, 29 Jan 2024 05:43:38 +0000 https://technolakhera.in/?p=7809 Read more]]> हम्म का क्या मतलब होता हैं- hmm ka kya matlab hota hain

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि hmm का क्या मतलब होता हैं- hmm ka kya matlab hota hain, hmm-full-form-hindi

आप जब सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Twitter, Whatsapp पर चैटिंग करते हैं तो आपने हम्म यानि hmm शब्द का इस्तेमाल जरुर किया होगा।  अगर आपने नहीं किया होगा तो जिससे आप चैटिंग कर रहे हैं वो व्यक्ति  इस शब्द रिप्लाई जरुर देता होगा।

जब बार बार ये शब्द हमारे सामने आता हैं तो यही सोचते हैं कि Hmm” का मतलब क्या हैं, इसे हिंदी में क्या कहते हैं और ये कहाँ से आया हैं।  इस शब्द का मतलब मालूम नहीं हो मगर इसका इस्तेमाल सभी लोग करते हैं।

वैसे तो सोशल मीडिया पर किसी भी बड़े शब्द को हम छोटे रूप लिखते रहते हैं ताकि जल्दी से लिख सकें। इसलिए हर बार किसी ना किसी नए शब्द का ट्रेंड आता रहता हैं ठीक इस तरह Hmm” शब्द ट्रेंड चल रहा हैं।

आज की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आसानी से पता चल जाएगा कि हम्म (Hmm) का मतलब क्या होता हैहम्म का फुल फॉर्म, Hmm Ka Reply कैसे देना के बारे में बताने जा रहे।


हम्म (Hmm) का मतलब क्या होता है


हिंदी की वर्णमाला में हम्म (Hmm) शब्द को अर्थ नहीं हैं क्योंकि ये मानव निर्मित हैं।  इस शब्द का इस्तेमाल जहाँ तक मै जनता हूँ 10 सालों से भी ज्यादा समय से हो रहा हैं और अब तो इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा हैं।
Hmm का अर्थ बातचीत में अलग अलग तरह से होता है।  यह चैट पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की बात कर रहे हैं मगर कुल मिलकर hmm का अर्थ हाँ होता हैं यानि आप अपनी सहमति दे रहें है।

WhatsApp) अगर whatsapp की बात की जाएँ तो इसमें इस शब्द का बहुत अधिक इस्तेमाल लोग करते हैं।  यदि सामने वाला व्यक्ति आपसे कुछ पूछता हैं या किसी भी तरह का सवाल करता हैं अगर उसमें हाँ का इस्तेमाल होता हैं तो इसके लिए “Hmm” का इस्तेमाल “हाँ” के रूप में होता है।


Hmm Ka Reply कैसे दें


अब सवाल ये हैं कि बातचीत के दौरान यदि कोई आपकी बात का जवाब Hmm में दें तो आपको उसका जवाब क्या देना है जैसा की आपको बताया गया हैं की इस शब्द का अर्थ हाँ ही होता हैं मगर ये बातचीत के विषय पर भी निर्भर करता हैं।

अगर आपको Hmm का Reply देना हैं तो पहले आपको ये देखना हैं की अगर कोई आश्चर्यचकित (Surprised) करने वाली यानि  हैरान करने वाली बात हैं तो आपको hmm का इस्तेमाल नहीं करना हैं बल्कि emoji का इस्तेमाल करना हैं

आप चाहे तो साधरण बातचीत में हैरानी वाली बात को किस तरह से बोलते हैं उस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर साधारण तरीके से पूछा हैं तो जिसका जवाब हाँ में दिया जा सकता हैं उसका जवाब Hmm में देना हैं इसके बाद आप अपनी बात का समाप्त कर दूसरा विषय पकड सकते हैं।


Hmm full form क्या होता हैं ?


Hmm एक मानव निर्मित शब्द हैं जो फैसन की तरह ट्रेंड में आता हैं।  ऐसे में इस शब्द का कोई मतलब नहीं हैं और इसी वजह से इसका कोई Full Form नहीं होता है।  मगर Hmm के कुछ जरूरी Full Form हैं  जिनके नाम नीचे बताये गए  है:-

  • Hug Me More
  • Hail Mary Mallon
  • Hatch Mott MacDonald
  • Houston Maharashtra Mandal
  • HART Multiplexer Master
  • Human Mechanic Method
  • Help Move Mountains
  • Heroes of Might and Magic
  • Healy Malhotra Mo
  • Halvorson Model Management
  • Helical Mesoporous Materials
  • Hidden Markov Model
  • Helicopter Marine Medium
  • Heavy meromyosin
  • Hot Man Meat
  • Highend Model Master
  • Marine Medium Helicopter Squadron
  • Hardware Maintenance Manual

निष्कर्ष


दोस्तों इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आसनी से पता चल गया होगा की hmm का मतलब क्या होता हैं, इसका रिप्लाई यानि जवाब क्या देते हैं और इसका इसका इस्तेमाल कब करते हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट hmm का क्या मतलब होता हैं- hmm ka kya matlab hota hain जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इस अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

]]>
https://technolakhera.in/hmm-full-form-hindi/feed/ 0 7809
SBI State Bank of india का ATM Card block/Deactivate कैसे करें https://technolakhera.in/sbi-atm-card-block-kaise-kare/ https://technolakhera.in/sbi-atm-card-block-kaise-kare/#respond Wed, 24 Jan 2024 04:42:02 +0000 https://technolakhera.in/?p=7796 Read more]]> SBI State Bank of india का ATM Card blockDeactivate कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग techno lakhera में और आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप अपना SBI State Bank of india का ATM Card block/Deactivate कैसे करें

अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का डेबिट एटीएम कार्ड कही गिर गया हैं, खो गया हैं या ख़राब हो गया हैं तो आप बड़ी आसानी से उसे बंद या ब्लॉक कर सकते हैं।

एटीएम कार्ड हमारे बहुत काम का होता हैं क्योंकि इसमें हमारी मेहनत की जमा पूंजी होती हैं। अगर ये चोरी हो जाए या खो जाए तो बहुत टेंशन वाली बात होती हैं ऐसे में उसे समय पर बंद करवाना बहुत जरुरी होता हैं।

एटीएम ब्लॉक करना बहुत आसान होता हैं मगर जानकारी के आभाव में card band karne ka tarika नहीं कर पता होता हैं मगर आज की पोस्ट पढने के बाद डेबिट कार्ड को आसानी से डीएक्टिवेट या लॉक कर सकते हैं।

ये पोस्ट केवल एसबीआई उपभोक्ता वालों के लिए हैं। अगर आपके पास स्टेट बैंक का कार्ड हैं तो बस आप हमारे इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं और जानते ATM Card block/Deactivate kaise kare


SBI ATM Card block कैसे करें ?


यहाँ पर आपको अलग अलग तरीके बताएँगे ताकि एक तरीका काम नहीं करने पर आप दूसरा तरीका अपना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं स्टेप बाय स्टेप जानकारी लेते हैं।

टोल फ्री नंबर पर कॉल के जरिए ब्लॉक करें ?

एसबीआई के टोल-फ्री नंबर 1800 11 2211 या फिर 1800 425 3800 पर कॉल ये सबसे आसान और सरल तरीका हैं, जिसकी मदद से आप एसबीआई एटीएम/डेबिट कार्ड को सबसे तेजी से बंद कर सकते है। टोल-फ्री नंबर डायल करने के बाद वोइस निर्देशों का पालन अनुसरण करके कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं।

एसएमएस के जरिए कार्ड ब्लॉक करें

अपने बैंक में आसान से एसएमएस संदेश भेजकर एसबीआई एटीएम/डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में ब्लॉक लिखें और उसके आगे कार्ड के अंतिम चार अंक दर्ज करें।

आप यहाँ इसे उदहारण से समझ सकते हैं। जैसे- BLOCK XXXX. इसके बाद मैसेज को 567676 पर भेज दें। बैंक को एसएमएस मिलने के बाद आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें आपको टिकट नंबर, ब्लॉक करने की तारीख और ब्लॉक करने का समय लिखा होगा।

बैंक शाखा से कार्ड ब्लॉक करना

एटीएम कार्ड उपभोक्ता अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से अपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए कहना होगा, जिसके बाद अधिकारी आपका कार्ड ब्लॉक कर देगा।

यहाँ बताये तरीके से आप अपने कार्ड को कुछ ही समय में ब्लॉक कर सकते हैं। अगर शाखा आपके घर से दूर है तो आप मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि मोबाइल से करने में दिक्कत आये तो तो नजदीकी शाखा पर जा सकते हैं मगर वह भीड़ होने पर लाइन में रहना पड़ सकता हैं।


निष्कर्ष


तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमे सीखा की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के atm card band को सन्देश, टोल फ्री नंबर और बैंक की शाखा से कैसे डीएक्टिवेट या बंद करते हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट SBI State Bank of india का ATM Card block/Deactivate कैसे करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]>
https://technolakhera.in/sbi-atm-card-block-kaise-kare/feed/ 0 7796
google से high quality में india map कैसे download करें ? https://technolakhera.in/india-map-download-kaise-kare/ https://technolakhera.in/india-map-download-kaise-kare/#respond Wed, 22 Nov 2023 06:07:38 +0000 https://technolakhera.in/?p=7171 Read more]]> indian map download कैसे  करें high quality में google से

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि भारत का मानचित्र कैसे डाउनलोड करें, (Download Blank Map of India hdy)

दोस्तों कक्षा 10 में भूगोल विषय में स्कूल के बच्चों को परीक्षा में सभी देश (Countries ) के नक़्शे दिए जाते हैं, जिसमें  उनसे राज्य और राजधानी का नाम लिखवाया जाता हैं। किसी स्थान के बारे में जानकारी निकालने के लिए Bharat ka Naksha का इस्तेमाल किया जाता हैं।

वैसे तो गूगल इमेज से आप मैप को फोन या कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं मगर इनकी quality ज्यादा अच्छी नहीं होती हैं इसलिए आपको भारत का नक्शा HD (High Quality) में save करने का तरीका बताएँगे।

नक्शा कहाँ से डाउनलोड करें, इस बारें में जानकारी नहीं हैं तो इस आर्टिकल में नक़्शे को डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा। जहाँ से आप इसे android mobile में computer और Laptop में सेव कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं india ka map kaise download kare


मानचित्र के प्रकार


दोस्तों india के manchitra दो प्रकार के होते हैं।

  • राजनितिक मानचित्र (Political)
  • भौगोलिक मानचित्र (Physical)

राजनितिक मानचित्र (Political Map)

राजनितिक मानचित्र में राज्य, राजधानी, अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं की जानकारी मिलती है। इस खाली नक़्शे का इस्तेमाल बच्चों को परीक्षा (Exam) में किया जाता हैं, जिसमें उन्हें नक़्शे में राज्य राजधानी, नदी या पहाड़ को पहचानकर उस जगह का नाम लिखना होता हैं। इसे डाउनलोड करने का लिंक आपको नीचे दिया गया हैं, जहाँ से इसे आप अच्छी क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं।

political map
By No machine-readable author provided. Planemad assumed (based on copyright claims). – No machine-readable source provided. Own work assumed (based on copyright claims)., CC BY-SA 3.0, https://commons.wikimedia.org/w/index.php?curid=848653

Download Political Blank Map

Download Political Color Blank Map


भौगोलिक मानचित्र (Physical Map)

भौगोलिक मानचित्र जो की नाम से पता चलता हैं यानि की भोगोलिक स्थति जिसमें नदियां, पहाड़, सड़क मार्ग, रेलवे लाइन और प्राकृतिक भूभाग की जानकारी मिलती हैं।

देश की भौगोलिक स्थिति को समझने के लिए फिजिकल मैप की जानकारी जरुर होनी चाहिए क्योंकि इसमें सभी जगह का नाम लिखा होता हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएँ।

Physical_Map_
By Vigneshdm1990 – Own work, CC BY-SA 4.0, https://commons.wikimedia.org/w/index.php?curid=106677805

Download Physical Map of india

Download Physical Color Map of india


Hindi और English में State के हिसाब Map


यहाँ आपको स्टेट के हिसाब से मैप देखने को मिलता हैं, जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि कौनसा स्टेट कहाँ पर हैं। ये School में पढने वाले student के लिए काफी जरुरी होता हैं क्योंकि बहुत कम लोग जानते हैं की भारत में कौनसे कौनसे स्टेट हैं। इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसका भी लिंक नीचे दिया हैं।

state with map
By Aotearoa at Polish Wikipedia, CC BY-SA 3.0, https://commons.wikimedia.org/w/index.php?curid=8618997

Download state with map in Hindi

Download state with map in English


Bharat का map hd में कैसे download करे ?


भारत के नक़्शे को HD Quality में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए  www.mapsofindia.com वेबसाइट काफी प्रसिद्ध हैं जहाँ से आप नक़्शे को डाउनलोड कर सकते हैं।


भारत के नक्शा से सबंधित प्रश्न और उत्तर (FAQs)


भारत में कुल कितनी नदियां हैं ?

 भारत में कुल लगभग 200 नदियां हैं।

भारत की सबसे लम्बी सड़क कौनसी है ?

भारत की सबसे लम्बी सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 44) है। जो जम्मू कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक जाती है।

भारत का स्वर्ग किसे कहाँ जाता है ?

भारत का स्वर्ग जम्मू कश्मीर राज्य को कहते है।

भारत का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कौनसा है ?

भारत का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म उत्तर प्रदेश का गोरखपुर रेलवे स्टेशन का है।


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम जाना कि Google se color or outline me hindi or english Language me Physical or political India map ko hd Quality me kaise or kaha se download kare,

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट india map download कैसे करें  जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]>
https://technolakhera.in/india-map-download-kaise-kare/feed/ 0 7171
Instagram Photo कैसे Download करें – Image Save Kaise Kare https://technolakhera.in/instagram-photo-download-kaise-kare/ https://technolakhera.in/instagram-photo-download-kaise-kare/#respond Sat, 28 Oct 2023 06:27:57 +0000 https://technolakhera.in/?p=6467 Read more]]> Instagram Picture Download कैसे करें

Instagram photo Download Kaise Kare इंस्टाग्राम में कई प्रकार की इमेज और रील अपलोड या शेयर की जाती हैं, जिनमे जीवन से जुडी कोई ना कोई चीज होती हैं। जिन्हें लोगो अपने जीवन से जोड़ कर देखते हैं। अगर ऐसी कोई पोस्ट मिलती हैं तो लोगो उस पिक्चर को डिवाइस की गैलरी में सेव करना चाहते हैं। जिनका इस्तेमाल वे विडियो में,  व्हात्सप्प पर किसी को भेजने या स्टेटस पर लगाने के लिए करते हैं।

मगर आप इस प्लेटफार्म से किसी भी इमेज को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं क्योंकि इन्स्ताग्राम इसकी अनुमति नहीं देता हैं मगर फिर भी आप इन्हें Gallery में Save कर सकते हैं लेकिन इन्हें दोबारा अपलोड नहीं कर सकते हैं क्योंकि इससे कॉपी राईट होता हैं।

अगर आप इन इमेजेज का इस्तेमाल प्रोजेक्ट में या किसी और कार्य के लिए करना चाहते हैं तो कोई दिक्कत नहीं हैं चलिए बिना समय गंवाएं  शरू करते हैं और जानते हैं Instagram Se Image Gallery Save Kaise


Instagram Photo कैसे Download करें ?


  1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
  2. अब जिस फ़ोटो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद Share के बटन पर क्लिक करें।
  4. अब इसमें आपको image के उपर तीन बिंदी मिलेगी उस पर क्लिक करें, अब इसमें Copy Link के Option पर क्लिक करें।
  5. अब एक नया टैब खोलें और SaveInsta. app वेबसाइट पर जाएँ।
  6. अब यहाँ दिए बॉक्स में लिंक को पेस्ट करें और Download पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद आपको  Download Image पर क्लिक करें, Image मोबाइल में सेव हो जायेगी।

तो इस तरह से आप Videos, Photos, Reels, Stories and IGTV को एंड्राइड में सेव कर सकते हैं वैसे इसके अलाव काफी सारी वेबसाइट जहाँ आपको पिक्चर सेव करने को मिलता हैं।

Note:- पिक्चर सेव करने का जो भी तरीका बताया गया हैं वो केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।  हम किसी भी तरीके को बढ़ावा नहीं देते हैं जो किसी कंपनी या वेबसाइट के नियमों का उलंघन करती हैं इसलिए आप इसका इस्तेमाल वैध तरीके से करें।


निष्कर्ष


तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने बहुत ही आसान तरीके से आपको बताया इन्टरनेट से किसी भी इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पोस्ट की स्टोरी, विडियो, रील और फोटो एंड्राइड में कैसे डालें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Instagram Photo कैसे Download होती हैं जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें

]]>
https://technolakhera.in/instagram-photo-download-kaise-kare/feed/ 0 6467
iPhone में Apple id का Password कैसे Reset या forgot करें ? https://technolakhera.in/apple-id-password-kaise-reset-karen/ https://technolakhera.in/apple-id-password-kaise-reset-karen/#respond Sat, 07 Oct 2023 15:03:14 +0000 https://technolakhera.in/?p=5803 Read more]]> Apple id Reset करके Password change कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे iPhone में Apple id का Password कैसे Reset या forgot करें ?

आईफोन में एप स्टोर, डाटा और फोटो बैकअप, फोन ट्रैक, आई क्लाउड, डिवाइस लॉग इन और आईट्यून्स और म्यूजिक जैसे कई सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए एप्पल आईडी होना जरुरी हैं।

जीमेल आईडी हो या एप्पल आईडी इन्हें एक बार डिवाइस में लॉग इन करने के बार बार लॉग इन करने की जरूरत नहीं पड़ती हैं, जिसे वजह से हम पासवर्ड भूल जाते हैं।

लेकिन जब हम नया Macbook, iPad या iPhone खरीद कर लाते हैं, तो उसमें Username और Password डालते हैं तब हमे पता चलता हैं कि हमPassword भूल गये हैं तो ऐसे में क्या करें।

अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत आती रहती हैं तो आपको आईफोन की आईडी रिसेट कैसे करते हैं के बारें में जानकारी देंगे तो चलिए बिना समय गंवाएं शुरू करते हैंऔर जानते हैं Apple id Password kaise Change Karen


Apple id Password कैसे Reset करें ?


apple account के password forgot या unlock करने के कई तरीके हैं, जिसे हम आपको एक एक एक स्टेप by स्टेप के माध्यम से बताएँगे तो चलिए शुरू करते हैं।

स्क्रीन लॉक से एप्पल आईडी कैसे रिसेट करें ।

  • सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग को खोलें।
  • इसके बाद सेटिंग में सबसे उपर अपनी प्रोफाइल के नाम पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ सबसे नीचे Sign Out पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन में पासवर्ड डालने हैं, जिसमे दो से तीन पर गलत पासवर्ड डालें और Turn off पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक पॉपअप बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आपको Reset पासवर्ड पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको फोन स्क्रीन पर लगाये लॉक के पासवर्ड एंटर करना हैं।
  • जब स्क्रीन लॉक का पासवर्ड डालेंगे तो अगली स्क्रीन में Password और Verify पासवर्ड का आप्शन मिल जाएगा।
  • अब आप new id के पासवर्ड डालें Next पर जाएँ और Done करें
  • बधाई हो अपने सफलतापूर्वक आईडी के पासवर्ड resetting कर लिए हैं।

cloud से password कैसे recover करें ?


अब हम आपको क्लाउड स्टोरेज के माध्यम से एप स्टोर आईडी को फॉरगॉट करने का तरीका बताएँगे

  • सबसे पहले अपने फोन के सफारी या क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें।

search in google icloud

  • इसके बाद गूगल में टाइप करें icloud या इस यूआरएल https://www.icloud.com/ पर क्लिक करें।

sign in

  • icloud वेबसाइट पर आने के बाद Sign in पर क्लिक करें।

forgot password

  • अब यहाँ लॉग इन पेज में कुछ नहीं करे बस नीचे दिए Forgotten Your Password पर क्लिक करें।

enter email id or phone

  • अब सबसे पहले Email id या Apple id डालें फिर कैप्त्चा कोड डालकर Continue करें।

enter phone number

  • अगली स्क्रीन में आपको रजिस्टर मोबाइल के आखरी के दो नंबर दिखाई देंगे, अगर आप जान चुके हैं की ये कौनसा नंबर हैं तो पूरा नंबर डालें और Continue करें।

enter otp

  • अब आपके द्वारा डालें गये नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजने के लिए कहेगा, इसके लिए Send Code पर क्लिक करें।

enter otp number

  • इसके आपके मोबाइल पर छ अंको का वेरिफिकेशन कोड आएगा। उन्हें इन छ डिब्बो में डालें और Continue करें।

send otp on mail

  • इसके बाद आपके आईफोन में लॉग इन मेल आईडी या एप्पल आयडी पर otp सेंड करने हो कहेगा यहाँ भी आप Send Code पर क्लिक करें।

enter mail otp

  • अब आपके आईफोन में लॉग इन एप्पल आईडी या जीमेल आईडी पर एक मेल में प्राप्त होगा, जिसमें आपको OTp दिखाई देगा, उसे कॉपी करें और डिब्बो में enter करें।

enter new password

अब अगली स्क्रीन में आप पासवर्ड चेंज कर सकते हैं। दोनों डिब्बो में एक जैसे पासवर्ड डालें और पासवर्ड बनाते समय पहला Capital और फिर Small letter और Number का इस्तेमाल करें। उदहारण Shyam5550 या Shyam@5550 और फिर Continue करें।

बधाई हो अपने सफलतापूर्वक पासवर्ड रिसेट कर लिए हैं। अब आप अपने नये पासवर्ड के साथ अकाउंट को लॉग इन करें।


मैक या मैकबुक पर अपना ऐपल आईडी पासवर्ड कैसे रीसेट करें


  • आप मैक पीसी या मैकबुक लैपटॉप है का इस्तेमाल करते हैं तो उससे भी ऐपल आईडी रीसेट कर सकते हैं।
  • सबसे पहले टॉप पर ऐपल मेनू चुनें।
  • इसके बाद, System Preferences  पर जाएं और फिर Apple ID विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, पासवर्ड और security option पर क्लिक करें।
  • यदि आपको अपना ऐपल आईडी पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाता है, तो ” forget apple id या Password” विकल्प पर क्लिक करें और ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
  • अब,change password विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मैक को अनलॉक करने वाले पासवर्ड लगायें इसके बाद new password change कर सकते हैं।

निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको पता चल गया होगा कि एप्पल अकाउंट के Password find and retrieve या Recover करने का तरीका क्या हैं ।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Apple id Reset करके Password change कैसे करें  जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंदी जय भारत

]]>
https://technolakhera.in/apple-id-password-kaise-reset-karen/feed/ 0 5803
Gmail में Category के हिसाब से Folder या Label कैसे बनाये जाते हैं ? https://technolakhera.in/gmail-me-folder-kaise-banaye/ https://technolakhera.in/gmail-me-folder-kaise-banaye/#respond Mon, 18 Sep 2023 09:03:47 +0000 https://technolakhera.in/?p=5662 Read more]]> Gmail में Label Create Kaise kare

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अपने Gmail में किस तरह से अपने लिए Folder या Label बनाये

अगर आपके पास अलग अलग जानकारी की मेल आती हैं, जिस वजह से आपको एक ही केटेगरी की मेल को डाउनलोड करने या देखने में दिक्कत आती हैं तो इसे आप लेबल की मदद से सोल्व कर सकते हैं।

इनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल ऑफिस की मेल में किया जाता हैं क्योंकि जीमेल में अलग अलग केटेगरी की मेल आती हैं, जिससे जानकारी  मिक्स हो जाती हैं ऐसे में हमे जरुरी मेल को अन्य मेल में ढूँढना पड़ता हैं।

फोल्डर इस समस्यां को बहुत आसान कर देता हैं क्योंकि जब आप किसी इनफार्मेशन को केटेगरी के अनुसार set कर देते हैं तो आपको देखते ही पता चल जाता हैं कि ये किस केटेगरी का हैं, इससे आप उस जानकारी को आसानी से पहचान कर देख और download कर पाते हैं।

अगर आपको भी अपनी जरुरी मेल का पता लगाने में प्रोबेल्म आ रही हैं तो आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Gmail में Folder Kaise Banaye


Label क्या हैं ?


पहले से तय किए गए कुछ ऐसे शब्द होते हैं जो खबरों वाली आपकी साइट के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद कॉन्टेंट की जानकारी देते हैं. ये आपके कॉन्टेंट की कैटगरी तय करने में मदद  करते हैं।


Computer से Gmail में Folder कैसे बनाएं ?


 आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के माध्यम से बना सकते हैं लेकिन कंप्यूटर में आपके लिए आसान होगा लेकिन यदि मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे तो थोड़ी कठनाई हो सकती हैं बस आप  नीचे बताई स्टेप को फोलो करें।

  • सबसे पहले जीमेल अकाउंट को लॉग इन करें।

create gmail label

  • इसके बाद जीमेल के डैशबोर्ड में राईट में More पर क्लिक करें + Create New label पर क्लिक करें।
  • इसके अलावा आप More के नीचे बने + प्लस पर भी क्लिक कर सकते हैं।

check mark

  • अब एक बॉक्स खुलेगा, इसमें जानकारी के हिसाब से नाम डालें और Create के बटन पर क्लिक करें।

Phone से Gmail Account कैसे Remove करें ? (how to remove gmail account from phone)


Setting से फोल्डर कैसे बनायें ?


  • सबसे पहले अपना जीमेल अकाउंट खोलें।
  • इसके बाद राईट साइड में उपर कोने में setting Setting पर क्लिक करें।
  • अब एक मेनू  बार खुलेगा, इसमें See All Setting पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ Labels पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पेज स्क्रॉल करके थोडा नीचे आयें, यहाँ Create new label पर टैप करें।
  • अब अपना नया फोल्डर बनाये।

Phone Number से Gmail id कैसे पता करें- Mobile Number से Google Account Find /Recovery कैसे करें


एंड्राइड से ईमेल में फोल्डर कैसे बनायें


दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं हैं तो आप अपने मोबाइल से भी फोल्डर क्रिएट कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको क्रोम को डेस्कटॉप वर्शन को चालू करना हैं।

इसके बाद अकाउंट लॉग करके उपर बताई गयी  वही अभी स्टेप को फॉलो करना हैं। डेस्कटॉप मोड चालू करने के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने Android device में Chrome Chrome को open करें।
  2. इसके बाद उपर कोने में Moreतीन बिन्दू पर क्लिक करें।
  3. अब यहाँ check markDesktop site के सामने दिए बटनपर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आपके क्रोम में कंप्यूटर की तरह पेज ओपन होने लग जाएगा।

Google में subfolder कैसे तैयार करें


 दोस्तों सबफोल्डर बनाना बिलकुल आसान हैं। इसमें आपको दो आप्शन सेलेक्ट करने होते हैं, जिसे आप नीचे बताई स्टेप को पढने के बाद आसानी से समझ जायेंगे।

  • सबसे पहले Creat New Label पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नाम डालें।
  • अब पास में बने चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • अब नीचे दिए बॉक्स पर क्लिक करें, और फोल्डर को चुने।
  • ये सब करने के बाद Create पर टैप करें। बन गया subfolder

Phone में Gmail से Contact कैसे Import करें (Import Contact From Gmail)


मेल पर लेबल कैसे सेट करें


फोल्डर क्रिएट करने के बाद आपको अपनी जरुरी मेल को पहचानने के लिए उन पर लेबल को सेट करना होगा। इसे नीचे बताई स्टेप से समझे।

set label on mail

  1. सबसे पहले उस मेल पर जाएँ जिस पर लेबल लगाना चाहते हैं।
  2. इसके बाद उस मेल पर माउस से राईट क्लिक करें।
  3. अब एक मेनू खुलेगा, इसमें Label पर टैप करें।
  4. अब एक छोटा मेनू खुलेगा, जिसमें फोल्डर को चुने।
  5. अब आप देखेंगे आपकी चुनी हुए मेल पर लेबल लग गया हैं।
  6. इसके मदद से आप जरुरी मेल को पहचान सकते हैं।

निष्कर्ष


आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से सीखा की किसी भी Android Mobile Phone Se Category se Folder Kaise Creat Karen

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Gmail में Category के हिसाब से Folder या Label बनाये जाते हैं ? जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]>
https://technolakhera.in/gmail-me-folder-kaise-banaye/feed/ 0 5662
Google Chrome में आने वाले Notifications को कैसे Block करें https://technolakhera.in/chrome-me-notifications-kaise-block-karen/ https://technolakhera.in/chrome-me-notifications-kaise-block-karen/#respond Wed, 06 Sep 2023 09:18:56 +0000 https://technolakhera.in/?p=5566 Read more]]> Chrome Notifications Block कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज इस पोस्ट में आपको  बताएँगे Google Chrome में आने वाले Notifications को कैसे Block करें

अगर आप भी गूगल क्रोम पर आने वाले नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको कुछ आसान सी सिंपल टिप्स बताएंगे, जिसके माध्यम से आप इन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। 

अगर आप गूगल क्रोम की यूजर है और अपना अधिकतम काम इंटरनेट पर गूगल क्रोम के माध्यम से करते हैं लेकिन साइड में आने वाले बार-बार पॉप्स आने से हमारे काम के बीच डिस्टर्प करते है। 

यह एक बार नहीं बल्कि एक-एक करके लगातार आते हैं और एक के बाद एक आते जाते हैं जिस वजह से स्क्रीन की साइड का हिस्सा छुप जाता है। ऐसे में इस जगह पर काम करने में दिक्कत आती है। 

सबसे ज्यादा दिक्कत तब आती है जब हम गूगल क्रोम का इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं और जैसे ही इंटरनेट ऑन करते हैं तो एक साथ सारे मेसेज आने लगते हैं, जिन्हें बंद करते-करते परेशान हो जाते हैं। 

अगर आपके साथ भी यह प्रॉब्लम हो रही है तो यहां हम आपको एक छोटी सी स्टेप बता रहे हैं, जिसके माध्यम से आपको पता चल जाएगा chrome me notifications kaise block karen 


गूगल क्या नोटिफिकेशन क्या है


गूगल क्रोम यूजेस को डिवाइस में पॉप के जरिए अलग-अलग वेबसाइट के आर्टिकल और उनकी अपडेट भेजता है। जब यूजर किसी वेबसाइट पर पहली बार जाता है तो वहां पर आपसे पूछा जाता है कि इस वेबसाइट की अधिसूचना प्राप्त करने की अनुमति मांगी जाती हैं।  

अगर आप उससे Yes या Agree कर देते हैं तो यह फीचर गूगल क्रोम में अनेबल हो जाता है, जिसके बाद जब भी कोई नई जानकारी वेबसाइट पर आती है तो गूगल क्रोम उसे पॉपअप नोटिफिकेशन के माध्यम से भेजता है। 


chrome में notifications कैसे block करें


computer/laptop और Android दोनों में यहाँ फीचर होता हैं अगर आपके यहाँ इनेबल हैं तो इसे disable या बंद करने के लिए आप नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें

Android Me Chrome Se Notification Band kaise karen 

  • सबसे पहले एंड्राइड मोबाइल से क्रोम खोलें
  • इसके बाद 3 dot menuतीन बिन्दू पर क्लिक करें और Setting पर क्लिक करें
  • अब सेटिंग के सेक्शन में Notification पर क्लिक करें
  • यहाँ आपको ये बटन चालू मिलेगा, इसे   बंद कर दें
  • ऐसा करते ही आपके मोबाइल पर आने वाले पॉपअप ब्लॉक हो जायेंगे। 

Computer/Desktop पर कैसे Disable/Close करें 

  • क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें और उपर कोने में3 dot menuतीन बिन्दू पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक मेनू बॉक्स खुलेगा, जिसमें आपको setting Setting पर क्लिक करना हैं
  • इसके बाद Privacy and security सेक्शन पर जाएँ और Site Setting पर क्लिक करें
  • Site Setting में आने के थोडा नीचे आये, यहाँ आपको notification Notification पर टैप करना हैं 
  • अब यहाँ आपको Default behavior के नीचे तीन आप्शन मिलेंगे

Sites can ask to send notifications

Use quieter messaging

select Don’t allow sites to send notifications

  • इसमें आपको तीसरे आप्शन पर क्लिक कर देना हैं सभी साईट के नोटिफिकेशन डीएक्टिवेट हो जायेंगे

Customized behaviors

अगर आपके लिए कुछ वेबसाइट काम की हैं तो इस सेक्शन में आप अपने हिसाब से अपनी इच्छा से जिस साईट पर इसे चालू रखना चाहते हैं उसे रख सकते और जिस पर बंद करना चाहते हैं उस पर बंद कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताई स्टेप को फोलो करें।

Not allowed to send 

यहाँ उस साईट को ऐड करें, जिस के नोटिफिकेशन को बंद या disable करना चाहते हैं।

  • साईट पर आने वाली अपडेट को बंद करने के लिए add  बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद बॉक्स में साईट का लिंक डालें और Add पर क्लिक करें
  • बधाई हो site के नोटिफिकेशन बंद हो चुके हैं 

Allowed to send 

यहाँ आप जिस साईट का अपडेट चालू रखना चाहते हैं, उस Add करके जोड़े सकते हैं  अगर ब्लॉक करना चाहते है तो साईट के सामने बने 3 dot menuपर क्लिक करें और Block पर क्लिक करें

Chrome पर Websites को कैसे deactivate करें how to Close websites on In Mobile


निष्कर्ष


आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा की Google Chrome ke Popup band kaise kare, Chrome से Update Disable, Deactivte karne ka Tarika

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी Google Chrome में आने वाले Notifications को कैसे Block करें  पोस्ट जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों से जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]>
https://technolakhera.in/chrome-me-notifications-kaise-block-karen/feed/ 0 5566
google meet के Video Call में पीछे का background कैसे change करें https://technolakhera.in/google-meet-me-background-kaise-change-karen/ https://technolakhera.in/google-meet-me-background-kaise-change-karen/#respond Fri, 01 Sep 2023 08:01:33 +0000 https://technolakhera.in/?p=5521 Read more]]> google meet background change कैसे करें

नमस्ते दोस्तो स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि google meet के Video Call में पीछे का background कैसे change करें।

यदि आप भी गूगल मीट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी कभी ना कभी बैकग्राउंड बदलने की जरूरत महसूस हुई लेकिन आपको उसकी जानकारी नहीं है तो चिंता नहीं करें आप सही जगह पर आये हैं।

गूगल मीट Video Call का अधिकतर इस्तेमाल अलग अलग कारण से करते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा ऑफिस की मीटिंग के लिए किया जाता हैं। इसके बाद एन्जॉय करने के लिए, दोस्तों या फॅमिली के लोग बातचीत करने के लिए करते हैं।

अगर कोई ऑफिस की मीटिंग की जा रही हैं तो इसमें कुछ लोग घर से या बाहर से मीटिंग अटेंड करते हैं तो ऐसे में पीछे से लोग फॅमिली के लोग या जिस जगह पर हैं वो जगह दिखाई देती हैं इसलिए कई लोग इसे छुपाना चाहते हैं ताकि पीछे का सीन दिखाई नहीं दें।

अगर आप का भी गूगल मीट का पीछे दिखाई देने वाली चीजे हटाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको बहुत ही आसान तरीके से बताएंगे Google Meet Me Background Change Kaise Karen


google meet में background कैसे change करें ?


अगर आपको एक विडियो में अपने पीछे एक अच्छा और सुंदर बैकग्राउंड लगाना पसंद हैं तो अपनी मन पसंद का सिम्पल या कलरफुल फोटो भी लगा सकते हैं इसके लिए बस हमारी बताई स्टेप को फोलो करें।

1. सबसे पहले अपने न्यू मीटिंग शुरू करें।

click 3 dot

2. इसके जब मीटिंग स्टार्ट हो जाएँ तो नीचे लाल बटन के पास 3 बिंदु 3 dot menu पर टैप करें।

3. अब एक बॉक्स खुलेगा, इसमें Apply Visual  Effect पर टैप करें।

selec background

4. अब यहाँ आपको अलग अलग बैकग्राउंड दिखाई देंगे, इसमें जो पसंद हैं उस पर क्लिक करें।

5. आपका New Background set हो जाएगा।

6. यदि आप अपना खुद का पसंदीदा बैकग्राउंड लगाना चाहते हैं तो costomकस्टम पर टैप करें।

7. इसके बाद Gallary से Wallpaper, photo या picture को सेलेक्ट करें।

8. इसमें आपको Filter और Bluer करने की सुविधा भी मिलती हैं जिससे इसे Remove कर सकते हैं।


  Android में Background कैसे बदलें


  • सबसे पहले Meet app Meet ऐप्लिकेशन खोलें इसके बाद कोई भी चालू करें।
  • जब मीटिंग चालू हो जाए तो आपकी photo में दिए इफ़ेक्ट पर टैप करें।
  • यहाँ आपको बैकग्राउंड धुंधला कर सकते हैं।
  • अगर आप अपनी पसंद की इमेज लगाना चाहते हैं प्लस जोड़ें पर टैप करें।
  • अब अपनी पसंद की फोटो अपलोड करें और अपनी पसंद के बैकग्राउंड पर टैप करें।
  • स्टाइल चुनने के लिए सबसे नीचे, Styleइसके बाद पर टैप करे।
  • कोई फ़िल्टर set करना चाहते हैं तो Filterइसके बाद पर टैप करें।

सलाह: अगर फ़िल्टर इंटरैक्टिव है, तो उसे चालू करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. Effect हटाने के लिए के लिए, ‘No Effect’ या पर टैप करें।


iPhone और iPad में कैसे बैकग्राउंड बदलें


दोस्तों अगर आप Apple iPhone और iPad का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें भी एंड्राइड मोबाइल की तरह एक जैसी प्रक्रिया का पालन करना हैं। बस आपके पास नीचे दिए आईफोन के संस्करण होने चाहिए।

  • iPhone 4 और उसके बाद वाले वर्शन
  • iPad 5th generation और उसके बाद वाले वर्शन
  • iOS 12 और उसके बाद वाले वर्शन

निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि Google me surrounding photo kaise badle, Meet के इस्तेमाल के दौरान पीछे की जगह कैसे हटायें या चेंज करे।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट google meet background change कैसे करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]>
https://technolakhera.in/google-meet-me-background-kaise-change-karen/feed/ 0 5521
android mobile Wi-fi QR Code को कैसे Scan करें ? https://technolakhera.in/wifi-qr-code-kaise-scan-kare/ https://technolakhera.in/wifi-qr-code-kaise-scan-kare/#respond Sat, 26 Aug 2023 06:28:26 +0000 https://technolakhera.in/?p=5493 Read more]]> Wifi QR Code Scan कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम बताएँगे की अपने फोन से android mobile Wifi QR Code को कैसे Scan करें ?

अगर आप भी अपने घर में वाईफाई नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो आप बार कोड की मदद से बिना पासवर्ड लगाएं वाई-फाई कनेक्ट कर सकते हैं साथ ही अगर पासवर्ड भूल जाते हैं तो पासवर्ड भी पता कर सकते हैं।

अपने अक्सर दुकान वाले को पेमेंट करते समय पेटीएम एप खोलकर बार कोड तो जरुर स्कैन किया होगा जो तुरंत ही पेमेंट ट्रांसफर करने की सुविधा देता है ठीक ऐसे ही वाई-फाई में होता है।

Wi-Fi के लिए भी मोबाइल में क्यूआर कोड की सहायता से इंटरनेट को कनेक्ट करने की सुविधा दी गई है, जिसकी मदद से आप इंटरनेट कनेक्ट करने के साथ पासवर्ड पता लगा सकते हैं।

अगर आपके मोबाइल Samsung, Realme, Mi, Oppo, Vivo में क्यूआर कोड का फीचर नहीं है तो इसे लाने का तरीका भी बताएंगे साथ ही वाई-फाई को स्कैन करने का तरीका भी बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Wifi QR Code Kaise Scan Kare


QR Code क्या हैं ? What इस qr Code


क्यू.आर.कोड की Full Form (Quick Response code) इसे आप किसी भी बाजार से लाये प्रोडक्ट पर देख सकते हैं। ये काले रंग का दिखाई देता और इसमें काले काले धब्बे से एक आकृति बनी होती हैं, जिसका आकर वर्गाकार होता हैं।

इस code में URL सेट किया होता हैं, जिसे स्कैन करें तो हमें मालूम चलेगा अन्यथा ये छुपा रहता है। जैसे ही हम उस कोड (code) को कैप्चर करते हैं तो ये website के URL पर redirect कर देती है, जिसके द्वारा पेमेंट होता हैं।


Wifi QR Code कैसे Scan करें


मोबाइल के वाईफाई में क्यू.आर.कोड का आप्शन सभी मोबाइल में नहीं होता हैं क्योंकि इसके लिए या तो phone लेटेस्ट वर्शन का होना चाहिए या Android Version Update किया हुआ होना चाहिए तब आपको ये विकल्प मिलता हैं।

अगर आपको नहीं पता हैं की अपना एंड्राइड मोबाइल कैसे अपडेट करे तो इस Android Version को कैसे Update करें (how to update my Android phone And Apps) पोस्ट को पूरा पढ़ें, इसमें आपको फोन को अपडेट करने की जानकारी दी हैं।

अगर आपके मोबाइल में ये आप्शन नहीं हैं या अपडेट करने के बाद भी नहीं आ रहा हैं तो बार कोड कैप्चर करने वाला एप प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।

इसके साथ आप अपने वाई-फाई  का बार कोड खुद भी तैयार कर सकते हैं। जिसका इस्तेमाल आप इन्टरनेट कनेक्ट करने या अपने वाई-फाई के पासवर्ड देखने के लिए कर सकते हैं।

आपको बार कोड बनाने की वेबसाइट और एंड्राइड मोबाइल में वाई-फाई  के क्यू.आर.कोड को कैप्चर कैसे करें दोनों के बारें में बताएँगे चलिए जानते हैं।

  • वाईफाई के क्यूआर कोड से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले उस फोन का हॉटस्पॉट ऑन करें, जिस मोबाइल से आप अपना वाईफाई कनेक्ट करना चाहते हैं।
  • इसके बाद हॉटस्पॉट की सेटिंग में जाएं और क्यूआर कोड विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको उस मोबाइल का वाईफाई ऑन करना होगा, जिसमें आप हॉटस्पॉट से कनेक्ट करना चाहते हैं।
  • अब सेटिंग में स्कैन क्यूआर कोड पर क्लिक करें और हॉटस्पॉट वाले फोन के QR कोड को स्कैन करें।
  • क्यू.आर.कोड स्काकैन होते हैं मोबाइल का इन्टरनेट कनेक्ट हो जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने फोन के इन्टरनेट को बार कोड की सहायता से जोड़े सकता हैं। अब हम जानेंगे की बिना पासवर्ड डालें अपने लिए वाई फाई के लिए बार कोड कैसे बनायें।

without iPhone के Apple Watch को Android से कैसे Connect करें


Wi-Fi के लिए QR Code कैसे scan करें


अगर आपके मोबाइल में क्यू.आर.कोड नहीं हैं तो आप खुद एक क्यू.आर.कोड Generate कर सकते हैं। इसके लिए हमारे द्वारा बताई गयी स्टेप को फॉलो करें।

  1. अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से QR code generate के लिए http://blog.qr4.nl//qr-code-wifi.aspx पर जाये।

wifi qr code generate karne wali website

  1. लिंक पर क्लिक करने पर इस वेबसाइट के पेज में आयेंगे तो यहाँ आपको SSID, PASSWORD NETWORK TYPE, QR CODE CAPTION, GENERATE WIFI QR CODE काआप्शन दिखाई देंगे।
  2. इसमें अपने वाई फाई की डिटेल इंटर करें और लास्ट में  Generate WiFi QR Code पर क्लिक करें।
  3. अब Download your Android WiFi QR Code पर टैप करके प्रिंट निकाल लेना हैं।

QR_CODE_WIFI_638286329565603518

  1. निकले गये प्रिंट की फोटो को कही पर भी चिपका दें।
  2. इसके बाद जब भी इन्टरनेट कनेक्ट करने की जरूत पड़े तो code को scan कर ले इससे आप इन्टरनेट को बहुत ही आसानी से use कर पायेंगे।

Mobile को TV से कैसे Connect करें (how to connect mobile to tv In Hindi)


निष्कर्ष


आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीखा bina password Wireless Fidelity connect kaise kare, android में qr Scanning कैसे करें और अपने लिए QR code kaise banaye

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट android mobile Wifi QR Code को कैसे Scan करें ?  जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]>
https://technolakhera.in/wifi-qr-code-kaise-scan-kare/feed/ 0 5493