Android Mobile – TechnoLakhera https://technolakhera.in Technoplogy,Social Media,Tech Sat, 16 Mar 2024 10:03:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 Whatsapp chat में मराठी भाषा में कैसे typing करें https://technolakhera.in/whatsapp-chat-me-marathi-me-type-kaise-kare/ https://technolakhera.in/whatsapp-chat-me-marathi-me-type-kaise-kare/#respond Sat, 16 Mar 2024 10:03:11 +0000 https://technolakhera.in/?p=7931 Read more]]> Whatsapp chat में मराठी भाषा में कैसे typing करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Whatsapp chat में मराठी भाषा में कैसे लिखे (how to type in marathi in whatsapp)

हम सभी व्हात्सप्प पर चैटिंग करते रहते हैं मगर सभी अपनी अपनी language में बात करना पसंद करते हैं। हालाँकि अधिकतर भाषा hinglish या हिंदी में होती हैं मगर कुछ लोग अपनी राज्य भाषा में लिखना चाहते हैं।

भारत में उर्दू, मराठी, तेलगु सभी भाषा को मान्यता प्राप्त हैं। ऐसे में ये सभी लैंग्वेज आपको एप में भी मिलता हैं। बस इसका इस्तेमाल किस तरह किया जाता हैं ये हमे पता नहीं होता हैं।

अगर आप भी अपने whatsapp me marathi bhasha kaise likhe जानना चाहते तो चिंता नहीं करें। यहाँ आपको बहुत आसान तरीके से whatsapp में marathi bhasha type karne ka tarika बताएँगे।


Whatsapp chat में मराठी भाषा में कैसे tping करें


दोस्तों आजकल के सभी मोबाइल में कीबोर्ड एप होता है मगर कुछ लोगो के मोबाइल में नहीं होता हैं ऐसे में उन्हें ये आप्शन नहीं मिलता हैं की वे अपनी भाषा में टाइप कर सकें। अगर आपके पास भी ये एप नहीं है या आप मराठी में लिख नहीं पा रहे हैं तो चिंता नहीं करें बस आप मेरी बताई गयी स्टेप को फॉलो करें। 

 
  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए और वह सर्च बॉक्स में टाइप करें Gboard और इसे इनस्टॉल करें या नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। 

Gobard App

  • प्ले स्टोर से एप इनस्टॉल करने के बाद इसे setup करें और फिर कीबोर्ड में Gboard को select करें। 
  • इसके बाद whatsapp एप्लीकेशन को खोलें और किसी भी चैट पर क्लिक करें। 
  • अब टाइप करने वाले आप्शन पर क्लिक करें, यहाँ setting पर क्लिक करें। 
  • अब सबसे उपर language और फिर Add Keyboard पर क्लिक करें। 
  • अब Marathi india को select करें और done करें। 
  • अब व्हात्सप्प में टाइप करने पर क्लिक करें।  जब कीबोर्ड खुल जाए तो space देने वाले बटन पर लॉन्ग प्रेस करें। 
  • यहाँ आपको Marathi को select कर लेना हैं, इसके बाद आप marathi में लिख सकते हैं। 


निष्कर्ष


तो दोस्त आज की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आसानी से पता चल गया होगा कि मी Whatsapp वर मराठी कीबोर्ड कसा वापरू शकतो?

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट  Whatsapp chat में मराठी भाषा में कैसे tping करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैंह अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत 

ये भी पढ़ें 

]]>
https://technolakhera.in/whatsapp-chat-me-marathi-me-type-kaise-kare/feed/ 0 7931
आपको Whatsapp पर किसने Block किया इसका कैसे पता करें https://technolakhera.in/apko-whatsapp-par-kisne-block-kiya-kaise-pata-kare/ https://technolakhera.in/apko-whatsapp-par-kisne-block-kiya-kaise-pata-kare/#respond Wed, 06 Mar 2024 04:47:03 +0000 https://technolakhera.in/?p=7909 Read more]]> आपको Whatsapp पर किसने Block किया इसका कैसे पता करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे  कि आपको Whatsapp पर किसने हमें Block किया इसका कैसे पता करें (how to)

दोस्तों व्हात्सप्प पर हम किसी ना किसी व्यक्ति को ब्लॉक करते रहते हैं, इसमें अधिकतर UNKONW  नंबर होते हैं जो नौकरी या किसी और कार्य के लिए मेसेज करते हैं। ऐसे में हम उन contact को ब्लॉक कर देते हैं ताकि वे दोबारा मेसेज नहीं कर पायें।

जिस भी कांटेक्ट को हम स्पैम करते है उन्हें setting में जाकर black list में देख सकते हैं कि हमने किन किन नंबर को ब्लैक लिस्ट किया हैं। मगर यदि कोई हमे ब्लॉक कर देता हैं तो फिर इसका पता कैसे लगायें ये सभी के लिए परेशानी बन जाती हैं।

अगर आपके पास काफी सारे कांटेक्ट हैं मगर उनमे से किसने आपको ब्लॉक किया है या नहीं पता लगा पा रहे हैं तो इसे पोस्ट में हम आपको बताएँगे की apko whatsapp par kisne block kiya kaise pata kare


Whatsapp पर किसने Block किया कैसे पता करें ?


दोस्तों सभी सोशल मीडिया नेटवर्क में ब्लॉकिंग का फीचर होता हैं मगर इनमे से किसी में भी हम ये पता नहीं लगा सकते हैं कि किसने हमे ब्लॉक किया हैं मगर कुछ आईडिया लगाकर हम इसे कन्फर्म कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं क्या वो तरीके हैं।

अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो इसका पता ऐसे लगाएँ

  • आपको जिसने भी ब्लॉक किया हैं वो आपको online नहीं दिखाई देगा साथ ही आपको उसका लास्ट सीन भी नहीं दिखाई देगा। 
  • आप उस कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल फोटो नहीं देख पायेंग साथ ही चेंज की हुई पिक्चर भी नहीं देख पायेंगे।  
  • जिस कॉन्टैक्ट ने आपको ब्लॉक किया है उसे मैसेज करने पर एक चेकमार्क आएगा लेकिन दूसरा चेकमार्क कभी नहीं दिखाई देगा।
  • आपको सिर्फ़ वाही मैसेजेस दिखेंगे जो आपको ब्लॉक किए जाने से पहले चैट में भेजे गए थे, लेकिन आप नए मैसेजेस सेंड नहीं कर पाएंगे। 
  • आप उसे विडियो कॉल और वौइस् कॉल भी नहीं कर पायेंगे।

अगर आपको किसी कॉन्टैक्ट के लिए ऊपर बताए गए सभी इंडिकेटर दिखते हैं, तो हो सकता है कि उस यूज़र ने आपको ब्लॉक कर दिया हो, व्हात्सप्प कुछ कारण की वजह से ऐसा रखा हैं ताकि ताकि जब आप किसी को ब्लॉक करें, तो उन्हें पता न चल सके. यही कारण है कि ब्लॉक करने पर पता नहीं चलता हैं।


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने बहुत ही आसान तरीके से जाना कि आपको Whatsapp पर किसने Block किया इसका कैसे पता करें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट आपको Whatsapp पर किसने Block किया इसका कैसे पता करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]> https://technolakhera.in/apko-whatsapp-par-kisne-block-kiya-kaise-pata-kare/feed/ 0 7909 खराब इन्टरनेट कनेक्शन होने पर Whatsapp में proxy setting कैसे Set करें https://technolakhera.in/whatsapp-me-proxy-setting-kaise-kare/ https://technolakhera.in/whatsapp-me-proxy-setting-kaise-kare/#respond Wed, 28 Feb 2024 07:02:17 +0000 https://technolakhera.in/?p=7890 Read more]]> Whatsapp proxy setting kaise kare

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Whatsapp के लिए Proxy कैसे लें – how to get proxy for whatsapp

वॉट्सऐप ने अपनी एप में नया प्रॉक्सी फीचर दिया, जिसमें इन्टरनेट की प्रोबलम होने पर भी आप यूजर से जुड़े रहेंगे  जिससे इंटरनेट कनेक्शन बंद होने पर भी मेसेज प्राप्त कर पायेंगे।

इस फीचर में एक खास बात ये है कि इस सुविधा से आपको सुरक्षित कनेक्शन वही मिलेगा वॉट्सऐप कम्पनी ने कहाँ है कि हम नहीं चाहते हैं की हमारे यूजर को इंटरनेट शटडाउन जैसी दिक्कत दिक्कतों का सामना करना पड़ें।

अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फोन अपडेट कर लेना हैं फिर एक proxy setting करनी होगी। अगर आपको सेटिंग नहीं पता हैं तो चिंता नहीं करें। इस पोस्ट में आपको whatsapp proxy setting Set karne ka tarika बताएँगे तो चलिए शुरू करते हैं।


Whatsapp में proxy setting कैसे करें


व्हात्सप्प ने  इस सुविधा को सभी यूजर के लिए रोलआउट कर दिया हैं और जैसा की मेने आपको बताया इस फीचर का उपयोग करने के लिए ऐप का लेटेस्ट वर्जन का होना बेहद जरुरी हैं।
इसलिए पहले प्ले स्टोर से अपडेट कर लें इसके बाद हमारे बताई स्टेप को फॉलो करें। तो चलिए आपको बताते हैं कि इसकी सेटिंग कैसे करनी हैं।
  • सबसे पहले व्हात्सप्प एप्लीकेशन को ओपन करें और3 dot menuतीन बिंदु पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Setting के विकल्प पर टैप करें।
  • अब यहाँ आपको Storage and Data पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको यहाँ Proxy का विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
  • अगली विंडो में Set-up Proxy पर क्लिक करें और proxy डालें फिर राईट के टिक पर क्लिक करें।
  • अगर डाली गयी प्रॉक्सी काम नहीं करें तो दूसरी प्रॉक्सी डालें।

दोस्तों इस स्टेप को पढने के बाद अपने आसानी से setting कर ली होगी। ये आपके लिए बेहतर विकल्प हैं अगर आप कनेक्शन बंद होने की परेशानी को अधिक झेलते हैं।


WhatsApp proxy server कैसे बनायें ?


आपके मन में ये सवाल होगा की प्रॉक्सी कहाँ से लायें तो ये बहुत आसान हैं। इन्टरनेट पर आपको व्हात्सप्प के लिए आसानी से प्रॉक्सी मिल जायेगी, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

व्हात्सप्प का सर्वर बनाने के लिए port 80, 443 या 5222 और एक डोमेन नाम के साथ सर्वर सेट कर सकते हैं। यहाँ एड्रेस आईपी को पॉइंट करेगा ज्यादा डिटेल के लिए आप Github पर जा सकते हैं।


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमें आपको बताया की whatsapp proxy kaise le इसकी setting कैसे करनी हैं और प्रॉक्सी कहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट खराब इन्टरनेट कनेक्शन के लिए Whatsapp में proxy setting कैसे प्राप्त करें जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत
ये भी पढ़ें 
]]>
https://technolakhera.in/whatsapp-me-proxy-setting-kaise-kare/feed/ 0 7890
whatsapp से किसी भी Group कैसे हटायें – Whatsapp Group Se Exit Kaise kare https://technolakhera.in/whatsapp-group-se-exit-kaise-kare/ https://technolakhera.in/whatsapp-group-se-exit-kaise-kare/#respond Tue, 27 Feb 2024 10:53:19 +0000 https://technolakhera.in/?p=7883 Read more]]> whatsapp से किसी भी Group कैसे हटायें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर और आज की इस पोस्ट में हम आपको  बताएँगे कि आप whatsapp से किसी भी Group कैसे हटायें – Group Se Exit Kaise kare

Whatsapp group delete या remove करने के काई करण होते हैं मगर इसमें जो सबसे बड़ा कारण हैं वो ये की कई लोग ग्रुप में गलत व्यवहार करते हैं या फिर एक से ज्यादा ग्रुप बन बना लेते हैं या फिर समूह बेकार या उनुपयोगी हो जाते हैं।

अगर आपके साथ ही यही दिक्कत हैं तो आप समूह बनाने के बाद उसे permanently delete या remove कर सकते हैं अगर आप किसी दूसरे के समूह में add किये हुए हैं तो उससे बहार कैसे निकले ये हम आपको बताएँगे।

अगर आपको नहीं पता हैं की ग्रुप को डिलीट या रिमूव कैसे करें तो इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आसानी से पता चल जाएगा की whatsapp group delete kaise kare तो चलिए शुरू करते हैं।


  whatsapp group delete kaise kare


अगर आप व्हात्सप्प समूह delete कर रहे हैं तो आप ये सुनिश्चित करें कि जिस भी ग्रुप को हटा रहे हैं तो ये देख लें कि उसमें आपकी कोई जरुरी जानकारी तो नहीं हैं अगर आप कन्फर्म हैं तो बस नीचे बताई स्टेप को फोलो करें।

  • सबसे पहले एंड्राइड फोन में व्हात्सप्प एप्लीकेशन को खोलें।
  • इसके बाद उस ग्रुप में चैट बॉक्स में जाएँ, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
  • ग्रुप में आने के बाद उपर ग्रुप आइकॉन या नाम पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पेज को स्क्रॉल करें, यहाँ आपको Exit बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब एक बॉक्स ओपन होगा, इसमें आपको फिर से Exit पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको Delete का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब Delete Group पर क्लिक करें, आपका ग्रुप remove हो जाएगा।

दोस्तों अगर आप किसी ग्रुप से जुड़े हुए हैं तो ठीक इस तरह से आप ग्रुप से बहार आ सकते हैं।


निष्कर्ष


तो दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की व्हात्सप्प ग्रुप से बहार कैसे निकलें, कैसे रिमूव करें या कैसे डिलीट करें। अगर आपको इसमें कोई प्रोबलम आये तो हमे कमेंट जरुर करें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट whatsapp से किसी भी Group कैसे हटायें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]>
https://technolakhera.in/whatsapp-group-se-exit-kaise-kare/feed/ 0 7883
रात के समय Android Whatsapp में Dark Mode कैसे चालू करें https://technolakhera.in/whatsapp-me-dark-mode-kaise-chalu-kare/ https://technolakhera.in/whatsapp-me-dark-mode-kaise-chalu-kare/#respond Sat, 24 Feb 2024 06:51:36 +0000 https://technolakhera.in/?p=7866 Read more]]> Android Whatsapp में Dark Mode कैसे Enable करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर और आज इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि Android Whatsapp में Dark Mode कैसे Enable करें – Dark Mode Kaise chalu kare

व्हात्सप्प के डार्क मोड फीचर होता हैं, जिससे chat box का background बदल जाता हैं क्योंकि कई लोगो को अलग अलग कलर का बैकग्राउंड लगाना पसंद होता हैं ऐसे में वे इसे बदलने की सोचते रहते हैं।

व्हात्सप्प में  डिफ़ॉल्ट बैकग्राउंड का ब्राइटनेस आँखों में चुभता हैं जो रात के समय अधिक होता हैं लेकिन डार्क मोड से लाइट का ब्राइटनेस बेहद कम हो जाता हैं जिससे चैट करने या स्क्रीन देखने में परेशानी नहीं होती हैं और चैट भी आसानी से कर सकते हैं।

अगर आप भी अपने व्हात्सप्प में डार्क मोड चालू करना चाहते हैं तो ये बहुत आसान हैं अगर आपको इस बारें में जानकारी नहीं है तो चिंता नहीं करें इस पोस्ट में बहुत ही आसन स्टेप में बताएँगे की  Whatsapp me Dark Mode chalu Enable kare


Android Whatsapp में Dark Mode कैसे Enable करें


दोस्तों डार्क मोड शरू करने के लिए आपका व्हात्सप्प अपडेट कर लें इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से अपने व्हात्सप्प एप्लीकेशन को अपडेट करें, इसके बाद निचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

व्हाट्सएप खोलें:- सबसे पहले अपना व्हाट्सएप एप्लीकेशन को खोलें।

थ्री डॉट पर क्लिक करें:- अब राईट साइड में सर्च बार के पास दिए 3 dot menu तीन बिंदु पर क्लिक करें।

सेटिंग खोलें:- इसके बाद setting Setting के आप्शन पर क्लिक करें।

चैट:- अब यहाँ आपको chat के सेक्शन पर क्लिक कर देना हैं।

थीम:- अब यहाँ आपको सबसे उपर Theme पर क्लिक कर देना हैं।

थीम का चुनाव करें:- यहाँ आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें आपको Dark पर क्लिक करना हैं और फिर ok कर देना हैं।

ऐसा करते हैं आपका व्हात्सप्प की स्क्रीन ब्लैक Dark Night Mode में हो जायेगी, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।


 Web Whatsapp Me Dark Mode कैसे चालू करें


दोस्तों अगर आप कंप्यूटर में वेब व्हात्सप्प का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी आप इस मोड़ इनेबल कर सकते हैं, इसमें भी उसी स्टेप को फॉलो करना हैं।

मगर इसमें आपको एक color नहीं बल्कि कई अलग अलग कलर की सुविधा मिलती हैं सबसे पहले आपको तीन बिंदु  पर क्लिक करना हैं फिर सेटिंग में जाना हैं और उसके बाद Chat Wallpaper पर क्लिक कर देना हैं।

यहाँ आपको अलग अलग कलर देखने को मिलेंगे जो color आपको पसंद हैं उस पर क्लिक कर दीजिये dark mode उसी color में सेट हो जाएगा।


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमें एंड्राइड मोबाइल फोन में whatsapp app और chrome में web whatsapp की theme को Dark mode activate करने का तरीका सीखा।

उमीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Android Whatsapp में Dark Mode कैसे Enable करें – Dark Mode Kaise chalu kare जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]> https://technolakhera.in/whatsapp-me-dark-mode-kaise-chalu-kare/feed/ 0 7866 alexa echo dot की setting को reset/format या fectory Restore कैसे करें https://technolakhera.in/alexa-echo-dot-reset-kaise-kare/ https://technolakhera.in/alexa-echo-dot-reset-kaise-kare/#respond Tue, 06 Feb 2024 07:46:39 +0000 https://technolakhera.in/?p=7821 Read more]]> alexa-echo-dot-reset-कैसे-करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर और आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की alexa echo dot की setting को reset/format या fectory Restore कैसे करें

एलेक्सा अमेजन इको में स्मार्ट स्पीकर या अन्य किसी कार्य में कोई समस्या आ रही हैं तो आप इसे रिसेट करके ठीक कर सकते हैं एलेक्सा में डिवाइस को रीसेट करना बेहद सरल है हांलाकि  रीसेट करने का तरीका मॉडल के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।

प्रथम जनरेशन वाले एलेक्सा अमेजन में एक बटन दिए गये थे, मगर अब  नई जनरेशन वाले डिवाइस में आपको चार बटन मिलते हैं, जिससे आप अलेक्सा की setting रीसेट कर सकते हैं। 

पहले कभी आपने alexa echo dot format नहीं किया हैं तो चिंता नहीं करें यहाँ हम आपको स्टेप स्टेप पूरी जानकारी देंगे की कैसे क्या करना हैं तो चलिए बिना समय गंवाएं शुरू करते हैं और जानते हैं alexa echo dot reset kaise kare


alexa echo dot setting को reset कैसे करें


यहाँ हमने आपको अलेक्सा को reprogram, फॉर्मेट या रिस्टोर करने के अलग अलग तरीके बताएं हैं आपके जिस मॉडल का डिवाइस हैं उसे यहाँ बताई गयी सेटिंग को मेल करवाए इसके बाद उसका पालन करें तो चलिए अब नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें

अपने डिवाइस को रीसेट करने के लिए नीचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करें

  1. एक्शन बटन को 20 सेकंड तक दबाकर रखें।
  2. लाइट रिंग के बंद होने और दोबारा चालू नहीं होती हैं तब आपको रुकना हैं।
  3. जब आपके डिवाइस में आपको सेटअप मोड दिखाई दे तो समझ लीजिये की आपका डिवाइस format हो चूका हैं
  4. इसे फिर से सेटअप करने के लिए आपको इको डॉट सेट अप  के विकल्प पर जाना हैं।

 अलेक्सा इको को वॉल्यूम बटन से फ़ैक्टरी सेटिंग्स पर रीसेट करने के लिए नीचे बताई स्टेप को फॉलो करें 

  1. वॉल्यूम डाउन और माइक्रोफोन ऑफ बटन को एक साथ 20 सेकंड तक दबाकर रखें ।
  2. इसके बाद जब लाइट रिंग के बंद होने और दोबारा चालू  तक रुकें ।
  3. जब आपका डिवाइस रिसेट हो जाएगा तो चालू होने पर सेटअप दिखाई देगा
  4. इसका मतलब आपका डिवाइस रिसेट हो गया हैं अब इसे फिर से पहले की तरह सेटअप करें।
नोट: अगर आप डिवाइस को रिसेट करते हैं तो आपकी सभी जानकारी डाटा और डाटा स्मार्ट होम कनेक्शन से डिलीट हो जायेगी।

निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की अलेक्सा इको की दूसरी, तीसरी, चौथी या पांचवीं जनरेशन के डिवाइस को आसानी से कैसे फॉर्मेट करें

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट alexa echo dot की setting को reset/format या fectory Restore कैसे करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]>
https://technolakhera.in/alexa-echo-dot-reset-kaise-kare/feed/ 0 7821
Android Phone से Professonal Resume कैसे बनाये – Resume kaise banaye https://technolakhera.in/phone-se-resume-kaise-banaye/ https://technolakhera.in/phone-se-resume-kaise-banaye/#respond Wed, 31 Jan 2024 06:55:42 +0000 https://technolakhera.in/?p=7813 Read more]]> mobile-se-Resume-kaise-banaye

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर और आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि अपने Android Phone से Professonal Resume कैसे बनाये – (CV) Resume kaise banaye

आज के समय में ये बात किसी को बताने की जरूरत नहीं हैं की job के लिए Interview देने के लिए सबसे पहले CV bio data कितना हैं, इसके बिना आपको जॉब नहीं मिलेगी चाहे आपके पास कितना भी अनुभव क्यों ना हो, क्योंकि आपकी रिज्यूमे से आपकी गंभीरता और तैयारी का अंदाजा लगाया जाता हैं।

नौकरी के लिए एक अच्छा बायो डाटा होना बहुत जरुरी, जिसमे जरूरत की वो सभी जानकारी होनी चाहिए जो कंपनी को पसंद आये। जिससे वह आपको आसानी से जॉब देने के लिए तैयार हो जाएँ।

अगर आप पहली बार रिज्यूमे बना रहे तो आपको पता नहीं होगा की अपने लिए Resume Create kaise kare तो इसके लिए आपको चिंता नहीं करने की जरुर नहीं हैं। यहाँ हम आपको बहुत ही आसानी से bio data बनाने का तरीका बताएँगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Android Phone से Professonal Resume कैसे बनाये। 


Phone से Resume (CV) कैसे बनाये 


दोस्तों रिज्यूमे बनाने के लिए वैसे तो कई तरीके है मगर उसमें क्या क्या डिटेल  होनी चाहिए ये पता नहीं होता हैं वैसे ms word में भी हम एक अच्छा बायो डाटा बना सकते हैं मगर सभी डिटेल खुद से डालनी होती हैं।

यहाँ हम आपको एप की मदद से बायो डाटा बनाने का तरीका बताएँगे जिसमें सब कुछ पहले से आपको मिलेगा। बस आपको डिटेल डालनी होगी तो चलिए शुरू करते हैं।

सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएँ Resume Builder App CV Maker नाम सर्च करके इसे इनस्टॉल करें या नीचे दिए लिंक से इस download करें।

 resume maker App 

इसके बाद इसे एप को ओपन करें यहाँ आपको कुछ आप्शन मिलेगे इसमें आपको Create पर क्लिक कर देना हैं इसका बाद आप Resume सेक्शन जा जायेंगे।

resume maker app

  • Personal Details :- इसआप्शन पर क्लिक करें, इसमें आपको आप नाम, अपना पता, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें, इसके बाद अपना फोटो लगायें और फिर Save पर टैप करें।
  • Education:- इस सेक्शन में आपको Add पर क्लिक करना हैं और अपने सभी जानकारियाँ भरनी और फिर Save पर क्लिक करें.
  • Experience:- इस सेक्शन में आपको कितने साल का अनुभव है वो भरें और Save पर क्लिक करें.
  • Skills:- यहाँ आप अपने अनुसार लेवल सेलेक्ट करें और अपनी Skills लिखे, इसके बाद Save करें.
  • Objective:- यहाँ आपको Company के लिए एक ऑब्जेक्टिव लिखें और Save करें
  • Reference:- इस जॉब के बारें में आपको किसने बताया हैं उसका नाम और बाकि जो डिटेल दी गयी हैं सभी भरें।
  • Projects इसमें प्रोजेक्ट की जानकारी दें और Save करें.।
इसके बाद बाकि की जानकारी भरें और View CV पर क्लिक करें, इसके बाद अपना पसंदीदा टेम्पलेट को चुने और download पर क्लिक करें।
बधाई हो आपका Professional Resume, CV बनकर तैयार हो गया हैं।  इसे आप अपनी जॉब हिसाब से कही भी ले जा सकते हैं। आप शेयर विकल्प चुनकर व्हात्सप्प या ईमेल भी सेंड कर सकते हैं।


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि बिना कंप्यूटर और लैपटॉप के अपने  एंड्राइड मोबाइल फोन से अपने लिए free में एक प्रोफेस्सोनल रिज्यूमे कैसे बनाये।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Android Phone से Professonal Resume कैसे बनाये – Resume kaise banaye जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इस अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

ये भी पढ़ें 

]]>
https://technolakhera.in/phone-se-resume-kaise-banaye/feed/ 0 7813
हम्म का क्या मतलब होता हैं- hmm ka kya matlab hota hain https://technolakhera.in/hmm-full-form-hindi/ https://technolakhera.in/hmm-full-form-hindi/#respond Mon, 29 Jan 2024 05:43:38 +0000 https://technolakhera.in/?p=7809 Read more]]> हम्म का क्या मतलब होता हैं- hmm ka kya matlab hota hain

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि hmm का क्या मतलब होता हैं- hmm ka kya matlab hota hain, hmm-full-form-hindi

आप जब सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Twitter, Whatsapp पर चैटिंग करते हैं तो आपने हम्म यानि hmm शब्द का इस्तेमाल जरुर किया होगा।  अगर आपने नहीं किया होगा तो जिससे आप चैटिंग कर रहे हैं वो व्यक्ति  इस शब्द रिप्लाई जरुर देता होगा।

जब बार बार ये शब्द हमारे सामने आता हैं तो यही सोचते हैं कि Hmm” का मतलब क्या हैं, इसे हिंदी में क्या कहते हैं और ये कहाँ से आया हैं।  इस शब्द का मतलब मालूम नहीं हो मगर इसका इस्तेमाल सभी लोग करते हैं।

वैसे तो सोशल मीडिया पर किसी भी बड़े शब्द को हम छोटे रूप लिखते रहते हैं ताकि जल्दी से लिख सकें। इसलिए हर बार किसी ना किसी नए शब्द का ट्रेंड आता रहता हैं ठीक इस तरह Hmm” शब्द ट्रेंड चल रहा हैं।

आज की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आसानी से पता चल जाएगा कि हम्म (Hmm) का मतलब क्या होता हैहम्म का फुल फॉर्म, Hmm Ka Reply कैसे देना के बारे में बताने जा रहे।


हम्म (Hmm) का मतलब क्या होता है


हिंदी की वर्णमाला में हम्म (Hmm) शब्द को अर्थ नहीं हैं क्योंकि ये मानव निर्मित हैं।  इस शब्द का इस्तेमाल जहाँ तक मै जनता हूँ 10 सालों से भी ज्यादा समय से हो रहा हैं और अब तो इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा हैं।
Hmm का अर्थ बातचीत में अलग अलग तरह से होता है।  यह चैट पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की बात कर रहे हैं मगर कुल मिलकर hmm का अर्थ हाँ होता हैं यानि आप अपनी सहमति दे रहें है।

WhatsApp) अगर whatsapp की बात की जाएँ तो इसमें इस शब्द का बहुत अधिक इस्तेमाल लोग करते हैं।  यदि सामने वाला व्यक्ति आपसे कुछ पूछता हैं या किसी भी तरह का सवाल करता हैं अगर उसमें हाँ का इस्तेमाल होता हैं तो इसके लिए “Hmm” का इस्तेमाल “हाँ” के रूप में होता है।


Hmm Ka Reply कैसे दें


अब सवाल ये हैं कि बातचीत के दौरान यदि कोई आपकी बात का जवाब Hmm में दें तो आपको उसका जवाब क्या देना है जैसा की आपको बताया गया हैं की इस शब्द का अर्थ हाँ ही होता हैं मगर ये बातचीत के विषय पर भी निर्भर करता हैं।

अगर आपको Hmm का Reply देना हैं तो पहले आपको ये देखना हैं की अगर कोई आश्चर्यचकित (Surprised) करने वाली यानि  हैरान करने वाली बात हैं तो आपको hmm का इस्तेमाल नहीं करना हैं बल्कि emoji का इस्तेमाल करना हैं

आप चाहे तो साधरण बातचीत में हैरानी वाली बात को किस तरह से बोलते हैं उस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर साधारण तरीके से पूछा हैं तो जिसका जवाब हाँ में दिया जा सकता हैं उसका जवाब Hmm में देना हैं इसके बाद आप अपनी बात का समाप्त कर दूसरा विषय पकड सकते हैं।


Hmm full form क्या होता हैं ?


Hmm एक मानव निर्मित शब्द हैं जो फैसन की तरह ट्रेंड में आता हैं।  ऐसे में इस शब्द का कोई मतलब नहीं हैं और इसी वजह से इसका कोई Full Form नहीं होता है।  मगर Hmm के कुछ जरूरी Full Form हैं  जिनके नाम नीचे बताये गए  है:-

  • Hug Me More
  • Hail Mary Mallon
  • Hatch Mott MacDonald
  • Houston Maharashtra Mandal
  • HART Multiplexer Master
  • Human Mechanic Method
  • Help Move Mountains
  • Heroes of Might and Magic
  • Healy Malhotra Mo
  • Halvorson Model Management
  • Helical Mesoporous Materials
  • Hidden Markov Model
  • Helicopter Marine Medium
  • Heavy meromyosin
  • Hot Man Meat
  • Highend Model Master
  • Marine Medium Helicopter Squadron
  • Hardware Maintenance Manual

निष्कर्ष


दोस्तों इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आसनी से पता चल गया होगा की hmm का मतलब क्या होता हैं, इसका रिप्लाई यानि जवाब क्या देते हैं और इसका इसका इस्तेमाल कब करते हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट hmm का क्या मतलब होता हैं- hmm ka kya matlab hota hain जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इस अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

]]>
https://technolakhera.in/hmm-full-form-hindi/feed/ 0 7809
गूगल मेरा नाम क्या है? Google mera naam kya hain https://technolakhera.in/google-mera-naam-kya-hain/ https://technolakhera.in/google-mera-naam-kya-hain/#respond Mon, 29 Jan 2024 04:51:01 +0000 https://technolakhera.in/?p=7806 Read more]]> गूगल मेरा नाम क्या है Google mera naam kya hain

नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे ब्लॉग टेक्नो लखेरा में आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि गूगल मेरा नाम क्या है? Google mera naam kya hain (Google what is my name?)

अगर आप भी गूगल सर्च इंजन से अपना नाम पूछना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें आपको गूगल से अपना नाम कैसे पूछे की  स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देंगे ताकि आपको इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आयें।

अगर आप ऐसा सोचते है कि भला गूगल आपका नेम कैसे बता सकता हैं तो आपको जानकारी के लिए बता दें  कि गूगल को इस बारें में सब कुछ पता हैं आप अपने फोन में जो भी प्रतिक्रिया करते हैं सभी की जानकारी गूगल के पास होती हैं  ऐसे में ये पता लगाना की आपका नाम क्या हैं कोई बड़ी बात नहीं हैं।

अपने गूगल असिस्टेंट का नाम जरुर सुना होगा ये सभी मोबाइल में उपस्थित होता हैं, इसे इसे चालू कैसे करें इसकी पोस्ट आपको हमारे ब्लॉग पर मिल जायेगी।


गूगल आपका नाम कैसे बताता हैं ?


आपके मोबाइल में प्ले स्टोर या जीमेल आईडी जरुरी लॉग इन होगी इससे जब अपने बनाया था, तब अपने इसमें अपना नाम जन्म दिनांक, मोबाइल नंबर आदि पर्सनल जानकारी डाली थी वो सभी गूगल के पास होती हैं। जब आपको इसकी जरूरत पड़ती हैं तब पूछने पर आपको बताता हैं।
अब आपको पता चल गया होगा की आपके द्वारा बनाये गये अकाउंट को पढ़कर ही गूगल मेरा नाम क्या है बोलने पर आपका नाम बड़ी आसानी से बता देता हैं।

Google से अपना पता करने के लिए क्या करे


दोस्तों किसी भी जानकारी को सर्च करने के लिए हम गूगल असिस्टेंट की मदद लेते हैं तो नाम भी ये ही बताएगा क्योंकि वौइस् असिस्टेंट हमारी वौइस् का पालन करंता हैं, जिसकी सहायता से हम मोबाइल में किसी भी आप्शन को खोल सकते हैं।

अब आपको ये तो पता चल गया होगा की वोइस असिस्टेंट ही आपको नाम बताएगा मगर इसके लिए वौइस् असिस्टेंट सेटअप करना जरुरी है तब ही आप नाम पूछ सकते हैं। अगर सेटअप नहीं तो हमारी बताई गये स्टेप को फोलो करके वौइस् असिस्टेंट को सेटअप करें।


गूगल असिस्टेंट क्या है?


गूगल असिस्टेंट (Google Assistant), गूगल का प्रोडक्ट है जो असिस्टेंट बनकर हमारी वौइस् कमांड पर कार्य करता हैं सेटिंग में जाने या एप्लीकेशन को खोलने के लिए आपको बस Voice या Text कमांड देना है, जिसके बाद Google Assistant फोन की सेटिंग या एप को ओपन कर देगा।


गूगल असिस्टेंट सेटअप कैसे करे?


Google Assistant को सेटअप नीचे बताये विकल्प का पालन करके आप आप गूगल असिस्टेंट को चालू कर सकते है:

  • ये आजकल सभी फोन में में मिलता हैं अगर नहीं हो तो प्ले स्टोर/ एप्पल स्टोर से इसे इनस्टॉल करें।
  • उसके बाद अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, “Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो” बोलें।
  • “सेटिंग” में जाकर, General– पसंदीदा इनपुट पर टैप करें।
  • अब अपना पसंदीदा इनपुट चुनें।

अब अपना सवाल पूछने  या निर्देश देने के लिए पर क्लिक करें और फिर बोलेन या कीबोर्ड पर टाइप करें, इसके बाद आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट जाएगा। अब आप मोबाइल के होम बटन को होल्ड करके या Hey Google बोलकर असिस्टेंट से कुछ भी पूछ सकते हैं।


निष्कर्ष


दोस्तों आज की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आसानी से पता चल गया होगा कि google se apna naam kaise puche, गूगल से अपना नाम कैसे जाने, और वौइस् असिस्टेंट को चालू कैसे करें।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट गूगल मेरा नाम क्या है? Google mera naam kya hain जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

]]>
https://technolakhera.in/google-mera-naam-kya-hain/feed/ 0 7806
Android Mobile से किसी भी Video को Cut या Crop कैसे करें https://technolakhera.in/mobile-se-video-crop-kaise-kare/ https://technolakhera.in/mobile-se-video-crop-kaise-kare/#respond Sun, 21 Jan 2024 07:36:24 +0000 https://technolakhera.in/?p=7786 Read more]]> Video को Cut या Crop कैसे करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे की अपने Smart  Android Mobile से किसी भी Video को Cut या Crop कैसे करें।

दोस्तों वीडियो को क्रॉप करने की कई कारण हो सकते हैं लेकिन कई विडियो में हम बिना काम आने वाली स्क्रीन को हटाने में करते रहते है।

इस पोस्ट में मैं आपको एक एप्लीकेशन बताऊंगा, जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसान तरीके से किसी भी वीडियो की स्क्रीन का हिस्सा छोटा कर सकते हैं। इसमें आपको दो फायदे हैं। एक वीडियो भी क्रॉप कर सकते हैं और दूसरा अपने लिए वीडियो की शानदार एडिटिंग भी कर सकते हैं।

वैसे तो इंटरनेट पर आपको काफी सारे वीडियो कट करने की एप्लीकेशन मिल जाएंगे लेकिन यहां पर मैं आपको दो  एप्लीकेशन बताऊंगा ताकि यह सोचने में परेशान ना हो कि वीडियो कट करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करूं।

अगर आपको नहीं पता है की वीडियो को क्रॉप कैसे करते हैं तो इस वीडियो को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा तो चलिए बिना समय गैवेसिव करते हैं और जानते हैं Video Crop kaise kare 


Video को Cut या Crop कैसे करें ?


दोस्तों सबसे पहले नीचे दिए लिंक पर जाकर आप प्ले स्टोर एप को डाउनलोड करें। इसके बाद इसे इनस्टॉल करें फिर नीचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करें।

Kinemaster 

  • सबसे पहले किनेमस्टर एप को ओपन करें और + पर क्लिक करें और जिस तरह की विडियो की स्क्रीन है उस तरह की सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद background पर क्लिक करके अपनी इच्छा का कोई से भी कलर के बैकग्राउंड पर क्लिक करें।
  • अब इस बैकग्राउंड को खिंच कर उतना लम्बा कर ले जितना आपका विडियो हैं।
  • इसके बाद Layer पर क्लिक करें फिर Media पर क्लिक करें और जिस विडियो को कट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
  • अब उस विडियो पर क्लिक करेंगे तो साइड में कुछ आप्शन आयेंगे इसमें सबसे निचे क्रॉप पर क्लिक करें।
  • अब विडियो के साइड में दिए गये आप्शन के कोनों पकड़कर सेट करें।
  • इसके बाद उपर कोने में तीर के निशान पर क्लिक करें और Export पर क्लिक करें आपका क्रॉप किया हुआ विडियो सेव हो जाएगा।

मोबाइल से Video Crop कैसे करे ?


आज के समय में कंप्यूटर से भी अच्छी विडियो editing मोबाइल में कर सकते हैं तो यहाँ हम आपको मोबाइल से विडियो को कटना बताएँगे बस आप नीचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करें ।

  • अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से power director App को डाउनलोड करे।
  • इस एप्प को मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, इसके बाद टर्म और कंडीशन में Agree & Continue पर क्लिक करे।
  • इसके power director app की परमिशन को allow करे दीजिये।
  • अब New Project पर क्लिक करें और फिर aspect Ratio सेलेक्ट करें आपका विडियो भी जिस भी साइज का
  • उसके हिसाब से Ratio सेकेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद आपको वीडियो और इमेज के 2 ऑप्शन दिखेगे इसमें Video Icon पर क्लिक करे और अपने गैलरी से जिस Video Crop करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।
  • अब बाद वीडियो एडिटर में दिखने लगेगा,  अब विडियो पर क्लिक करें और नीचे दिए पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद एडिटर में कई सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे जिसमें आपको crop वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिस तरह आप फिंगर से फ़ोटो को क्रॉप करते है, उसी तरह वीडियो को भी कर सकते है, और उसे प्ले करके भी देख सकते है।
  • क्रॉप सेलेक्ट करने के बाद उपर कोने में बने तीर के आइकॉन पर क्लिक करें  और फिर  Produce पर क्लिक करदे है।

Video Crop करने वाले Best Application



Online video की screen क्रॉप करने वाली website


  • adobe Free Video Cropper
  • https://online-video-cutter.com/crop-video
  • https://clideo.com/crop-video

निष्कर्ष


दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने बहुत ही आसान तरीके से जाना की किसी विडियो को काटने का तरीका क्या   हैं साथ ही क्रॉप करने वाले एप्लीकेशन कौन कौन से हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी पोस्ट Android Mobile से किसी भी Video को Cut या Crop कैसे करें जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें तो मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिन्द जय भारत

ये भी पढ़ें 

]]>
https://technolakhera.in/mobile-se-video-crop-kaise-kare/feed/ 0 7786